Aadhar card download kaise kare
आजकल प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना अति आवश्यक माना गया है! क्योकि आजकल ज्यादा से ज्यादा काम चाहे वह गवर्नमेंट सेक्टर में हो या फिर प्राइवेट सेक्टर में हो सभी आधार से ही रिलेट करते है ! इसलिए आधार कार्ड को सभी दस्तावेजों में महत्वपूर्ण दस्तावेज का दर्जा दिया गया है ! आज हम आपको Aadhar card download kaise kare के बारे में पूरी जानकारी बतायेंगे !
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा मनोनीत व्यक्तिगत पहचान पत्र है ! आप इस आधार कार्ड के जरिये किसी भी जगह पर जा सकते है क्यूंकि यह एक पहचान पत्र का भी काम करता है !
आधार कार्ड जरुरी क्यों है ?
किसी भी कार्यालय या किसी भी एग्जाम में आईडी के तौर पर इसे ही प्राथमिकता दी गयी है ! इसके साथ साथ आप को पता है की आधार कार्ड के बिना आप बैंको में खाता नहीं खुलवा सकते ! इसके बिना आप पैन कार्ड नही बनवा सकते ! आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक होना भी जरुरी है ! क्यूंकि लिंक के बिना आप बड़ी राशी का लेन देन नहीं कर पाएंगे !
आज भारत सरकार ने प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिये आधार कार्ड होना जरुरी बना दिया है! इसके बिना आप किसी भी प्रकार का फायद नहीं उठा सकते ! इसी से आप राशन कार्ड अप्लाई करते है ! आधार कार्ड से ही आप ग्रामीण या शहरी आवास के ऑनलाइन आवेदन करते है !
आधार कार्ड के जरिये ही आप किसी नौकरी के लिए आवेदन करते है ! तथा इसी से ही पासपोर्ट अप्लाई करते है ! तो अब आपको हम अपनी पोस्ट से बतायेंगे की Aadhar card download kaise kare!
आधार कार्ड जरी कौन करता है ?
सभी जानकारी के साथ साथ आपको यह भी पता होना चाहिए की आधार कार्ड जारी कंहा से होता है!तो आज हम आपको बतायेंगे की आधार कार्ड भारतीय विशिस्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) द्वारा जारी किया जाता है ! इसमे 12 अंक होते है ! जिसे ही आप आधार नम्बर कहते है !
आधार कार्ड डाउनलोड करने के सबसे आसान तरीके :
आपको बता दे की आधार कार्ड डाउनलोड करने कई प्रोसेस हैं ! आप अपने आधार कार्ड को आधार नम्बर से डाउनलोड से डाउनलोड कर सकते है! इसके साथ साथ आप नाम और जन्मतिथि से भी डाउनलोड कर्ट सकते है ! तो अब हम आपको आधार नम्बर से डाउनलोड करने का आसान तरीका बतायेंगे ! कि Aadhar card download kaise kare !
यह भी पढ़े :राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
आधार नम्बर से e-aadhar card कैसे डाउनलोड करे ?
- सबसे पहले आप अपने ब्राउजर के होम पेज पर जायेंगे ! और uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे !
- या फिर आप दिए गए लिंक पर uidai.gov.in login करेंगे !
- अब आपके सामने स्क्रीन पर कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा !
- अब आप मेरा आधार के आप्शन पर क्लिक करेंगे !
- क्लिक करने के बाद आप नीचे की तरफ स्क्रोल करेंगे ! और ई- आधार के आप्शन पर इंटर करेंगे !
- क्लिक करते ही आपको कुछ इस तरह का पेज आपको दिखेगा
- अब आप नीचे की तरफ स्क्रोल करेंगे तो आपको download aadhar का आप्शन मिलेगा ! जिस पर आप इंटर करेंगे !
- अब आपकी स्क्रीन पर कुछ इस तरह पेज खुल जायेगा !
- अब आपको दिए गए text box में अपना 12 अंको का आधार नम्बर डालना है !
- और अगले वाले box में दिया गया कैप्चा कोड इंटर करना है !
- और send OTP पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके आधार registerd mobile number sms जायेगा जिसमे otp के अंक होंगे ! वह अंक आपको दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में डालना है
- और वेरीफाई एंड डाउनलोड पर इंटर कर देना है !
- वेरिफिकेशन के बाद अब आपको डाउनलोड पी डी एफ मिल जायेगा ! जिसे सुरछित रखने के लिए उसमे पासवर्ड होगा !
- जिसका पासवर्ड आपके नाम के पहले के चार लेटर और जन्मतिथि का year (yyyy ) होगा !
- अब आपका आधार कार्ड सफलता पूर्वक डाउनलोड हो चुका है !
नाम और जन्मतिथि से डाउनलोड करें ई-आधार करें
(Aadhar card download kaise kare)
अब आप अपना आधार कार्ड नाम और जन्मतिथि से भी डाउनलोड कर सकते हैं !डाउनलोड करने का प्रोससे बहुत ही आसान है !
- सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे !
- और आप अपना नाम और ईमेल आईडी डालेंगे साथ में आपको सिक्योरिटी कोड भी डालना है !
- अब आप नीचे send one time password के बटन पर क्लिक करेंगे!
- अब आपके आधार registerd mobile nomber पर OTP जाएगी !
- आप वह से OTP लेकर अगले पेज के टेक्स्ट बॉक्स में इंटर कर देंगें ! और वेरीफाई कर देंगे !
- अब आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा की आपका एनरोलमेंट नम्बर आपके मोबाइल नम्बर पर भेज दिया गया है !
- वंहा से आप इनरोलमेंट को लेकर एनरोलमेंट के आप्शन में डालेंगे ! और साथ में दिए गये टेक्स्त बॉक्स में कैप्चा कोड डालेंगे !
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका आधार कार्ड दिखने लगेगा ! और आप डाउनलोड प्रिंट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है !
- इस प्रकार अब आपका आधार कार्ड सफलता पूर्वक डाउनलोड हो चुका है !
यह भी जरुरी है :PM Kisan Yojana New Helpline No-Land Seeding और किश्तों की जानकारी पायें
CONCLUSION: (aadhar card download kaise kare)
आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताया है, कि आप अपने मोबाइल से ई-आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ! जो की बहुत ही आसान तरीके से बताया गया है उम्मीद करता हूँ, कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते है !