Atal Pension Yojana : हुआ बड़ा बदलाव जाने अब आवेदन प्रोसेस क्या है ?

Atal Pension Yojana क्या है ?

यह केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जाने वाली एक योजना है ! जिसकी शुरुआत वर्ष 2015 -16 में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने की थी !  प्रारंभ में इसकी शुरुआत देश के असगठित क्षेत्र के लोगो के लिए की गई थी ! लेकिन बाद में इसमें 18 से 40 साल के सभी लोगो को शामिल कर लिया गया !  Atal Pension Yojana को APY के नाम से भी जाना जाता है ! इसमें आपको न्यूनतम पेमेंट की गारंटी दी जाती है ! मतलब आप जिस  हिसाब से पैसे अपने APY अकाउंट में जमा करते है ! उसी के आधार पर आपको महीने में 1000,2000,3000, पेंशन दी जाती है !

इसलिए कोई भी मजदूर ,रेहड़ी पटरी वाला ,फेरी वाला ,छोटा व्यापारी ,किसान अपना अकाउंट अटल पेंशन योजना में खुलवा सकता है ! और फिर 60 वर्ष की उम्र होने के बाद उसके द्वारा जमा किये गए पैसे के हिसाब से हर महीने एक निश्चित पेंशन ले सकता है ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम जानने का प्रयास करेंगे की अटल पेंशन योजना में अप्लाई करने के लिए आपको किन दस्तावेजो की जरुरत होती है !और इसके  साथ-साथ आप  इसमें आवेदन  कैसे कर पाएंगे  इन सब के  बारे में विस्तार से जानकारी कर पाएंगे !

अटल पेंशन योजना महत्वपूर्ण बिंदु

योजना अटल पेंशन योजना
शुरू हुई 9 मई 2015
किसने शुरू की पीएम नरेन्द्र मोदी
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य पेंशन देना
आवेदन आयु 18 से 40 वर्ष
मंत्रालय वित्त मंत्रालय
स्टेटस शुरू है
प्रारंभ स्थान कोलकाता
विभाग पेंशन
अधिकारिक वेबसाइट Click Here

अटल पेंशन योजना न्यू अपडेट 

अटल पेंशन योजना  शुरुआत में सभी लोगो के लिए शुरू की गई थी ! और यही कारण है की यह बहुत लोकप्रिय हुई है ! लेकिन वित्त मंत्रालय ने अब अटल पेंशन में आवेदन करने के लिए एक बड़ा परिवर्तन कर दिया है ! उन्होंने एक नोटीफिकेशन जारी  करके बताया  की 1 अक्टूबर से ऐसे सभी नागरिक जो इनकम टैक्स पे करते है ! वो अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नही होंगे ! और यह भी बताया गया है ! कि अगर कोई भी व्यक्ति 1 अक्टूबर या इसके बाद कभी भी इस योजना में आवेदन करता है ! और यह पाया जाता है ! की वह व्यक्ति आवेदन करने वाले दिन या फिर पिछले महीनो में इनकम टैक्स पेमेंट करता आया है ! तो ऐसी स्थिति में उसका अटल पेंशन अकाउंट बंद कर दिया जाता है ! और जो भी उसका पैसा उसने निवेश किया होगा उसको वापस कर दिया जायेगा !

अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता -Eligibility For APY

अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन अटल पेंशन योजना के अंतर्गत करना चाहते है ! तो इसके लिए आपके पास जो भी योग्यताएं होनी चाहिए ! वह सब नीचे बताई जा रही है ! आप इन योग्ताओं को जान सकते है !- Atal Pension Yojana

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए !
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष की होनी चाहिए !
  • इसमें 60 वर्ष होने के बाद आपको मासिक पेंशन दी जाती है !
  • जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है आपकी राशि बढ़ती जाती है !
  • इसके लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना आवश्यक है ! जिससे माध्यम से आपका APY अकाउंट का पैसा कट पायेगा !
  • पेंशन राशि आपके द्वारा महीने में जमा किये गए पैसे के आधार पर निर्भर करती है ! 

