Aadhar Card Update Kaise Kare : जल्द करें आधार अपडेट , लास्ट डेट नजदीक

Aadhar Card Update Kaise Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में आधार से जुडी सभी जानकारियों के बारे में बताने वाले हैं ! जैसा की आप सभी जानते हैं कि सभी भारतीयों के लिए आधार कार्ड जरुरी दस्तावेज बन गया है ! इसलिए सभीके पास आधार कार्ड होना बहुत आवश्यक है ! और उस दर्ज डिटेल्स भी सही होनी चाहिए ! 

UIDAI के द्वारा आधार अपडेट की जारी की गयी लास्ट डेट नजदीक आ चुकी है ! यानि आप सभी 14 जून से पहले अपने अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लेना है ! सिर्फ 14 जून तक आधार डॉक्यूमेंट अपडेट की प्रक्रिया फ्री चल रही है ! और आधार डॉक्यूमेंट अपडेट अपने मोबाइल से फ्री में कर सकते हैं ! इसके बाद में अपडेट कराने पर आधार सेवा केंद्र जाना होगा और शुल्क भुगतान भी करना होगा ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card New Update 2023 : आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करना बहुत जरुरी !

जिनके भी आधार कार्ड 10 साल या उससे पहले के बने हुए हैं ! उन्हें अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना जरुरी है ! तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Card Update Kaise Kare के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए आधार कार्ड अपडेट के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

Aadhar Card Update Kaise Kare

जैसा की बहुत से लोग आधार कार्ड अपडेट के लिए सर्च किया करते हैं ! लेकिन उन्हें सही जानकारी न मिल पाने की वजह से खुद से आधार कार्ड अपडेट नहीं कर पाते है ! अब हम आप लोगों को एस पोस्ट में Aadhar Card Update Kaise Kare  के बारे में प्रोसेस बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें ! 

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना है ! जिसमें आपको My Aadhar का सेक्शन दिखेगा , जिसमें जाने पर Update Your Aadhar का सेक्शन मिलेगा ! जिसमें जाने पर Update Demographic Data & Check Status पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा !
aadhar card update
aadhar card update

यह भी पढ़ें :14 जून तक Aadhar Card Update बिल्कुल फ्री में , तुरंत यंहा से करें अपडेट

  • इस पेज में आपको Login का आप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर नया पेज कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा ! 
Aadhar Card Update Kaise Kare
Aadhar Card Update Kaise Kare
  • इसमें आपको आधार नम्बर इंटर करके Send OTP पर क्लिक कर देना है ! अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे ओटीपी सेक्शन में इंटर करके लॉग इन पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आधार सर्विसेस दी होंगी , जिसमें से एक Document Update का सेक्शन होगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • अब स्क्रीन पर कुछ नियम एवं शर्ते दिखेंगी जिन्हें पढ़कर अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है ! 
  • इसके बाद  डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करने के लिए नाम , जन्मतिथि , लिंग , पता आदि डिटेल्स भरकर next बटन पर क्लिक कर देना है !
  • जिसके बाद Supporting Document की JPG / PDF / PNG फाइल अपलोड करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है !
  • इसके बाद फीस पेमेंट पेज ओपन हो जाएगा जिसमें जीरो फीस सेलेक्ट करके अगले पेज की तरफ बढ जाना है ! 
  • और अब आप पेज को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर सकते हैं !
  • अब स्क्रीन पर एक रसीद शो करेगी , जिसे प्रिंट या डाउनलोड कर लेना है ! 
  • इस प्रकार से आप Aadhar Card Update Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें :  मोबाइल से Aadhar Card अपडेट करें, अब 14 जून तक ही होंगे फ्री में अपडेट

  • आधार अपडेट से जुडी और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस youtube video पर क्लिक करके मदद ले सकते हैं ! 

FAQs : Aadhar Card Update Kaise Kare

प्रश्न : फ्री में आधार अपडेट करने की लास्ट डेट क्या है ? 

उत्तर : UIDAI ने फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की लास्ट डेट 14 जून निर्धारित की है ! इससे पहले सभी कार्ड धारक अपने अपने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करवा सकते हैं! 

प्रश्न : आधार कार्ड अपडेट करने की फीस क्या है ? 

उत्तर : यदि कोई आधार कार्ड धारक 14 जून से पहले आधार कार्ड को अपडेट करवा लेता है तो उसे कोई फीस देने की जरुरत नहीं है ! इसके बाद अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना होगा तथा 50  रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा ! 

प्रश्न : UIDAI के द्वारा किन आधार कार्ड को अपडेट कराया जा रहा है ! 

उत्तर : UIDAI के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो के अनुसार जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष या इससे पहले के बने हैं ! उन्हें आधार कार्ड अपडेट करने की जरुरत है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card डाउनलोड करना हुआ बहुत आसान, चुटकियों में डाउनलोड

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Card Update Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा आधार से जुडी अन्य जानकरियों के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं! 

Leave a Comment

Index