Aadhaar Card Update : 2023
Aadhaar Card Address Change Kaise Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है कि आधार कार्ड अन्य डॉक्यूमेंट की तुलना में बहुत आवश्यक माना गया है ! वर्तमान समय में अधिकांशतः डॉक्यूमेंट आधार कार्ड के होने पर ही बनाये जाते हैं ! इसलिए हर एक भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना बहुत आवश्यक है !
आजकल किसी भी योजना का लाभ लेने में सबसे पहले आधार कार्ड की मांग की जाती है ! आधार कार्ड विशिस्ट पहचान वाला प्रमाण पत्र है ! इसे UIDAI (Unique Identification Authority of India ) द्वारा जारी किया जाता है ! इसका उपयोग न केवल योजनाओं का लाभ लेने बल्कि कई निजी जगहों पर पहचान के रूप में भी प्रयोग किया जाता है !
यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Update बिल्कुल फ्री में ,अब खुद से कर सकेंगे अपडेट
हाल ही में UIDAI ने एक Aadhaar Scanner App लांच किया है ! इससे आधार पर लगे QR Codeको स्कैन करने पर आधार रजिस्टर्ड डिटेल्स शो करने लगती है ! इस स्कैनर एप से आधार कार्ड के फर्जी होने को भी सत्यापित किया जा सकता है ! इस एप को सभी आधार कार्ड धारक रख सकते हैं ! तथा इसकी सबसे खाश बात यह है कि इस एप को ऑफलाइन भी प्रयोग किया जा सकता है !
आधार अपडेट करने के फायदे
अगर आपको किसी भी योजना का लाभ लेना है ! तो आपके आधार कार्ड पर दर्ज डिटेल्स जैसे नाम , पता , लिंग, जन्मतिथि आदि बिल्कुल सही होना चाहिए ! यदि इनमें से कोई भी डिटेल्स गलत पायी जाती है ! तो आपको योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा ! यानि अब आपको आधार कार्ड को अपडेट करा लेना चाहिए ! आधार अपडेट करने के कुछ इस प्रकार से फायदें हैं !
- यदि आप एक जगह से दूसरे जगह पर शिफ्ट होते हैं ! तब आपको आधार अपडेट करने का फायदा मिल जाता है !
- आधार अपडेट होने से सभी योजनाओं का लाभ बराबर मिलता रहता है !
- आधार अपडेट में हो रही त्रुटियाँ भी सही हो जाती हैं !
- आधार अपडेट होने से बदलने योग्य पुरानी स्थति बदल कर नयी स्थिति अपडेट हो जाती है !
यह भी पढ़ें : इस तरह करें Aadhaar Card अपडेट ,आधार अपडेट करना बहुत जरुरी
आधार अपडेट कराना जरुरी क्यों है ?
जानकारी हेतु सभी आधार कार्ड धारकों को पता होना चाहिए ! कि आधार कार्ड में नाम को दो बार , जन्मतिथि को एक बार , लिंग को एक बार तथा पता को आवश्यकता अनुसार बदला जा सकता है !
- आधार कार्ड को समय समय पर अपडेट कराना बहुत जरुरी होता है !
- अपडेट होने पर सभी योजनाओं का लाभ बराबर मिलता रहता है !
- आधार अपडेट होने पर आधार में हुई त्रुटियाँ सही हो जाती हैं !
- आधार कार्ड पर 15 साल की उम्र पूरी हो जाने पर आधारकार्ड को अवश्य अपडेट करा लेना चाहिए !
Aadhaar Card Address Change Kaise Kare
वर्तमान समय में प्रत्येक जगह पर आधार कार्ड का प्रयोग किया जा रहा है ! इसलिए आधार कार्ड पर दर्ज डिटेल्स बिल्कुल सही होनी चाहिए ! तो आज हम आप लोगों को आधार कार्ड पर एड्रेस बदलने के बारे में बतायेंगे ! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप को फालो करें !
- सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है !
- होमपेज पर आपको Login करने का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- click करने पर नया इंटरफेस कुछ इस तरह से शो करने लगेगा !
यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Download Kaise Kare, मात्र 2 मिनट में ऐसे करें डाउनलोड
- इस पेज में आपको आधार नम्बर टाइप कर कैप्चा कोड इंटर कर देना है !
- जिसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है , क्लिक करने पर आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 अंकों की ओटीपी जायेगी !