अटल पेंशन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज : Documents For Atal Pension Yojana (APY Documents ) 

अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपको जो भी दस्तावेजो की जरुरत होती है ! वह सब नीचे बतायें जा रहे है ! आप इन दस्तावेजो के माध्यम से आवेदन कर सकते है !

  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • ई-मेल आईडी !
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • निवास प्रमाण पात्र !
  • आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट होना चाहिए !

Atal Pension Yojana के लाभ क्या है ? Benefits Of Atal Pension Yojana 

अगर आप अटल पेंशन योजना में अप्लाई करने से आपको कई सारे लाभ मिलते है ! और वो सभी नीचे कुछ पंक्तियों में बतायें जा रहें है !- Atal Pension Yojana

  • इस योजना में अगर आप आवेदन करते है ! तो आपको इसका लाभ 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर दिया जाता है !
  • इसमें आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए !
  • अटल पेंशन योजना के खाते में आपको महीने के हिसाब से पैसे जमा करवाने होते है ! और फिर उसके बाद आपको आपके जमा किये गए पैसे के ! हिसाब से महीने की पेंशन दी जाती है !
  • अगर अपने इस योजना में आवेदन कर दिया है ! और किसी कारण से आप इसमें निवेश नही कर पा रहें है ! तो आप इन योजना को बंद भी कर सकते है ! इसके लिए आपको बैंक में एक फॉर्म फिल करना होता है !
  • इस योजना में आप जितना पैसा हर महीने जमा करते है ! ठीक उसी तरह सरकार भी आपके अकाउंट में पैसे प्रत्येक महीने जमा करती है !

APY के महत्वपूर्ण बिंदु : Important Point Of APY 

  • इस योजना के अंतर्गत आपके APY खाते में सरकार हर महीने कुछ राशि डालती है ! जो की बाद में लाभार्थी को मिल जाता है !
  • APY योजना को आधार एक्ट 7 के अंतर्गत शामिल किया गया है ! इसलिए इस योजना में आपको अपना आधार कार्ड देना जरुरी है !
  • इसमें आवेदन करने के लिए आपके पास बचत खाता होना चाहिए !
  • 1 अक्टूबर 2022 से इस योजना में इनकम टैक्स देने वाले लोग आवेदन नही कर पायेंगे !
  • इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप देश के नागरिक होने चाहिए ! वहीँ अगर अकाउंट करने के बाद आप NRI हो जाते है ! तो उस स्थिति में आपका अकाउंट बंद कर दिया जाता है ! 
  • आप कभी भी इस योजना में निवेश की राशि को घटा या फिर बढ़ा सकते है !
  • अगर आप इसमें अपनी पेंशन की बढ़ाना चाहते है ! तो फिर आपको इसमें 8 % की दर से निवेश करना होता है !
  • अगर आप इस योजना में 6 महीने तक कोई राशि जमा नही करते है! तो फिर आपका अकाउंट Freeze कर दिया है !
  • और अगर 1 साल तक कोई निवेश नही किया जाता है ! तो फिर आपका APY Account बंद कर दिया जाता है !
  • अगर आप अकाउंट ओपन करने के बाद इनकम टैक्स पे करने लगते है ! तो फिर इस स्थिति में आपका अकाउंट बंद हो जायेगा !

APY खाता कब बंद होता है ?

अगर किसी व्यक्ति ने APY Yojana के अंतर्गत अपना अकाउंट ओपन कर लिया है ! और फिर किसी कारण बस उसका अकाउंट ओपन हो पाता है ! और वह महीने में निवेश कर पाने में असमर्थ है ! तो फिर ऐसे स्थिति में अगर Atal Pension Yojana के खाते में अगर 6 महीने तक कोई भी राशि नही निवेश की जाती है ! तो ऐसी स्थिति में अकाउंट Freeze कर दिया जाता है ! और यदि 1 साल तक कोई निवेश नही किया जाता है!

