Aadhar Card Center जानें आधार सेवा केंद्र खोलने का पूरा प्रोसेस

Aadhar Card Center Kaise Khole : 

Aadhar Card Center | How To Become An Aadhar Card Agent : आधार कार्ड देश के अन्दर प्रत्येक नागरिक के लिए जारी किया जाने वाला सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज है! जिसके बिना आप कोई भी जरुरी सरकारी और गैर सरकारी कार्य नहीं करा सकते हैं! देश के अन्दर इसे UIDAI द्वारा जारी किया जाता है! जिसके माध्यम से ही आपके सभी जरुरी और आवश्यक कार्य होते हैं!

आपको बता दें कि आप देश के अन्दर आधार कार्ड को किसी भी Aadhar Card Center यानी कि आधार सेवा केंद्र के माध्यम से बनवा सकते हैं! साथ ही साथ आधार से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कार्य चाहे वह आधार कार्ड करेक्शन! (नाम,पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर) इत्यादि को अपडेट कराने का हो ये सब काम भी !आप बड़ी ही आसानी से आधार सेवा केंद्र के ,माध्यम से करा सकते हैं!

देश के अन्दर UIDAI द्वारा आधार कार्ड के काम को आसान करने के लिए आधार सेवा केंद्र शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खोले जा रहे हैं! जिनके माध्यम से आधार कार्ड से सम्बंधित सभी तरह के कार्य किये जाते हैं! आप भी अपना खुद का आधार सेवा केंद्र खोलकर खुद का रोजगार प्राप्त कर सकते हैं साथ ही साथ अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आधार सेवा केंद्र खोलने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताएँगे साथ ही साथ! इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराएँगे! आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि अगर आप भी आधार सेवा केंद्र शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको इससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी जैसे कि आधार सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? आधार सेवा केंद्र कमीशन क्या है ? आधार सेवा केंद्र खोलकर कितनी कमाई कर सकते हैं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके!

यह भी पढ़ें : Bank Mitra Kaise Bane : जानें बैंक मित्र बनने के फ़ायदे और आवेदन प्रोसेस

आधार कार्ड सेंटर/आधार सेवा केंद्र कैसे खोलें : 

सबसे पहले आपको यह बता दें कि आधार फ्रेंचाइजी लेने के लिए यूआईडीएआई की परीक्षा पास करना अनिवार्य है!

  • अगर आप भी आधार सेवा केंद्र खोलकर खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लाइंसेंस के लिए परीक्षा पास करनी होगी! बता दें कि लाइसेंस आसानी से नहीं मिलता है इसके लिए परीक्षा पास करना आवश्यक है!
  • परीक्षा पास करने के बाद UIDAI की तरफ से आपको एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है! जो कि इस बात का प्रमाण होता है कि आप एक आधार सेवा केंद्र संचालक हैं!
  • सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद आपको आधार कार्ड एवं बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम! से आवेदन करना होगा!

आधार कार्ड सेंटर के लिए लाइसेंस कैसे लें : 

अब हम आपको आधार कार्ड सेंटर के लिए लाइसेंसे लेने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

  • सबसे पहले आपको एनएसआईटी पोर्टल पर जाना होगा! पोर्टल पर जाने के बाद आपको अपनी लॉग इन आईडी बनानी होगी!
  • लॉग इन हो जाने के बाद आपको अपने आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी!
  • सॉफ्ट कॉपी अपलोड करने के बाद आपको एक कोड दिखाई देगा जिसे फिल करके आपको सबमिट करना होगा!
  • कोड सबमिट हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक न्यू फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें मौजूद सभी डिटेल्स को आपको फिल करना होगा!
  • फॉर्म में मौजूद सभी जानकारियों के फिल हो जाने के बाद आपको अपना फ़ोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करना होगा!
  • फ़ोटो और सिग्नेचर अपलोड हो जाने बाद आपको प्रीव्यू करके फॉर्म में दर्ज की गयी सभी डिटेल्स को रीचेक कर लेना होगा!
  • सभी डिटेल्स के सही होने पर आपको फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!

आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए भुगतान कैसे करें ?

भुगतान की बात करें तो आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको वर्तमान में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है! पहले फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुछ चार्ज लगता था! और यह पेमेंट पोर्टल में लाइसेंस फॉर्म एक्सेप्ट हो जाने के बाद करनी होती थी! लेकिन अब भारत सरकार लोगों को फ्री में फ्रेंचाइजी दे रही है! ताकि ज्यादा से ज्यादा आधार केंद्र शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह खुल सकें, और आम जनता को आधार सर्विसेज मिलने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए!

आधार सेवा केंद्र के लिए यूआईडीएआई की परीक्षा कैसे दें :

Aadhar Seva Kendra | Aadhar Card Center : लाइसेंस फॉर्म एक्सेप्ट हो जाने के बाद आपको UIDAI की परीक्षा पास करनी होगी! इसकी जानकारी आपको एनएसआईटी पोर्टल पर ही लाइसेंस फॉर्म सबमिट करने के 48 घंटे बाद मिल जायेगी! जानकारी मिलने के बाद आपको परीक्षा के लिए दिन समय तारीख का चयन करना होगा! एडमिट कार्ड भी आपको यहीं से डाउनलोड करना होगा! परीक्षा के दिन आपको समय पर परीक्षा केंद्र पहुँच कर परीक्षा को देना होगा! एग्जाम में पास हो जाने के बाद लाइसेंस आपके घर आ जाएगा जिसके बाद आधार केंद्र की शुरुआत आप कर सकते हैं!

आधार केंद्र के लिए जरुरी उपकरण : 

  • केंद्र में प्रिंटर की भी अनिवार्य है, इसके द्वारा किसी भी जरुरी कागजात का प्रिंट आसानी से निकल जायेगा!
  • आधार केंद्र खोलने के लिए कम से कम 2 कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरुरी है!
  • केंद्र में वेबकैंप भी जरुरी है, इसके द्वारा आधार कार्ड में लगने वाली फोटो को क्लिक किया जायेगा!
  • आखों के रेटिना को स्कैन करने के लिए आपको आइरिस स्कैनर मशीन खरीदने होगी!
  • आपको एक छोटे या मीडियम साइज़ के कमरे की जरुरत पड़ेगी! जहाँ आप इस केंद्र को खोल सकें साथ ही आपको एक अच्छी क्वालिटी का इन्टरनेट भी लेना होगा!

आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुल खर्च (Aadhar Card Franchise

Total Cost & Expenses)

बता दें कि फ्रेंचाइजी के लिए सरकार द्वारा कोई भी पैसा नहीं लिया जा रहा है! लेकिन आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको जरुरी सामान खुद खरीदना होगा! इन सबमें आपको लगभग 1 लाख का खर्च आएगा! आप कम दाम में सेकंड हैण्ड मशन खरीद लें! ये मशीन खरीदने के लिए आप सीएससी सेण्टर द्वारा आवेदन कर सकते है, इसके अलावा आप कुछ प्राइवेट कंपनियां से कांटेक्ट करके इसकी माशीन ले सकते है!

आधार कार्ड केंद्र की फ्रेंचाइजी लेने में प्रॉफिट :

Aadhar Seva Kendra | Aadhar Card Center : आधार केंद्र खोल कर आप महीने का कम से कम 30 से 40 हजार कमा सकते है! फिर जैसे जैसे काम बढेगा आपको और अधिक मुनाफा होते जायेगा! आधार कार्ड केंद्र आजकल हर जिले गाँव में होता है! आप अगर गाँव में रहते है तो भी आधार केंद्र खोल कर अच्छी कमाई कर सकते है! इसके अलावा अगर आप आधार सेवा केंद्र के साथ सीएससी का काम भी करते हैं तो आप अधिक कमाई कर सकते हैं!

Leave a Comment

Index