Aadhar Card Update Kaise Kare : सभी भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना बहुत आवश्यक है ! वर्तमान समय में अधिकांशतः योजनाओं का लाभ आधार कार्ड होने पर ही दिया जाता है ! इसलिए सभी नागरिकों के पास आधार कार्ड होने के साथ उस पर दर्ज डिटेल्स भी सही होनी चाहिए ! तभी आप किसी योजना का लाभ ले पायेंगे !
आज के 10 साल पहले से लगभग आधार कार्ड बन रहे हैं ! पहले के आधार कार्ड को सामान्य आधार कार्ड के तौर पर बना दिया जाता था ! यानि पहले के आधार कार्डों पर दस्तावेज अपडेट नहीं है ! अब UIDAI ने आधार कार्ड को डाक्यूमेंट्स के साथ अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है ! अभी तक इसे आधार कार्ड अपडेट के लिए आधार जन सेवा केंद्र या CSC जाना होता था ! और अपडेट करने के लिए 50 रुपये शुल्क भी देने होते थे !
यह भी पढ़ें : Aadhar Card New Update : बिना अपडेट के नहीं काम करेगा आधार कार्ड
अब UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट को 14 जून तक बिल्कुल फ्री कर दिया है ! अब सभी आधार कार्ड धारक इसे घर बैठे फ्री में अपडेट करा सकते हैं ! आज हम आप लोगों को Mobile se Aadhar Card Update Kaise Kare के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए जिनके आधार कार्ड 10 साल पहले के बने हुए हैं ! उन्हें अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लेना चाहिए !
Aadhar Card Update
आर्टिकल का नाम | आधार कार्ड अपडेट |
पोर्टल का नाम | UIDAI |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | सभी आधार कार्ड धारक |
उद्देश्य | सभी के आधार कार्ड में डाक्यूमेंट अपडेट होना |
अपडेट की लास्ट डेट | 14 सितम्बर 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
यह भी पढ़ें : UIDAI ने दी बड़ी अपडेट, अब घर बैठे लिंक करें आधार में मोबाइल नम्बर
Aadhar Card Update से लाभ
अब आप खुद से घर बैठे मोबाइल से आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं ! आधार कार्ड अपडेट करवाना बहुत आवश्यक माना गया है ! इसलिए सभी आधार कार्ड धारक को समय पर अपडेट करा लेना चाहिए ! आधार अपडेट के बहुत से बेनेफिट्स हैं जोकि इस प्रकार से हैं !
- आधार कार्ड अपडेट होने पर ही योजनओं का लाभ मिलता है !
- 10 साल से पहले के बने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करना बहुत आवश्यक है ! तभी आपको किसी योजना का लाभ मिलेगा !
- आधार अपडेट होने पर दर्ज गलत डिटेल्स सही हो जाती है !
- आधार से जुडी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड में मोबाइल अपडेट होना आवश्यक है !
यह भी पढ़ें : Aadhar Card में Mobile Number जोड़ने पर ही मिलेगा योजनाओं का लाभ
मोबाइल से आधार कार्ड कैसे अपडेट करें
जिनके आधार कार्ड 10 साल या इससे पहले के बने हुए हैं ! उन्हे अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लेना चाहिए ! आधार कार्ड अपडेट हो जाने के बाद आप आधार से जुडी सेवाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं ! तो अब हम लोग मोबाइल से आधार कार्ड कैसे अपडेट करें के बारे में जानेंगे !
- सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट टाइप करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- वेबसाइट का होमपेज कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा !
यह भी पढ़ें : CSC Id नए तरीके से बनना शुरू , अब CSC सेंटर खोलकर कमायें लाखों रुपये
- होमपेज में आपको My Aadhar का आप्शन मिलेगा , जिसमें जाने पर Update Your Aadhar का सेक्शन दिखेगा !
- इसी सेक्शन में Update Demographic Data का आप्शन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर नयी स्क्रीन ओपन हो जाएगी ! जिसमें आपको login का आप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है ! क्लिक करने पर फिर एक नया पेज ओपन हो जाएगा !
- इस पेज 12 अंकों का आधार नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर करके Send OTP बटन पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने के बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई हों जाने के बाद आधार सर्विसेज स्क्रीन पर खुल जायेंगी ! जिसमें एक Document Update का सेक्शन होगा !जिस पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर कुछ इंस्ट्रक्शन स्क्रीन पर खुल जायेंगे , जिन्हें पढ़कर अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है !
- अब डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करने के लिए नाम , जन्मतिथि , लिंग , पता आदि डिटेल्स भरकर next बटन पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट की JPG / PDF / PNG फाइल अपलोड करनी है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब फीस पेमेंट का पेज खुल जायेगा , जिसमें 14 जून तक अपडेट करने की फीस जीरो है ! यानि आपको कोई शुल्क नहीं नहीं देनी है ! यह सेवा सिर्फ 14-06-2023 तक ही उपलब्ध है !
- अब आपको पेज को सबमिट करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद पेमेंट रसीद शो करेगी ! जिसे आपको प्रिंट कर लेना है !
- इस प्रकार से आप Aadhar Card Update Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं!
- और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस Youtube Video की मदद ले सकते हैं !
यह भी पढ़ें : UIDAI ने बंद किये ऑनलाइन पोर्टल : अब ऐसे होगा नाम, जन्मतिथि अपडेट
FAQs : Aadhar Card Update Kaise Kare
प्रश्न : फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की लास्ट डेट क्या है ?
उत्तर : UIDAI ने फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की लास्ट डेट 14 जून बतायी है ! इससे पहले सभी कार्ड धारक आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं!
प्रश्न : आधार कार्ड अपडेट करने की फीस क्या है ?
उत्तर : UIDAI के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आधार कार्ड को 14 जून तक फ्री में अपडेट करवा सकते है ! निर्धारित डेट के भीतर अपडेट कराने के लिए कोई फीस देने की जरुरत नहीं है !
प्रश्न : किन आधार कार्ड को अपडेट कराया जा रहा है !
उत्तर : जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष या इससे पहले के बने हैं ! उन्हें आधार कार्ड अपडेट करने की जरुरत है !
यह भी पढ़ें : Aadhar Seva Kendra Kaise Khole : आधार केंद्र आवेदन , योग्यता व लाभ
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में फ्री में Aadhar Card Update Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा आधार कार्ड से जुडी और भी जानकारियों के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !