Aadhar Card डाउनलोड करना हुआ बहुत आसान, चुटकियों में डाउनलोड

Aadhar Card Kaise Download Kare : जैसा की आप सभी जानते हैं कि हम सभी के लिए आधार कार्ड बहुत आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! इसका उपयोग सरकारी योजनाओं से लेकर गैर सरकारी योजनाओं तक प्रयोग किया जाता है ! अन्य सभी दस्तावेज आधार कार्ड से ही तैयार किये जाते हैं ! इसलिए सभी के पास आधार कार्ड का होना बहुत आवश्यक है ! 

सरकार द्वारा लांच सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिये आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है ! आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिस पर व्यक्ति का नाम , पता , उम्र आदि डिटेल्स सही सही दर्ज होती है ! जिसके फलस्वरूप ही उसे आगे की योजनाओं का लाभ या अन्य दस्तावेज तैयार किये जाते हैं! बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के बाद बनने वाला पहला दस्तावेज आधार कार्ड ही होता है !

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Download Kaise Kare- ऐसे करें ई-आधार कार्ड डाउनलोड

बहुत से लोगों के आधार कार्ड गुम हो जाते हैं या फिर किसी कट फट या प्रिंट मिट जाती है ! ऐसे में उन्हें आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है ! अब वह इसे डाउनलोड करने के लिए इधर उधर भटकने लगते हैं ! तो आपको बता दें की आप अपने मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !आधार कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है ! हम आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Card Kaise Download Kare का प्रोसेस बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

Aadhar Card Update 

जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष या इससे पहले के बने हुए  हैं ! उन्हें अपने आधार कार्ड को डॉक्यूमेंट के साथ अपडेट जरुरु करा लेना चाहिए ! अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है यानि आपके आधार में दर्ज डिटेल्स गलत है तो आप किसी भी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे और न ही किसी इसे दस्तावेज के रूप में प्रयोग कर पाएंगे ! इसलिए आपको आधार अपडेट कराना बहुत जरुरी है ! सरकार ने आधार अपडेट की लास्ट डेट 14 जून कर दी है! इस डेट के अन्दर अपडेट प्रक्रिया पूर्ण रूप से निःशुल्क है तथा आप इसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकर  खुद से भी अपडेट कर सकते हैं ! 

Overview Aadhar Card Download

आर्टिकल का नाम आधार कार्ड डाउनलोड
पोर्टल नाम UIDAI (Unique Identification Authority of India)
लाभार्थी सभी भारतीय नागरिक
आवेदन प्रकार ऑनलाइन
डाउनलोड आधार ऑफिसियल वेबसाइट click here
UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें : PVC Aadhar Card घर बैठे आर्डर करें मात्र 50 रुपये में , यह है पूरा प्रोसेस

Aadhar Card Kaise Download Kare

UIDAI ने आधार कार्ड से जुडी लगभग सभी सेवाएँ ऑनलाइन कर दी है ! ऑनलाइन के साथ साथ इसमें अपडेट जैसे सेवाएँ खुद से कर सकते हैं ! अपडेट , संशोधन आदि के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना जरुरी होता है ! जिससे आपको किसी आधार सेवा केंद्र पर जाने की जरुरत नहीं है ! 

अब हम आप लोगो कोई इस पोस्ट में Aadhar Card Kaise Download Kare के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए जिन्हें आधार डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है ! वह इस पोस्ट की मदद लेकर आसानी से आधार डाउनलोड कर सकते हैं! आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड नम्बर/वर्चुअल आईडी(VID) /एनरोलमेंट आईडी (EID) तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर होना आवश्यक है ! इनमें से कोई एक आईडी नम्बर होने आप इस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं! 

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट  uidai.gov.in पर जाना होगा ! 
  • वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
  • जिसमें आपको ऊपर सबसे पहले my aadhaar का आप्शन दिखेगा !जिसमें जाने पर Download Aadhar का आप्शन मिलेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे कुछ आधार सर्विसेज खुल कर आ जायेंगी ! 
  • जिसमें Download Aadhar का सेक्शन मिलेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह का होमेपेज ओपन हो जायेगा !

यह भी पढ़ें : Aadhar Card में Mobile Number लिंक करना बहुत जरुरी : जाने क्या है लिंक प्रोसेस 

Aadhar Card Kaise Download Kare
Aadhar Card Kaise Download Kare
  • इसमें आपको डाउनलोड करने के लिए निम्न आप्शन दिए गए होंगे अब आपके पास मौजूद आईडी के आगे टिक करके उसकी वैल्यू इंटर कर देनी है ! 
  • इसके नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर करना है ! उसके बाद Send OTP पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! 
  • अब आपको ओटीपी दर्ज करना है जिसके बाद कुछ डिटेल्स भरकर Verify and Download पर क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद आपको नाम तथा जन्मतिथि इंटर करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं! 
  • डाउनलोड हो जाने के बाद इसे प्रिंट भी करा सकते हैं !
  • आधार डाउनलोड फाइल एक पासवर्ड के अन्दर सिक्योर हो जाती है ! यानि जब आप इसे दोबारा से ओपन करेंगे तो आपको आपसे पासवर्ड मांगेगा ! 
  • अब आपको पासवर्ड के रूप में अपने अंग्रेजी नाम के शुरुआत के चार कैपिटल लेटर (ABCD) तथा जन्मतिथि के वर्ष (YYYY) के चार अंक  पड़ेंगे ! और आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा !|
  • इस प्रकार से आप Aadhar Card Kaise Download Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं! 

NOTE – पासवर्ड के लिए जैसे आपका नाम Mahesh Pal है और आपकी जन्मतिथि 01-03-1995 है तो पासवर्ड MAHE1995 बनेगा !  

यह भी पढ़ें : Ayushman Card Download आधार कार्ड से डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड

Order PVC Aadhar Card ( PVC आधार कार्ड कैसे आर्डर करें )

पीवीसी आधार कार्ड क्या है , पीवीसी आधार कार्ड एक प्रकार का प्लास्टिक आधार कार्ड ही होता है ! बशर्ते इस कार्ड की खाश विशेताएँ होती हैं !जिसकी वजह से लोग पीवीसी आधार कार्ड ज्यादा आर्डर करते हैं ! इसमें होलोग्राम , आधार जारी तिथि आदि जानकारी दी होती हैं  ! जबकि अन्य आधार कार्ड में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी होती है ! तो अब हम आप लोगों को Order PVC Aadhar के बारे में बताएँगे ! 

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक uidai.gov.in  पर क्लिक करना होगा ! 
  • लिंक पर क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
  • जिसमें आपको ऊपर सबसे पहले my aadhaar का आप्शन दिखेगा ! जिसमें जाने पर Order PVC Aadhar Card का आप्शन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है !
  • क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमे कुछ आधार सर्विसेज खुल कर आ जायेंगी ! 
  • जिसमें Order PVC Aadhar Card का सेक्शन दिया गया होगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर कुछ इस तरह से होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
Aadhar Card Kaise Download Kare
Aadhar Card Kaise Download Kare

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Update बिल्कुल फ्री में ,अब खुद से कर सकेंगे अपडेट

  • अब इसमें आपको आधार नम्बर /एनरोलमेंट नम्बर इंटर करके नीचे दिया गया कैप्चा कोड इंटर कर देना है ! और Send OTP पर क्लिक कर देना है ! ( अगर मोबाइल नम्बर लिंक है तो कंडीसन पर टिक कर देना है अन्यथा खाली छोड़ देना है !  )
  • अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है ! 
  • जिसके बाद फीस पेमेंट का पेज हो जायेगा  ! जिसमें आपको 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना है ! 
  • पेमेंट हो जाने के बाद सबमिट बटन पर इंटर कर देना है ! 
  • सबमिट हो जाने के बाद स्क्रीन पर रसीद आ जाएगी ! जिसे आपको प्रिंट कर लेना है ! या फिर एप्लीकेशन नम्बर नोट कर लेना है ! 
  • इस प्रकार से आप PVC Aadhar Card Kaise Banaye  का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Card Kaise Download Kare के बारे में बताया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index