Aadhaar Card Download Kaise Kare, मात्र 2 मिनट में ऐसे करें डाउनलोड

Aadhaar Card Download : 2023

Aadhaar Card Download Kaise Kare : दोस्तों जैसा आप सभी को पता है कि आधार कार्ड अन्य सही दस्तावेजों में से एक माना जाता है ! आधार कार्ड एक भारतीय होने की विशिष्ट पहचान कराता है ! प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना जरुरी है ! कभी कभी लोगों के आधार कार्ड खो जाते हैं ! या फिर उनके आधार कार्ड पुराने होकर प्रिंट मिट जाती है ! ऐसे में अब उन्हें दोबरा से आधार कार्ड डाउनलोड करने की जरुरत पड़ती है ! जिसे ई-आधार या डुप्लीकेट आधार कहते हैं! 

वर्तमान समय में अधिकतर डॉक्यूमेंट आधार कार्ड होने से बनाए जाते हैं ! जैसे – पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , आयुष्मान कार्ड , ई-श्रम कार्ड, आवास योजना आदि के बनने में आधार कार्ड की मांग की जाती है ! आधार कार्ड का उपयोग सरकारी योजनाओं से लेकर गैर सरकारी योजनाओं तक के प्रयोग किया जाता है ! 

यह भी पढ़ें : Mobile से Aadhar Card डाउनलोड करने का नया तरीका, यह है पूरा प्रोसेस

आधार कार्ड सभी भारतीय नागरिकों के पास हों आनिवार्य है , तथा इसमें दर्ज डिटेल्स भी सही सही होनी चाहिए ! अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है ! तो आप घर बैठे आसानी से निःशुल्क आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !  आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Aadhaar Card Download Kaise Kare के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं ! दोबारा से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फालो करें ! 

Aadhaar Card Big Update 

UIDAI ने आधार कार्ड से सम्बंधित नयी अपडेट दी हैं कि जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष से पहले के बने हैं ! और अभी तक अपडेट नहीं हैं , वह सभी लाभार्थी अपने आधार कार्ड को डॉक्यूमेंट के साथ अपडेट जरुर करा लें ! जिससे नागरिकों को आधार से जुडी सेवाओं का लाभ पाने में कोई परेशानी न हो ! 

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक हैं तो आप घर बैठे मोबाइल से अपडेट कर सकते हों ! और यदि लिंक नहीं है, तो आपको नजदीक आधार सेवा केंद्र या CSC जाना होगा !

यह भी जरुरी है : Aadhaar Card Limit Cross होने पर DOB, Name अपडेट कैसे करे

 Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें ?  

 यदि आपका आधार कार्ड खो गया है या पुराना हो गया है तो ऐसे में  आपको दोबारा से आधार कार्ड डाउनलोड करने की जरुरत होती है ! अब हम आप लोगों को आधार कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस बताने वाले हैं ! डाउनलोड करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना चाहिए , जिससे आधार डाउनलोड होने में आसानी होती है ! आधार कार्ड को तीन विधियों से डाउनलोड किया जा सकता है ! 1. आधार नम्बर  2.  वर्चुअल नंबर (VID)  3. एनरोलमेंट आईडी(EID) इन तीनों में से यदि कोई एक आपके पास उपलब्ध है तो आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ! अब हम आपको एक एक करके तीनो विधि से डाउनलोड करने के बारे में बताएँगे ! 

आधार नम्बर से Aadhar Card कैसे डाउनलोड करें 

आधार नम्बर से, आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए हैं , आप इन स्टेप्स को फालो करके आसानी से ई-आधार / डुप्लीकेट आधार डाउनलोड कर सकते हैं ! 

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या फिर डायरेक्ट वेबसाइट के होमपेज पर पंहुचने के लिए इस लिंक myaadhaar.uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करेगा ! 

