Aadhar Bhuvan Portal : UIDAI नें ISRO के साथ शुरू की नयी सुविधा अब नागरिकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

UIDAI Bhuvan Aadhar Portal : 

Aadhar Bhuvan New Portal : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आधार कार्ड को देश के अन्दर UIDAI द्वारा जारी किया जाता है! वर्तमान में आधार कार्ड देश के अन्दर जारी किये जाने वाले प्रमुख दस्तावेजों में से एक है! जिसका उपयोग लगभग सभी क्षेत्रों में चाहे वह सरकारी क्षेत्र हो अथवा गैरसरकारी क्षेत्र हो हर क्षेत्र में इसका उपयोग होना सामान्य सी बात है!

देश के अन्दर आधार कार्ड बनाने वाली संस्था UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा हाल ही में ISRO (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन)  के साथ मिलकर एक डील की गयी है! जिसके तहत BHUVAN AADHAR PORTAL को लॉन्च किया गया है! दरअसल Unique Identification Authority of India द्वारा यह डील इसलिए साइन की गयी है! जिससे कि आधार सेंटर्स की लोकेशन को लाईव ट्रैक किया जा सके!

BHUVAN AADHAR PORTAL के शुरू हो जाने से यूजर्स को घर बैठे आधार सेंटर्स और उसकी एग्जैक्ट लोकेशन का पता चल जाएगा! सभी आधार यूजर्स अब सिर्फ एक क्लिक के जरिये Aadhar Card Centers की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको भुवन आधार पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे! जिससे कि आप इस पोर्टल के सम्बन्ध में और इस पोर्टल से मिलने वाली सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकें!

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Center जानें आधार सेवा केंद्र खोलने का पूरा प्रोसेस

UIDAI द्वारा ट्वीट के माध्यम दी गयी जानकारी :

Aadhar Card जारी करने वाली संस्था UIDAI नें ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की गयी है! UIDAI द्वारा BHUVAN AADHAR PORTAL की जानकारी देते हुए साफ़ तौर पर यह कहा गया कि आधार लोकेशन! की जानकारी प्राप्त करने के लिए भुवन आधार पोर्टल को लाया गया है! जिसका उद्देश्य आधार सेवा केन्द्रों की जानकारी और उन तक पहुचने के रास्ते को सुलभ बनाना है!

Uses And Facility Available On Bhuvan Aadhar Portal : 

BHUVAN AADHAR PORTAL LOCATE AND CONNECT
BHUVAN AADHAR PORTAL LOCATE AND CONNECT

Benefits Of Bhuvan Aadhar Portal : NRSC, ISRO और UIDAI द्वारा  Aadhar Bhuvan New Portal को लॉन्च किया गया है! एनआरएससी द्वारा इसे विकसित किया गया है, जो कि देश में मौजूद आधार कार्ड सेंटर्स की जानकारी प्रदान करेगा! देश के सभी नागरिकों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है! ऐसे में लोगों को आधार कार्ड से सम्बंधित अगर किसी भी प्रकार का करेक्शन अथवा अपडेशन कराना हो तो अब उन्हें परेशान होने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है!

अब आप घर बैठे अपने निकटतम आधार कार्ड सेंटर यानी कि आधार सेवा केंद्र की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं! बता दें कि लोगों को आधार कार्ड में सुधार अथवा करेशन के लिए आधार कार्ड सेंटर जाना पड़ता है! लेकिन ऐसे में नजदीकी आधार कार्ड सेंटर्स की सही एवं सटीक जानकारी न होने के कारण लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है!

देश के नागरिकों को आधार कार्ड से जुडी किसी भी सेवा सुविधा और सर्विस के  लिए असुविधा का सामना! न करना पड़े इसके लिए BHUVAN AADHAR PORTAL को लाया गया है! जो कि आधार कार्ड सेंटर्स की लाईव लोकेशन को बतायेगा! सभी नागरिक इस पोर्टल का इस्तेमाल करके अपने समय की बचत कर सकेंगे! इस पोर्टल पर आपको आधार कार्ड सेंटर्स की लोकेशन के साथ साथ नेविगेशन की सुविधा भी मिलेगी!

यानी कि आप यह पता लगा सकते हैं कि आधार कार्ड सेंटर आपके घर से कितनी दुरी पर स्थित है! और उस सेंटर तक कैसे पहुंचा जाए! इसका रास्ता भी आपको पोर्टल की सहायता से लाईव ही पता चल सकेगा! जिससे कि आपके समय और श्रम की बचत हो सकेगी साथ ही साथ आधार कार्ड से! सम्बंधित अपने काम को भी आप आसानी से करा सकेंगे!

भुवन आधार पोर्टल से ऐसे पता कर सकेंगे आधार सेंटर की लोकेशन : 

  • सबसे पहले आपको bhuvan aadhar portal की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है!
  • इसके बाद नजदीकी आधार कार्ड सेंटर की जानकारी प्राप्त करने के लिए सेंटर नियर बाई के ऑप्शन पे क्लिक करना है! इस प्रकार आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र की जानकारी मिल जायेगी!
  • दूसरा तरीका यह भी है कि आप सर्च बाई आधार सेवा केंद्र के ऑप्शन पे क्लिक करके! किसी सेंटर के नाम से भी उसकी पूरी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं!
  • तीसरे तरीके के माध्यम से आप सर्च बाई पिन कोड के जरिये भी आधार सेवा केंद्र की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं!
  • लास्ट विकल्प यह है कि आप सर्च बाई स्टेट के ऑप्शन पर क्लिक करके पूरे राज्य के सभी आधार सेवा! केन्द्रों की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको आधार UIDAI द्वारा शुरू की गयी नयी सुविधा और भुवन आधार पोर्टल! के बारे में पूरी जानकारी दी है साथ ही हमने आपको यह भी बताया है कि किस प्रकार आप इस पोर्टल की सहायता से अपने नजदीकी आधार सेवा केन्द्रों की पूरी जानकारी और एड्रेस को लाइन लोकेशन के जरिये प्राप्त कर सकते हैं!

Leave a Comment

Index