Airtel Payment Bank Account Kaise Khole : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में एयरटेल बैंक अकाउंट के बारे में बताने वाले हैं ! अब आपको अकाउंट खोलने के लिए कंही जाने की जरुरत नहीं है ! आप घर बैठे मोबाइल से एयरटेल पेमेंट बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं ! इस बैंक अकाउंट में बहुत से बेनिफिट्स शामिल हैं ! जिनका सीधा लाभ लोगों को मिलता है !
कोविद जैसी महामारी आने के बाद लोग घर से बाहर निकलना कम पसंद करते हैं ! अब आप सभी प्रकार के बैंक अकाउंट घर बैठे मोबाइल से ओपन कर सकते हैं ! इसी के साथ एयरटेल पेमेंट बैंक बेहतरीन ऑफर के साथ लोगों के बीच आयी है ! एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट से आप रिचार्ज , बैलेंस ट्रांसफर , पैसे निकासी आदि का कम कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Post Office Khata Kaise Khole : पोस्ट ऑफिस खाते में मिलता है सबसे अधिक ब्याज
यानि यह बैंक अकाउंट सभी लोग आसानी से अपने मोबाइल में खोल सकते हैं ! तो अब हम आप लोगों को Airtel Payment Bank Account Kaise Khole के बारे में बताने वाले हैं ! यदि आप भी एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं ! तो पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें और अपना अकाउंट खोलें !
यह भी पढ़ें : One Code App Se Paise Kaise Kamaye : वन कोड ऐप से 50 हजार महीना कमायें
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट से मिलने वाले बेनेफिट्स
पेमेंट बैंक में बहुत से बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं ! इस एकाउंट्स को खोलकर बहुत से लोग इसका लाभ उठा रहे हैं ! आप भी इसके लाभ के बारे में जान सकते हैं!
- इस बैंक में ऑनलाइन /वर्चुअल डेबिट कार्ड दिया जाता है !
- इस अकाउंट को जीरो से ओपन किया जा सकता है !
- इसके लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा मोबाइल नम्बर होना चाहिए !
- इससे आप किसी भी कंपनी का मोबाइल रिचार्ज , बिल पेमेंट्स , पैसे ट्रांसफर आदि कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye बैंक साथी ऐप क्या है? और बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमायें ?
Airtel Payment Bank Account Opening Documents
आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! हलांकि इसमें अन्य की तुलना में सिर्फ मुख्य दस्तावेज होने पर अकाउंट खोला जा सकता है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से हैं!
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नम्बर
Airtel Payment Bank Account Kaise Khole ( एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोलें)
दोस्तों आज हम आप ,लोगों को इस पोस्ट में Airtel Payment Bank Account Kaise Khole के बारे में बताने वाले हैं! बहुत से लोग एयरटेल बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं! लेकिन उन्हें सही जानकारी न मिलने की वजह से वह अकाउंट नहीं ओपन कर पाते हैं ! आप सभी बिल्कुल सही वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं! इसमें अकाउंट खोलने के बारे में विधिवत जानकारी मिल जायेगी !
Step#1
- अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Airtel Thanks App इंस्टाल कर लेना है !
- इंस्टाल हो जाने के बाद कंडीशन allow कर लेना है ! और मोबाइल नम्बर इंटर करके send otp पर क्लिक कर देना है ! और ओटीपी इंटर करके मोबाइल नम्बर वेरीफाई कर लेना है !
- इसके बाद नाम इंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है और परमिशन को allow कर लेना है !
यह भी पढ़ें : Best Zero Balance Saving Account : इंटरेस्ट रेट,बेनिफिट्स,फीचर्स 2022
Step#2
- अब एयरटेल अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के लिए Get Wallet सेक्शन पर क्लिक करना होगा !
- जिसके बाद भरने के लिए कुछ डिटेल्स आएँगी जैसे – First Name , Last Name , DOB , Email Id , Pin Code , Select Document , Document Number ! तथा मोबाइल नम्बर पहले से सेलेक्ट होगा !
- इसके बाद कंडीशन पर टिक करके Continue बटन पर क्लिक कर देना है, अब नया पेज ओपन हो जाएगा !
Step#3
- इस स्टेप में आपको 4 अंको का MPIN Create करना है ! जिससे सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन किये जा सकते हैं ! जैसे – मोबाइल रिचार्ज , पैसे ट्रांसफर , वालेट में बैलंस चेक आदि !
- mPIN बनाने के लिए create mPIN में चार अंकों का कोई पासवर्ड इंटर करना है ! जिसके बाद नीचे दोबारा से वही चार अंकों का पासवर्ड इंटर करना है ! और Done पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर 6 अंकों की ओटीपी जाएगी ! जिसे इंटर करके Confirm बटन पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद आपको स्क्रीन पर Registration Successful का मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा !
- अब आपको अगले स्टेप में फिर से होमपेज पर जाना है !
यह भी पढ़ें : Jio Payment Bank Account बेहतरीन फीचर के साथ उपलब्ध : ऐसे खोलें अकाउंट
Step#4
- होमपेज में फिर से जाने पर Saving Accounts सेक्शन पर क्लिक करना है !
- एयरटेल पेमेंट बैंक में Zero Balance Account Open करने के लिए आपको Get Start पर क्लिक करना है !
- जिसके बाद अकाउंट ओपन करने के लिए आधार नम्बर तथा पैन कार्ड नम्बर इंटर करना है और चेक बाक्स पर इंटर करके Next बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 अंकों की ओटीपी जाएगी ! जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर करके Next बटन पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से आधार वेरीफाई हो जाएगा ! और अगले स्टेप में आपको केवाईसी करना होगा !
Step#5
- इस प्रकार से आपका अकाउंट ओपन हो गया है ! लेकिन इसमें सर्विसेस एक्टिवेट करने के लिए आपको कस्टमर केयर से बात करनी होगी ! जोकि आपसे विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे !
- बात करने के लिए आपको समय सेलेक्ट करना होगा ! उसी समय पर एयरटेल पेमेंट बैंक कस्टमर केयर आपको काल करेंगे ! जिसके लिए आपके पास ओरिजनल आधार कार्ड तथा पैन कार्ड होना चाहिए !
- विडियो कांफ्रेंसिंग कम्पलीट हो जाने के बाद आपका अकाउंट 2 से 3 घंटे में चालू हो जाएगा और सभी सर्विसेस एक्टिवेट हो जायेंगी !
यह भी पढ़ें : CSC Bank Mitra रजिस्ट्रेशन घर बैठे करें , अब CSC Id से मिलेंगे ढेरों लाभ
निष्कर्ष
दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Airtel Payment Bank Account Kaise Khole के बारे में बताया गया है ! तथा इसके बेनिफिट्स के बारे में भी विधिवत तरीके से बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!