Aadhaar Card अपडेट कैसे करें ?आधार अपडेट करना बहुत जरुरी

Aadhaar Card Update : 2023

Aadhaar Card Update Kaise kare : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है कि आधार कार्ड सभी दस्तावेजों में से मुख्य दस्तावेज है ! इसलिए सभी भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है ! आधार कार्ड UIDAI के द्वारा बनाया जाता है , UIDAI ने आधार कार्ड को अपडेट करना बहुत जरुरी बताया है ! बिना आधार कार्ड अपडेट के आपको बहुत- सी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाना मुश्किल है !

तो आप सभी जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा लें ! आधार कार्ड को अपडेट करने का प्रोसेस आज हम आप लोगों को इस पोस्ट एक माध्यम से बताने  वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़े और अपने आधार कार्ड को अपडेट करें !

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Download Kaise Kare- ऐसे करें ई-आधार कार्ड डाउनलोड 

अगर आप आधार कार्ड से जुडी योजनाओं का लाभ पाना चाहते हैं , तो आपके आधार कार्ड में सभी जानकारियाँ सही होनी चाहिए ! यदि कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है ,  तो आपको लाभ नहीं मिल पायेगा ! 

हाल ही में जारी सूचना के अनुसार यदि आपका आधार कार्ड 10 वर्ष से पहले का बना हुआ है !तो आपको आधार कार्ड अपडेट करना बहुत जरुरी है ! पता के लिए आईडी तथा आईडी प्रमाण पत्र होने पर ही आपके आधार कार्ड को अपडेट किया जा सकता है ! आधार कार्ड को नजदीक के आधार सेवा केंद्र तथा खुद से ऑनलाइन माध्यम से अपडेट कर सकते हैं! 

आधार कार्ड अपडेट करने से फायदे 

Benefits of Aadhar Card Update : आधार कार्ड के अपडेट होने से बहुत से लाभ मिलते हैं ! जोकि इस प्रकार हैं-

  • इसमें अपडेट करने से आपके नाम, पता , जन्मतिथि आदि चीजे सही हो जाती हैं !
  • यदि आप एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं, उसमें वर्तमान पता तथा स्थायी पता भी अपडेट हो जाता है ! 
  • आधार कार्ड के अपडेट होने से आधार से जुड़े लाभ मिलते रहते हैं ! 
  • जब बच्चे का आधार 5-15 वर्ष के बीच में बना होता है तो 15 वर्ष के बाद फोटो बदलने की जरुरत होती है ! इस दशा में भी आपको आधार कार्ड अपडेट करने की जरुरत होती है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card जानें आवेदन से लेकर करेक्शन और अपडेट करने तक का पूरा प्रोसेस

Aadhaar Card Update Kaise kare

Update Proses : सरकार ने 10 वर्ष से पहले बने आधार कार्ड को अपडेट करने के दिशा निर्देश दिए हैं ! इसलिए आप सभी में जिनके आधार कार्ड पहले के बने हैं वह सभी आधार जन सेवा केंद्र जाकर या ऑनलाइन तरीके से अपडेट करा सकते हैं ! अपडेट करने का प्रोसेस पोस्ट में बताया गया है ! 

  • सबसे पहले आपको UIDAI आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! वेबसाइट के होम पेज का इंटरफेस कुछ इस तरह का दिया होगा !
Aadhaar Card Update Kaise kare
Aadhar Card Update Kaise kare
  • अब आपको My Aadhaar का टैब बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है , क्लिक करने पर कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा ! 
Aadhaar Card Update Kaise kare
Aadhaar Card Update Kaise kare
  • my aadhaar पर जाने के बाद Update Demographics Data & check status का टैब बटन दिया गया होगा ! जिस पर क्लिक करने के बाद फिर से इस तरह का नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको login पर क्लिक करना है ! 
Aadhaar Card Update Kaise kare
 Aadhaar Card Update Kaise kare

यह भी पढ़ें : Voter Card Aadhaar Link Status Check Online. वोटर कार्ड आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?

  • अब आपके स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको आधार नम्बर , कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करना है ! 
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 अंकों की otp जायेगी ! उस otp को इंटर कर login पर क्लिक कर देना है ! 
  • login हो जाने के बाद स्क्रीन पर आधार कार्ड से जुडी सेवाएँ शो करने लगेंगी ! जिसमें आपको Update Aadhaar Online पर क्लिक करना है ! 
  • इसमें आप नाम, जन्मतिथि,लिंग तथा पता को अपडेट कर सकते हैं ! इसमें आपको जिस स्टेप को अपडेट करना है, उसे सेलेक्ट करके Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक  कर देना है ! 
  • अब आपको जो स्टेप अपडेट करना है, उसके जानकारी भरकर next पर क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद  आपके अपडेट से सम्बंधित दस्तावेज मांगेगा ! 
  • दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा ! शुल्क भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम जैसे – नेट बैंकिंग , डेबिट/क्रेडिट कार्ड , QR Code आदि से कर सकते हैं ! 
  • शुल्क भुगतान हो जाने के बाद टीम आपके आपके आधार कार्ड को 90 दिन के भीतर अपडेट कर देगी !
  • इस प्रकार Aadhaar Card Update Kaise kare की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी !

यह भी पढ़ें : Ayushman Card से पायें ₹ 5 लाख तक का फ्री इलाज, BIS Portal के माध्यम से

FAQs : Aadhaar Card Update Kaise kare

प्रश्न : क्या आधार कार्ड का पता ऑनलाइन तरीके से बदला जा सकता है?

उत्तर : हां , आधार कार्ड पता ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से बदला जा सकता है !

प्रश्न : आधार कार्ड में निम्न जानकारी ( नाम , लिंग , जन्मतिथि , पता आदि ) को कितनी बार अपडेट किया जा सकता है?

उत्तर : आधार कार्ड में नाम को दो बार , लिंग को एक बार , जन्मतिथि को एक बार तथा पता को आवश्यकता अनुसार बदला जा सकता है ! 

प्रश्न : क्या मै स्वयं से आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर बदल सकता हूँ ? 

उत्तर : जी नहीं, आप स्वयं से यह काम नहीं कर सकते हैं , मोबाइल नम्बर बदलवाने के लिए आपको नजदीक के आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा ! 

प्रश्न : आधार में पता अपडेट कराने के कितने दिनों बाद बदल जाता है ?

उत्तर : अपडेट होने के 90 दिनों के अन्दर आपका पता अपडेट हो जायेगा ! 

प्रश्न : आधार कार्ड पर पता अद्द्तन स्टेटस कैसे देखा जा सकता है ?

उत्तर : आधार कार्ड पता अपडेट होने के बाद स्टेटस चेक करने के लिए ऍम आधार एप्लीकेशन तथा UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है    

यह भी जरुरी है : Votar ID- Aadhaar Card Link 2023: मोबाइल से घर बैठे लिंक करें

 

Post Conclusion 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने Aadhaar Card Update Kaise kare का  प्रोसेस बताया है ! तथा आधार कार्ड अपडेट से सम्बंधित जानकारी भी विधिवत तरीके से बतायी गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

 

Leave a Comment

Index