तो ऐसी स्थिति में आपका अकाउंट बंद कर दिया जाता है ! अगर  किसी कारण से आप किसी महीने समय से इस अकाउंट में निवेश नहीं कर पातें है ! तो फिर ऐसी स्थिति में आपको कुछ पेनाल्टी देनी होती है जो की 1 रूपये से 10 रूपये तक होती है ! इसके अतिरिक्त अगर आप किसी कारण से इस योजना से निकलना चाहते है ! तो इसके लिए आपको अपने बैंक में एक एप्लीकेशन देनी होती है ! इसके बाद आपका APY Account बंद कर दिया जाता  है ! Atal Pension Yojana

यह भी पढ़ेDemat Account क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

इतने  लोग ले रहें है लाभ !

आपकी जानकारी  के लिए बता दिया जाये अटल पेंशन  योजना  में लोगो की  रूचि बढ़ती जा रही है ! और  इसके  परिणाम  स्वरुप इसमें आवेदन करने वाले लोगो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ! आपको बता दिया जाये कि  सरकार के द्वारा जारी  किये गए आकड़े के अनुसार वित्तीय वर्ष 20 21-22 के अंत तक यानि मार्च 2022 तक इसमें शामिल होने वाले लोगो की संख्या 4 करोड़ से अधिक हो गई है ! वर्ष 2018 -19 में इस योजना में आवेदन करने वाले लोगो की संख्या 70 लाख थी ! और ये जाकर वर्ष 2020-21 में  1 करोड़ के पर हो गया था ! इसके बाद से इसमें लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है !

यह भी पढ़ेPM Kisan e Kyc खुशखबरी बढ़ गयी लास्ट डेट सभी किसान कर सकेंगे e Kyc

अटल पेंशन योजना आवेदन कैसे करें ? Atal Pension Yojana  Online Apply Process 

अटल पेंशन  योजना का  लाभ आप बैंक  के माध्यम  से लिया  जाता है ! ऐसे  में अगर  किसी भी  व्यक्ति के  पास बैंक  अकाउंट है ! तो उसको  इस योजना  का लाभ लेने के  लिए अपने  बैंक अकाउंट  को Atal Pension Yojana  से  लिंक करवाना होता है !  और  इसके लिए आपको APY का  फॉर्म भरकर   अपने  बैंक अकाउंट से अटल पेंशन योजना के लिए पैसे काटने की अनुमति देनी होती है ! और इसके लिए फॉर्म आपको किसी भी बैंक में मिल जाता है ! इसके अलावा सभी बैंकों की वेबसाइट से आप इस फॉर्म को डाउनलोड भी कर सकते है !और फिर उसे प्रिंट करके अपनी डिटेल्स फिल करके बैंक में जमा कर सकते है ! तो चलिए जानते है कि आपको इस फॉर्म में क्या-क्या फिल करना होता है! और आप इसे कैसे फिल करेंगे ! 

  • Step 1 :बैंक सम्बन्धी जानकारी 

पहले स्टेप में फॉर्म में सबसे पहले बैंक से सम्बंधित जानकारी फिल करने को कहा जाता है ! जिसमें की आपको अपनी बैंक का नाम , बैंक की शाखा  का नाम लिखना होता है !

  • Step 2 : बैंक डिटेल्स 

फॉर्म के दूसरे स्टेप में आपको  Bank A/c Number , Bank Name, Bank Branch आदि जानकारी को फिल करना होता है !

