Aadhar Seva Kendra Kaise Khole : आधार केंद्र आवेदन , योग्यता व लाभ

Aadhar Seva Kendra Kaise Khole : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि आधार कार्ड सभी भारतीयों के लिए बहुत आवश्यक है ! आधार कार्ड अब छोटे छोटे बच्चों से बनना शुरू हो जाता है ! यानि नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेवा केंद्र की जरुरत पड़ती है ! और आजकल लोग किसी भी काम को करवाने के लिए दूर नहीं जाना चाहते हैं ! ऐसे में वह अपने मोहल्ले के आस पास ही ऐसे सुविधा पाना चाहते हैं! 

यदि अगर आपके पास आधार सेवा केंद्र खोलने की सामग्री उपलब्ध है तो आप आसानी से सेवा केंद्र खोल कर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं ! यानि एक बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं ! हाल ही में UIDAI ने आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किये हैं ! यानि आधार सेवा केंद्र खोलने की लिस्ट जारी कर दी हैं ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Card Center जानें आधार सेवा केंद्र खोलने का पूरा प्रोसेस, आधार सेंटर खोलना बिल्कुल आसान

अब जो भी आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए इच्छुक हैं, वह इस पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! इस पोस्ट में आधार सेवा केंद्र से जुडी सभी जानकारियां दी गयी हैं ! नया आधार सेवा केंद्र खोलने के तरीके को बहुत आसानी से समझाया गया है ! 

आधार सेवा केंद्र के बारे में कुछ मुख्य बातें 

यंहा से कोई भी नागरिक आधार से जुडी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है ! आधार सेवा केंद्र पर सिर्फ आधार कार्ड से जुडी सेवाएँ मिलती हैं ! जैसे – नया आधार कार्ड बनवाना , आधार कार्ड करेक्शन करवाना , मोबाइल नम्बर अपडेट करना , आधार कार्ड लिमिट क्रॉस सलूशन या दूसरा आधार कार्ड निकलवाना आदि ! आधार से जुडी सुविधाएँ आधार सेवा केंद्र पर मिल जाएँगी! आधार सेवा केंद्र खोलकर आधार से सम्बंधित कार्यों को करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं ! कहने का मतलब यह है कि आप एक नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं! 

अधिकतर आधार से जुड़े कार्य आप आधार सेवा केंद्र से करवा सकते हैं ! जबकि कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें आप सिर्फ अधिकृत बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही करा पाएंगे ! एक आधार सेवा केंद्र खोल कर आप कम से कम महीने का 20 से 30 हजार कम सकते हैं ! 

आधार सेवा केंद्र में उपलब्ध सेवाएँ 

 इसमें निम्न प्रकार की सेवाएँ उपलब्ध रहती हैं ! अब हम आप लोगों से आधार कार्ड खोलने पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बात करेंगे ! आधार कार्ड सेंटर आप अपने घर के नजदीक भी खोल सकते हैं ! 

  • नया आधार कार्ड बनाना
  • बच्चो के लिए बाल आधार कार्ड 
  • आधार कार्ड में संशोधन 
  • मोबाइल नम्बर लिंक 
  • लिमिट क्रॉस सलूशन 
  • आधार पीवीसी कार्ड बनाना 
  • NRI के लिए आधार कार्ड बनाना 

यह भी पढ़ें : Jan Seva Kendra Kaise Khole,बिल्कुल फ्री में बनवाएं जन सेवा केंद्र आईडी

Aadhar Seva Kendra के लिए आवश्यक उपकरण

अगर आप एक नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, यानि नया आधार सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं ! तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक उपकरण होने चाहिए तभी आपको इसकी आईडी बनवा पाएंगे ! 

