14 जून तक Aadhar Card Update बिल्कुल फ्री में , तुरंत यंहा से करें अपडेट

Aadhar Update kaise Kare : सरकार ने सभी आधार धारकों को आधार कार्ड अपडेट करने का मौका खुद से दे दिया है ! अब घर बैठे मोबाइल से आधार कार्ड अपडेट कर सकेंगे ! 10 वर्ष से पहले के बने सभी आधार कार्ड को अपडेट करना जरुरी होता है ! अपडेट हो जाने से सभी योजनाओं का लाभ बराबर मिलता रहता है ! 

जैसा की आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में सरकारी या गैर सरकारी सभी योजनाओं का लाभ लेने में आधार कार्ड का उपयोग किया जाता  है ! जैसे – राशन कार्ड ,पैन कार्ड , पहचान पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस , बिजली कनेक्शन , खाता खोलवाने , योजना का फॉर्म भरने आदि ! या आधार कार्ड का उपयोग स्कूल दाखिले , पेपर में एंट्री के समय पहचान के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है ! 

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Update बिल्कुल फ्री में ,अब खुद से कर सकेंगे अपडेट

UIDAI ने सभी आधार कार्ड धारकों को खुशखबरी देते हुए कहा है ! कि अब आधार कार्ड अपडेट के लिए पड़ने वाली शुल्क् को माफ़ कर दिया गया है ! जोकि पहले आधार अपडेट के लिए 50 रुपये पड़ते थे ! अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो आपको अपडेट कराने की जरुरत है ! और आप इसे 14 जून तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं! 

Aadhar Update kaise Kare
Aadhar Update kaise Kare

फ्री में क्या क्या अपडेट कर सकते हैं ?

UIDAI के द्वारा दी गयी गाइडलाइंस के अनुसार अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है ! तो आपको इसे अपडेट कराने की जरुरत है ! अपडेट में आधार धारक का नाम , फोटो , पता , मोबाइल नम्बर आदि चीजें अपडेट करा सकते हैं ! अपडेट के लिए उससे सम्बंधित दस्तावेज आपके पास होने चाहिए जिसके बाद आप अपडेट कर सकते हैं ! किसी को अपडेट करने में कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार ने 14 जून तक अपडेट प्रोसेस को फ्री कर दिया है ! 

यह भी पढ़ें : अब Aadhaar Card पर पता बदलना हुआ और आसान

आधार अपडेट कराना जरुरी क्यों है ?

यदि आपका आधार कार्ड 10 साल या इससे पहले का बना है ! तो आपको आधार अपडेट कराना जरुरी है बिना अपडेट के आपको निम्न प्रकार के लाभ नहीं मिल पाते हैं ! इसलिए सभी को वैध डॉक्यूमेंट के साथ अपडेट कराना चाहिए !

  • आधार अपडेट करने से आधार में दर्ज पुरानी चीजें नयी हो जाती हैं ! 
  • आधार अपडेट हो जाने पर योजनाओं का लाभ मिलने में संदेह नहीं रहता है!
  • अपडेट हो जाने से दर्ज गलत डिटेल्स भी सही हो जाती है ! तथा पता भी अपडेट हो जाता है ! 
  • अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराते हैं तो आपका आधार कार्ड अवैध मानकर रद्द किया जा सकता है !
  • आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कर सकते हैं ! वैसे इसे CSC से अपडेट करने में 50 रुपये शुल्क भुगतान भी करना पड़ता है ! 
  • समय के अन्दर आप यह प्रक्रिया स्वयं से कर सकते हैं ! इसके लिए आपको कंही जाने के जरुरत नहीं है ! और आपके पैसों की भी बचत हो जाएगी !

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Limit Cross होने पर DOB, Name अपडेट कैसे करे

Aadhar Update kaise Kare Online 

दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का प्रोसेस बताने वाले हैं ! जिनके आधार कार्ड लगभग 10 साल या इससे ऊपर के बने हुए हैं ! उन्हें आधार कार्ड अपडेट करवाना बहुत जरुरी है ! तो फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको UIDAI आधिकारिक वेबसाइट टाइप करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक ssup.uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करने पर होम पेज ओपन जायेगा ! जिसमें आपको login का बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर दूसरा पेज ओपन हो जायगा ! 
  • जिसमें आधार नम्बर इंटर करके दिया गया कैप्चा कोड टाइप करना है ! और send otp पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी ! जिसे otp बॉक्स में इंटर करके login पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर आधार से जुडी सर्विसेज स्क्रीन पर खुल जाएँगी ! जिसमें आपको आधार अपडेट का आप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • अब नया पेज ओपन हो जायेगा इसमेंअपडेट के सभी सेक्शन दिखेंगे !
  • आपको जिस स्टेप को अपडेट करना है उस पर क्लिक कर देना है ! 
  • और अब एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको सभी डिटेल्स ध्यान से भरना है ! 
  • अपडेट से सम्बन्धित दस्तावेज अटैच करना है !
  • और अब आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है !
  • सबमिट करने के बाद आपका डाटा सेव हो जायेगा ! 
  • इस प्रकार आप Aadhar Update kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं ! 
  • और आप आधार अपडेट स्टेटस पर जाकर अपडेट स्थिति चेक कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Seva Kendra Kaise Khole : आधार केंद्र आवेदन , योग्यता व लाभ

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों इस पोस्ट में Aadhar Update kaise Kare  के बारे में बताया गया है ! तथा आधार से जुडी और भी जानकारियाँ पोस्ट में बताई गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index