Atal Pension Yojana

  • Step 3 :Personal Details

         फॉर्म फिल करने के अगली प्रक्रिया में आपको कई सारी पर्सनल डिटेल्स और अपने नॉमिनी के बारे में जानकारी देनी होती थी !  जैसे-                             

  • आवेदन का  नाम 
  • जन्म तिथि !
  • मोबाइल नंबर 
  • ई -मेल 
  • आधार नंबर !
  • पति या पत्नी का नाम 
  • नॉमिनी का नाम 
  • नामिनी का आवेदक से रिश्ता !

अगर आवेदक जिस नॉमिनी का नाम दर्ज कर रहा है वह अगर Minor है ! तो आपको कुछ और जानकारी भी भरनी होती है ! जैसे –

  • Date of Birth
  • Guardian’s Name
  • नामिनी किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा का लाभार्थिहाई की नही !
  • नामिनी  इनकम टैक्स पे करता है      हाँ /नही  पर  क्लिक करें !

Step 4 : Pension Details 

अगली प्रक्रिया में आपको अपनी पेंशन के बारे में जानकारी देनी है ! कि  आप हर महीने कितनी पेंशन लेना चाहते है ! और उसी के आधार पर आपको अपना Monthly Contribution करना होगा !

Step 5 : Declaration 

इतना सब कुछ भरने के बाद आपको अपनी अपने अकाउंट से प्रत्येक महीने पैसे काटने की अनुमति देनी होती है ! जो की 60 वर्षो तक होती है ! Atal Pension Yojana

Atal Pension Yojana

Step 6 : Receive Receipt 

 इसके बाद आपको फॉर्म फिल करके जमा कर देना होता है ! और फिर बैंक के अधिकारी इसको अच्छी तरह से जाँच करके अपने सक्षम  अधिकारी  की मुहर लगवा  करके आपको एक  रिसीप्ट देते  है ! इस रिसीप्ट में  आपको एक PRAN दिया  जाता है ! जिसका उपयोग आप  अपने अटल  पेंशन योजना  अकाउंट का स्टेटस  जानने में करेंगे  ! इसके अलावा अगर  किसी प्रकार की जानकारी आपको चाहिए होती है ! या  फिर शिकायत करनी होती है ! तो भी आपको इस PRAN नंबर की जरुरत होती है ! जहाँ  PRAN का पूरा नाम – Permanent Retirement  Account Number  होता है ! PRAN को आपको बहुत सम्हाल कर रखने की जरुरत है ! ! 

यह भी पढ़ेMy Scheme Yojana : अब मिलेगा सभी योजना का लाभ एक ही जगह

APY कॉन्ट्रिब्यूशन चार्ट देखने की प्रक्रिया 

अटल पेंशन योजना  APY Monthly  कॉन्ट्रिब्यूशन चार्ट देखने के लिए ! आपको जो भी स्टेप्स फॉलो करना होता है ! वो सब नीचे बतायें जा रहें है ! आप इन स्टेप्स के माध्यम से कॉन्ट्रिब्यूशन चार्ट देख पाएंगे ! और इसके साथ साथ इसे डाउनलोड भी कर पाएंगे !

  • पेंशन योजना चार्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले NSDL की  अधिकारिक  वेबसाइट  पर जाना होता है ! 
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है ! जो की कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है !

Atal Pension Yojana

  • यहाँ पर आपको Home का आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे आप्शन शो होते है ! फिर 
  • इसमें से आपको 👉 Atal Pension Yojana  APY   के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है ! जो की कुछ इस तरह से शो होता है ! 

Atal Pension Yojana

  • यहाँ पर आपको APY Brochure दिखाई देता है ! इसमें नीचे की ओर देखने पर आपको APY Contribution Chart             का आप्शन दिखाई देता है !
  • आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है ! क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज  APY  Monthly Contribution चार्ट शो हो जाता है ! 
  • और आपको डाउनलोड का आप्शन भी मिल जाता है !  आप इसे यहीं से डाउनलोड भी कर सकते है !
  • इस तरह से आप APY  Monthly Contribution आसानी देख पाते है !

Leave a Comment

Index