यह भी पढ़ें : UP Family Id Registration 2023 : फैमिली आईडी से मिलेंगे ढेरों लाभ

Aadhaar Card Download Kaise Kare
Aadhaar Card Download Kaise Kare
  • पेज को नीचे की तरफ स्क्राल करने पर Download Aadhaar का टैब सेक्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जायेगा जोकि कुछ इस प्रकार से होगा !
download aadhaar card
download aadhaar card
  • इस नए पेज में आपको Aadhaar Number के डाट बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • और नीचे 12 अकों का आधार नम्बर  डालना है ! 
  • तथा नीचे दिया गया कैप्चा कोड कैप्चा बॉक्स में इंटर कर देना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपकेरजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 अंको की ओटीपी जाएगी, जिसे आपको OTP बॉक्स में टाइप कर देना है ! 
  • otp डालने के बाद Verify & Download के बटन पर क्लिक कर देना है ! इस प्रकार otp का सत्यापन हो जायेगा ! 
  • सत्यापन हो जाने के बाद आधार कार्ड पीडीएफ फ़ॉर्मेट में दिया जायेगा जोकि एक पासवर्ड से सुरक्षित होगा ! 
  • आधार पीडीएफ को ओपन करने के लिए पासवर्ड मांगेगा ! यह पासवर्ड आपके अंग्रेजी में नाम के चार कैपिटल लेटर तथा जन्मतिथि में वर्ष होगा ! जैसे आपका नाम- Mohan, जन्मतिथि – 10/12/1998 है तो पासवर्ड MOHA1998 होगा !
  • इस पासवर्ड को डालकर पीडीएफ ओपन कर सकते हैं !   

यह भी जरुरी है : PM Mudra Loan Yojana से बिजनेस स्टार्ट करने का सबसे अच्छा मौका

नाम और मोबाइल नम्बर से आधार कार्ड डाउनलोड करें 

यदि आपके पास आधार नम्बर , वर्चुअल आईडी तथा आधार एनरोलमेंट नम्बर में से कोई भी नहीं है , तो आप नाम तथा मोबाइल नम्बर की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं !डाउनलोड करने का प्रोसेस कुछ आसान स्टेप्स में बताया गया है ! 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या फिर दिए गए डायरेक्ट लिंक  uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • click करने के बाद आपको my aadhaar के टैब पर जाना है , जिसमें आपको Aaadhaar Services पर जान है और Retrieve Lost or forgotten EID/UID पर क्लिक कर देना है जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह का होगा ! 
Download Aadhaar Card
Download Aadhaar Card
  • इस पेज में आपको आधार कार्ड पर इंटर नाम तथा आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर , कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक कर देना है ! 
  • otp को ओटीपी बाक्स में इंटर कर सत्यापन कर लेना है ! जिसके बाद आपको स्क्रीन पर ऐसा मैसेज दिखाई देगा कि आधार नम्बर आपके मोबाइल नम्बर पर भेज दिया गया है ! 
  • इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर आधार नम्बर भेज दिया जायेगा ! इस प्रकार आपको आधार नम्बर मिल जायेगा ! 
  • और आप पुनः होमपेज पर जाकर Download Aaadhaar पर क्लिक करके आधार नम्बर इंटर कर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें :Mobile se Pan Card Kaise Download kare ? जाने पूरा प्रोसेस  

Aadhaar PVC Card अप्लाई कैसे करें ?

  • आधार पीवीसी कार्ड बनवाने के लिए आपको uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या फिर दिए गए लिंक myaadhaar.uidai.gov.in पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा !
PVC Aadhaar Card
PVC Aadhaar Card 
  • होमपेज को नीचे की तरफ स्क्राल करने पर Order Aadhaar PVC Card का टैब सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • जिसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर कर देना है , 
  • जिसके बाद कैप्चा कोड कैप्चा बॉक्स में इंटर कर देना है ! और यदि आपके आधार पर मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड हैं तो रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करना है !
  • यदि नहीं रजिस्टर्ड है तो My mobile number is not registered के डाट बटन पर क्लिक करके कोई भी मोबाइल नम्बर इंटर कर देना है !  
  • मोबाइल नम्बर इंटर कर सबमिट पर क्लिक कर देना है ! क्लिक होने पर terms and condition खुल जाएँगी जिन्हें पढ़कर सबमिट कर देना है !
  • और 50 रूपये का शुल्क भुगतान कर देना है ! 
  • इस प्रकार से आपका Aadhaar PVC Card अप्लाई हो जायेगा ! यह कार्ड आपके आधार के पते पर पंहुच लगभग 15 दिनों में पंहुच जायेगा ! 

यह भी जरुरी है : e Shram Card Pension Yojana :ऐसे श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे ₹3000 प्रतिमाह

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को Aadhaar Card Download Kaise Kare के बारे में बताया गया है तथा आधार पीवीसी कार्ड अप्लाई के बारे में  भी बतया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझा आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index