Aadhaar Voter Id Link आधार कार्ड से वोटर लिंक करना हुआ अनिवार्य

Aadhaar Card Voter Link

केंद्र सरकार ने वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड के लिंक करने की सूचना जारी कर दी है !सरकार ने वोटर आईडी कार्ड के लिए 4 बड़े फैसले लिए है !और केंद्र सरकार ने इसके लिए बकायदा 4 बड़े फैसले लिए है !और इसका सबसे बड़ा फायदा यह होने वाला की अब आपको साल में 4 बार वोटर रजिस्ट्रेशन करने का मौका मिलेगा !पहले यह मौका साल में  एक बार मिलता था अब यह मौका साल में 4 बार कर दिया गया है !जब नागरिक अपना वोटर कार्ड अप्लाई कर पाएंगे !Aadhaar Voter Id Link

आधार कार्ड और वोटर कार्ड के लिंक होने से ऐसे लोग जिनके पास ! कई सारे वोटर कार्ड उन लोगो के सारे वोटर कार्ड कैंसिल हो जायेंगे ! और इसका गलत प्रयोग होना  बंद हो जायेगा !सरकार ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन ऑफ़ एलेक्टोर्स रूल्स 1960 और और कंडक्ट ऑफ़ इलेक्शन 1961 में संशोधन किया है !और सरकार ने इलेक्शन कमीशन को इसके लिए सहमति पत्र भी भेजा है! जिसमें सरकार ने कहा है की हमारा उद्देश्य चुनाव में हो रहें फर्जी वाडा को रोकने का है !और वोटिंग के लिए अलग अलग कागजो को एक में ही समेत दिया जायेगा !Aadhaar Voter Id Link

सरकार के द्वारा लाये जा रहें नए कानून में यह साफ हो गया है ! की दुसरे सभी दस्तावेजो की तरह हमारा वोटर कार्ड भी हमारे आधार कार्ड से लिंक होगा  ! ऐसे में अब यह जरुरु जानना  चाहिए की Aadhaar card voter Link कैसे करें ! और इसकी प्रक्रिया क्या होने वाली है !इन सभी के बारे में हम विस्तार से जानेगें ! आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें !

केंद्रीय कानून मंत्री ने दी जानकारी 

Aadhaar Voter Id Link करने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री! किरेन रिजीजू ने twite करके इसके बारे में जानकारी दी है ! और इसके लिए सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है  ! उन्होंने बताया है की इलेक्टोरल रोल डाटा (Electoral Roll Data) के आधार इकोसिस्टम (Aadhar Ecosystem) के साथ लिंक होने के बाद ! एक ही व्यक्ति द्वारा अलग अलग स्थानों पर कई सारे वोटर आईडी कार्ड बनाने पर रोक लगेगी ! साथ ही कहा कि चुनावी प्रक्रिया! में सुधार के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाया गया ! ये ऐतिहासिक कदम है !Aadhaar Voter Id Link

आपको शायद यह बात मालूम होगी !की 1 अप्रैल 202 2 से pan card को आधार कार्ड से लिंक करने पर! आपको पेनाल्टी देना पड़ रहा है !इसके अलावां 30 जून के बाद से यह पेनाल्टी दो गुनी कर दी गई है ! इस तरह से शुरू में सरकार आधार वोटर कार्ड लिंक में भी छूट देगी! लेकिन बाद में इस पर शुल्क लेने की संभावना है !Aadhaar Voter Id Link

ऐसे लिंक करें 

  •  सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए! आप इस लिंक पर क्लिक करें   https://voteportal.eci.gov.in/
  • यहं पर आपको अपने मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होता है !
  • लॉग इन होने के बाद आपको राज्य ,जिला और कुछ पर्सनल जानकारी फिल करनी होती है !
  • सभी जानकारी फिल करने के बाद आपको search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अगर सभी जानकारी का मिलान आपके डाटा से हो जाये तो फिर आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होती है !
  • अगले आप्शन में आपको feed aadhar number के विकल्प पर क्लिक करना होता है !
  • यहां आधार कार्ड नंबर साथ ही बाकी जानकारी लिखें और सबमिट का बटन दबाएं !
  • अब आपके स्क्रीन पर आपका रजिस्ट्रेशन सफल हुआ लिखकर शो जाएगा !

यह भी पढ़े –NCS Portal Registration 2022 ,दस्तावेज और योग्यता

SMS से लिंक करें आधार वोटर आईडी 

वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है !आप इन सभी नंबर पर फ़ोन करके अपना आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर सकते है !

  • अपने आधार कार्ड को अपने वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए आपको नीचे दिए गए 166 या फिर 51969  पर sms कर भेज सकते है !
  • <वोटर आईडी नंबर ><आधार नंबर_ >

फ़ोन के माध्यम से लिंक करें वोटर आईडी कार्ड 

आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने के लिए सरकार ने विभिन्न नंबर जारी किये है! जिन पर अगर अगर आप फ़ोन करते है !तो आपका आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड आपस में लिंक कर दिया जाता है ! इन नंबर  पर आप सप्ताह में 6  वोर्किंग दिनों  में 10 से 6 बजे के बीच फ़ोन करके कर सकते है !लिंक करने के लिए आपको अपने फ़ोन  से 1950 पर फ़ोन करके अपने आधार कार्ड और वोटर कार्ड के बारे में जानकारी देनी होती है ! और इसके बाद Aadhaar Voter Id Link हो जाता है !

ऑफलाइन आधार वोटर आईडी लिंक 

आप अपने सम्बंधित अधिकारी BLO को एक आवेदन फॉर्म जमा करके आधार को मतदाता सूची से जोड़ा जा सकता है !आपके द्वारा जमा की गयी जानकारी को BLO के द्वारा वेरीफाई किया जाता है! फिर उसके बाद आपका आधार कार्ड वोटर कार्ड से लिंक हो जाता है !

`

 

Leave a Comment

Index