  1. लैपटॉप या डेस्कटॉप 
  2. स्कैनर कैमरा
  3. GPS ट्रैकर,
  4. फिंगरप्रिंट स्कैनर,
  5. आईरिस स्कैनर,
  6. लाइट्स 
  7. आधार कार्ड एनरोलमेंट और करेक्शन मशीन
  8. कोई एक दुकान 

आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए UIDAI ने दी अपडेट 

हाल ही में UIDAI ने ट्वीट कर कहा है कि अब किसी को आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए डायरेक्ट लाइसेंस नहीं दिया जाता है ! इसके लिए रजिस्टार के द्वारा आपरेटरों को नियुक्त किया जाता है ! तो यदि आप एक आधार प्रमाणित आपरेटर हैं ! तो आपको मौजूदा रजिस्टार से मिलना होगा जोकि  आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस बना कर दे देगा ! 

UIDAI ने कुछ कंपनियों के साथ एग्रीमेंट किया है ! जोकि आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए रजिस्टार के तौर पर करेंगी ! जोकि यह निर्धारित करेंगी कि किस जगह पर आधार सेंटर खोलकर लोगों को सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकेंगी या किस कुशल; आपरेटर को नियुक्त करना है ! 

यह भी पढ़ें : CSP Registration बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें जानें पूरा प्रोसेस

आधार सेंटर खोलने  के लिए योग्यता 

  • आपरेटर के पास 10th या 12th  पास मार्कशीट होनी चाहिए ! 
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए !
  • जिसे बेसिक कम्प्यूटर का नालेज होना चाहिए !
  • आवेदन कर्ता के पास पहले से csc सेंटर होना चाहिए ! 
  • डेमोग्राफी आधार केंद्र खोलने के लिए नागरिक के पास उचित जगह होनी चाहिए!
  • आधार सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट होना जरुरी है ! 
  • CSC सेंटर से लिए गए मिनी ब्रांच (BC) का कोड होना जरुरी है!
  • आधार सेंटर खोलने के लिए आवेदक के पास ऊपर दिए सभी आवश्यक उपकरण होने चाहिए! 

Aadhar Seva Kendra Kaise Khole – जाने पूरा प्रोसेस 

दोस्तों जैसा की आप सभी को बताया गया है कि UIDAI किसी भी नागरिक को आधार सेवा केंद्र खोलने  के लिए लाइसेंस प्रदान नहीं करता है ! बल्कि UIDAI ने कुछ कंपनियों को में रजिस्टार बनाया है ! जोकि आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए आपरेटर नियुक्त करती हैं! जानकारी हेतु आप लोगों को बता दें कि Aadhaar seva kendra खोलने के लिए अभी तक कोई ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है ! इसके लिए ऑफलाइन आवेदन ही किये जाते हैं ! 

ऑफलाइन आवेदन के लिए सभी उम्मीदवारों को ISP में आवेदन करना होगा , यानी यूआईडीएआई द्वारा अधिकृत उस कंपनी में जो आप के राज्य स्तर पर प्राधिकरण/ अथॉरिटी देने का अधिकार रखती हैं ! उम्मीदवार को सबसे पहले संबंधित राज्य के कंपनी या फिर बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी !  आप अपनी सुविधानुसार इनका चयन कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Limit Cross होने पर DOB, Name अपडेट कैसे करे

यदि आप बैंक के माध्यम से आवेदन करना चाहें तो उस बैंक की किसी भी शाखा में जाकर आधार केंद्र खोलने के लिए सम्पर्क करना होगा ! साथ ही उनके बताये गए तरीके से आप इसमें आवेदन कर सकते है !  वहीँ यदि आप कंपनी के माध्यम से आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो आप को उस कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इससे सम्बंधित जानकारी हासिल कर आवेदन करना होगा ! इस प्रकार से आपके द्वारा Aadhar Seva Kendra Kaise Khole का प्रोसेस पूरा हो जायेगा ! जन सेवा केंद्र आईडी बनवाने के लिए आप इस youtube वीडियो की मदद ले सकते हैं ! इसमें जन सेवा केंद्र आईडी बनाने का प्रोसेस दिया गया है ! 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Seva Kendra Kaise Khole का प्रोसेस बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में केम्न्त कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index