Mobile से Aadhar Card डाउनलोड करने का नया तरीका, यह है पूरा प्रोसेस

Aadhar Card Download 

Aadhar Card Download Kaise Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है कि वर्तमान समय में आधार कार्ड अन्य सभी दस्तावेजों में मुख्य माना गया है ! यह एक सरकारी दस्तावेज है , इसका उपयोग सभी दस्तावेजों को बनवाने में किया जाता है ! तथा सभी सरकारी या गैर सरकारी जगहों पर भी आधार कार्ड का प्रयोग किया जाता है ! 

आधार कार्ड , UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा जारी विशिष्ट पहचान वाला प्रमाण पत्र है ! अगर कोई भी सरकारी या गैर सरकारी योजना आती है , तो उसमें सबसे पहले आधार कार्ड की मांग की जाती है ! इसलिए आधार कार्ड का हर समय होना बहुत जरुरी ! इसके बिना आप किसी भी योजना का लाभ ले पाना बहुत समस्या का विषय है ! 

Overview Aadhar Card Download

आर्टिकल का नाम आधार कार्ड डाउनलोड
पोर्टल नाम UIDAI (Unique Identification Authority of India)
लाभार्थी सभी भारतीय नागरिक
आवेदन प्रकार ऑनलाइन
डाउनलोड आधार ऑफिसियल वेबसाइट click here
UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Download Kaise Kare- ऐसे करें ई-आधार कार्ड डाउनलोड

अगर आपका पहले से आधार कार्ड बना हुआ है! और कंही खो जाता है , या कट फट जाता है ! ऐसे में बहुत से लोग परेशान होने लगते हैं ! कि अब दोबारा से आधार कार्ड कैसे निकलेगा ,  इसके निकलवाने के कितने रुपये पड़ेंगे ! अब इन्ही सब समस्याओं के समाधान के लिए हम आपके लिए यह पोस्ट को लेकर आयें हैं !

इसमे पोस्ट में Aadhar Card Download Kaise Kare के बारे में विधिवत तरीके से बताया गया है ! तो यदि आपको भी दोबारा से आधार कार्ड डाउनलोड करना है ! तो पोस्ट में  दिए गए स्टेप्स को फालो करें , और आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड करें !

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए दस्तावेज 

Document Required : यदि आपका आधार कार्ड गुम हो गया है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है ! आप घर बैठे मोबाइल से बिना कोई शुल्क जमा किये आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ! डाउनलोड करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है ! डाउनलोड करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे – Aadhar Card / Enrollment ID / Virtuel ID में से कोई एक तथा ,आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है ! 

यह भी पढ़ें : आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

Aadhar Card Download Kaise Kare

Online Proses: अब आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस तथा ई-आधार मोबाइल से भी डाउनलोड कर सकते हैं ! मोबाइल से आधार कार्ड  डाउनलोड करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है ! डाउनलोड करने से पहले आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर चालू होना चाहिए क्योंकि उसी नम्बर पर otp जाती है ! 

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है , जिसका होमपेज कुछ इस तरह शो करेगा !
Aadhar Card Download Kaise Kare
Aadhar Card Download Kaise Kare

यह भी पढ़ें : श्री अन्न योजना 2023, मोटे अनाज उत्पादन से होगा लाभ, सरकार ने किया ऐलान

  • अब आपको ई-आधार डाउनलोड करें के सेक्शन में जाकर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा ! 
  • जोकि Welcome to myAadhaar का पेज होगा , जिसे थोडा सा नीचे की तरफ स्क्राल करने पर Download Aaadhar का टैब सेक्शन दिखाई देगा ! जिस पर आपको क्लिक करना  है ! 
  • क्लिक करते ही इस प्रकार का इंटरफेस शो करेगा !
Aadhar Card Download Kaise Kare
Aadhar Card Download Kaise Kare
  • इस पेज में आपको डाउनलोड करने के तीन आप्शन  Aadhar Card No. , Enrollment ID तथा  Virtuel ID के तीन आप्शन दिखेंगे
  • इनमे से आपके पास जो भी उपलब्ध हो उसे इस बॉक्स मेंइंटर कर देना है ! 
  • इंटर करने के बाद कैप्चा कोड दिया गया होगा , जिसे आपको कैप्चा बॉक्स में इंटर कर देना है ! और Send OTP के टैब बटन पर क्लिक कर देना  है ! 
  • जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 अंकों की otp जाएगी ! जिसे आपको इस ओटीपी बोक्स में इंटर कर सत्यापित कर देना है ! सत्यापित हो जाने के बाद स्क्रीन पर Congraculation  कुछ ऐसा मैसेज शो करने लगेगा ! 
  •  अब आपका आधार कार्ड स्क्रीन पर शो करने लगेगा ! जिसे आपको डाउनलोड बटन पर जाकर डाउनलोड कर लेना है ! 
  • इस प्रकार आपके द्वारा  Aadhar Card Download Kaise Kare की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी ! 

ध्यान दें – डाउनलोड आधार कार्ड को दोबारा से ओपन करने के लिए आपसे पासवर्ड मांगेगा ! वह पासवर्ड आपके नाम के शुरू के चार कैपिटल लेटर अंग्रेजी में तथा जन्मतिथि में वर्ष के चार अंक होंगे ! जैसे आपका नाम – ROHAN तथा जन्मतिथि 10-09-1998 है तो आपका पासवर्ड – ROHA1998 बनेगा ! 

यह भी जरुरी है : e Shram Card Pension Yojana :ऐसे श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे ₹3000 प्रतिमाह

FAQs: Aadhar Card Download Kaise Kare

प्रश्न : मेरा मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नहीं है, क्या मैं अपना आधार डाउनलोड कर सकता हूं?

उत्तर :  नहीं, यदिआपका मोबाइल नंबर UIDAI में रजिस्टर्ड नहीं है, तो आप आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते !

प्रश्न: मेरे पास आधार कार्ड नम्बर नहीं है , क्या मैं एनरोलमेंट आईडी और वर्चुअल आईडी के ज़रिए अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकता हूं?

उत्तर : यदि आपके पास आधार नम्बर नहीं है ,तो आप एनरोलमेंट आईडी और वर्चुअल आईडी के ज़रिए भी डाउनलोड कर सकते हैं ! 

प्रश्न. आधार कार्ड डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर : आधार कार्ड डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट  uidai.gov.in है !

प्रश्न : आधार PVC कार्ड क्या है ? 

उत्तर : यह एक प्लास्टिक कार्ड होता है ! इसमें आधार के जारी होने की तिथि तथा एक स्कैनर चिप भी लगी होती है ! जिसे स्कैन करके आप आधार से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! 

प्रश्न. PVC आधार कार्ड आर्डर के लिए कितनी फीस ली जाती है?

उत्तर : PVC आधार कार्ड आर्डर करने की मात्र 50 रुपये फीस है ! 

यह भी पढ़ें : पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ? How To Link Pan Card With Aadhaar Card

Post Conclusion ( निष्कर्ष )

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Aadhar Card Download Kaise Kare के बारे में बताया गया है! आधार कार्ड से जुडी और भी जानकारियाँ दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं  

Leave a Comment

Index