- जिसे ओटीपी बाक्स में डालकर सत्यापित कर लेना है ! सत्यापन के बाद Login बटन पर क्लिक कर देंना है !
- login हो जाने पर कुछ सर्विसेज स्क्रीन पर खुल जायेंगी ! जिसमें आपको Name/Gender/Date of Birth & Address Update का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- अब नए पेज में आपको आधार अपडेट का टाइप चुनना है ! जिसके लिए आपको Update Aadhaar Online पर क्लिक करना है !
- नया पेज खुलने पर पेज को नीचे की तरफ स्क्राल करने पर Prosed to Update Aadhaar की नीली पट्टी दिखेगी ! जिस पर आपको इंटर करना है !
यह भी पढ़ें : ITR Registration Kaise Kare 2023: Income Tax Account बिल्कुल फ्री में
- नए पेज में नाम तथा पता बदलने का आप्शन दिखेगा ! पता पर क्लिक आकर Prosed to Update Aadhaar पर इंटर कर देना है !
- इस पेज में आपको पता अपडेट सम्बंधित डिटेल्स भरना है !
- जिसमें सबसे पहले care of ( देखभाल करने वाले का नाम ) , घर/बिल्डिंग /अपार्टमेन्ट नम्बर , स्ट्रीट/रोड का नाम , लैंडमार्क , पिन कोड , राज्य , जिला आदि भर देना है !
- यह जानकारी भरने के बाद पते से सम्बंधित दस्तावेज ( Supporting Document ) पीडीएफ फोर्मेट में अपलोड कर देना है ! और Next पर क्लिक कर देना है !
- अब नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आपको नया पता भरना है !
- नया पता भरने के बाद फिर से supporting document अपलोड करना है !
- इसके बाद UIDAI की शर्तों पर टिक कर आगे बढ़ जाना है !
- अगला पेज पेमेंट से सम्बंधित होगा , जिसमें आपको 50/- रुपये का फीस पेमेंट करना है !
- पेमेंट करने के निम्न आप्शन उपलब्ध होंगे जैसे – नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , वालेट, UPI, QR Code आदि !
- इनमें से किसी एक आप्शन को सेलेक्ट कर पेमेंट कर सकते हैं !
- पेमेंट हो जाने के बाद स्क्रीन पर Download Acknowledgment का टैब पट्टी दिखेगी, जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है !
- जिसमें एप्लीकेशन नम्बर दिया गया होगा, जिससे आप अपडेट स्टेटस चेक कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Pan Aadhaar Link : 31 मार्च के पहले पैन आधार लिंक करा लें, नहीं तो होगा पैन निरस्त
FAQs : Aadhaar Card Address Change Kaise Kare
प्रश्न : आधार कार्ड में एड्रेस को कितनी बार बदला जा सकता है ?
उत्तर : आधार कार्ड में एड्रेस को आवश्यकता अनुसार बदला जा सकता है ! लेकिन नाम को दो बार तथा लिंग व जन्मतिथि को एक बार बदला जा सकता है !
प्रश्न : आधार अपडेट करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उत्तर : आधार अपडेट की आधिकारिक वेबसाइट SSUP – myaadhaar.uidai.gov.in है! इस पर login कर आप आधार अपडेट कर सकते हैं ! तथा इस वेबसाइट पर आधार सर्विसेस भी मिल जाएँगी !
प्रश्न : मै अपने आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर बदलवाना चाहता हूँ, इसके लिए क्या करूँ ?
उत्तर : आधार कार्ड पर खुद से मोबाइल नम्बर नहीं अपडेट कर सकते हैं ! इसके लिए आपको नजदीक के आधार सेवा केंद्र जाना होगा ! वेबसाइट पर जाकर नजदीक के आधार सेवा केंद्र सर्च कर सकते हैं !
प्रश्न : आधार में पता बदलने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है ?
उत्तर : आधार कार्ड पर पता बदलने के लिए आपको निवास प्रमाण पत्र , बिजली बिल , पानी बिल , टेलीफोन बिल आदि डॉक्यूमेंट होने चाहिए !
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2023 : सामूहिक विवाह करने के फायदे
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगो को इस पोस्ट में Aadhaar Card Address Change Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा आधार कार्ड से जुड़ी और भी जानकारियां इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ की दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !