आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के फायदे :
Aadhar Card Ko Pan Card Se Link Kaise Kare ; दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है कि हमारे आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना कितना जरुरी माना गया है !आजकल बड़ी राशी के लेन देन में या पैसा स्थानान्तरण में हमारा आधार पैन लिंक बहुत अहम् भूमिका निभाता है! जिसके साथ साथ काम भी आसान हो जाता है
इसलिए यदि आपका आधार पैन कार्ड से लिंक नही है, तो हमको बहुत से कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है !और भी बहुत सी दिक्कते आती है! तो आज से आपको इन सभी दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ेगा ! जी हाँ तो अब हम आपको आधार कार्ड को पैन कार्ड में कैसे लिंक किया जाता है ! जिसका आसान प्रोसेस बतायेंगे !
STEP FIRST
आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक है या नहीं CHECK STATUS ;
आज आपको यह बतायेंगे कि आप अपने मोबाइल से कैसे चेक कर पाएंगे कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है कि नहीं है ! बताने का तरीका बहुत ही आसान है , जिससे आपको समझने में आसानी होगी!
- सबसे पहले income tax की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे !या फिर आप दिए गए लिंक पर https://www.incometax.gov.in जाकर क्लिक करेंगे !
- अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा !

- अब आप आवर सर्विसेस पर जाकर क्लिक करेंगे ! क्लिक करने के बाद आपको लिंक आधार का आप्शन मिलेगा !
- इसके बाद आप link aadhar know about aadhar pan card linking status पर क्लिक करेंगे !
- क्लिक करने के बाद अपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे दो text box होंगे ! जिसमे से एक पैन कार्ड डिटेल्स और दूसरा आधार कार्ड डिटेल्स का होगा !
- अब आप बॉक्स में अपना डिटेल्स भर देंगे !
- डिटेल्स भर देने के बाद view link aadhar card status पर क्लिक करें !
- अब आपको दिखने लगेगा की आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है की नही ! तो यह आसान तरीका होता है आधार पैन कार्ड लिंक स्टेटस चेक करने का , तो अब यदि आपका आधार कार्ड लिंक नही है पैन कार्ड से तो अब आपको बतायेंगे की Aadhar Card Ko Pan Card Se Link Kaise Kare !
STEP SECOND (Aadhar Card Ko Pan Card Se Link Kaise Kare )
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने का आसान प्रोसेस : (Aadhar Card Ko Pan Card Se Link Kaise Kare )
तो यदि अभी तक आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं है ,तो आप अभी अपने मोबाइल से पैन कार्ड में आधार र्ड लिंक करें ! लिंक करने का तरीका बहुत ही आसान है जोकि कुछ ही स्टेप्स में आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा !
- तो आप सबसे पहले आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ !
- या फिर दिए गए लिंक https://eportal.incometax.gov.in पर जाना होगा !
- अब आपके सामने e- filling का होम पेज कुछ इस तरह खुल जाएग !
- अब आप सबसे पहले लिंक आधार पर क्लिक करेंगे !
- लिंक आधार पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का फॉर्म खुल जायेगा !
- अब आप इसमे अपना आधार नम्बर पैन नम्बर तथा आधार से जुड़ा हुआ नाम इंटर करेंगे !
- नेक्स्ट आप्शन में UIDAI के द्वारा सहमत हूँ के ओतिओं पर जाकर क्लिक करेंगे !
- उसके बाद फॉर्म में एक कैप्चा कोड होगा ! उस कोड को आप बॉक्स में भर देंगे और क्लिक कर देंगे !
- और आपका पेज आगे खुल जायेगा ! जिसके खुलने के बाद आप लिंक आधार पर क्लिक कर देंगें !
- अब आपके द्वारा फॉर्म में सारी जानकारी सही भरी गयी है जिससे आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से सफलता पूर्वक लिंक हो गया है!
यह भी पढ़े : राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
STEP THIRD
ऊपर दिए गए प्रोससे में आपने अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर लिया है अब आप पुनः कैसे चेक करेंगे कि क्या लिंक सफलता पूर्वक हो गया है !तो आप सबसे पहले इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे और वंहा से लिंक आधार पर क्लिक करेंगे !
अब आपके सामने एक पेज खुलकर आ जायेगा! उसमे आप अपना पैन नम्बर,आधार नम्बर और आधार में लिखा हुआ नाम डालेंगे !आप अपनी जन्मतिथि साथ आगे बढ़ेंगे ! UIDAI द्वारा मै सहमत हूँ !पर क्लिक कर आगे बढ़ जायेंगे ! और आधार लिंक पर क्लिक करेंगे!
अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा और ऊपर प्रदर्शित करने लगेगा कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से सफलता पूर्वक लिंक है!
यह भी पढ़ें : CM Helpline Number 1076 यूपी जन सुनवाई पोर्टल
CONCLUSION : (Aadhar Card Ko Pan Card Se Link Kaise Kare )
इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताया गया है! की आप आसानी से अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक कर सकते है! लिंक करने का प्रोसेस बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आसानी से आपको समझ आई होगी इस पोस्ट को लेकर यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर पूछ सकते है!