Atal Pension Yojana New Rules : ऐसे लोगों का बंद हो जाएगा खाता

Atal Pension Yojana Details In Hindi :

Atal Pension Yojana New Rules : दोस्तों अगर आपने भारत सरकार द्वारा समर्थित अटल पेंशन योजना के तहत अपना खाता खुलवा रखा है! तो यह खबर आपके काम की है!  सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना से जुड़े नियमों में हुए बदलाव के बारे में हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे! जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अगर आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है तो आप बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपना खाता खुलवा सकते हैं!

बता दें कि यह एक पेंशन योजना है जो कि पूरी तरह से सरकार द्वारा समर्थित है इसलिए यहाँ आपका पैसा! पूरी तरह सुरक्षित रहता है और सरकार द्वारा आपको पेंशन की गारंटी भी दी जाती है! असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए यह योजना लायी गयी है! जिससे कि समाज का हर वर्ग पेंशन व्यवस्था का हिस्सा बन सके जो कि बुढापे में उसकी आय का स्तोत्र होती है!

वे लोग जो कि अपने बेहतर कल और पेंशन के लिए निवेश करना चाहते हैं वे सभी लोग Atal Pension Yojana में निवेश शुरू कर सकते हैं! बता दें कि उम्र के अलावा 60 वर्ष की आयु के बाद आप प्रतिमाह कितनी पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं! इस आधार पर आपका प्रीमियम निर्धारित किया जाता है! प्रीमियम की गाड़ना के लिए आप कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके अपने मासिक जमा प्रीमियम की राशि को निकाल सकते हैं!

यह भी पढ़ें : e Pan Card Online Apply : फ्री में बनाएं इंस्टेंट ई-पैन कार्ड जानें प्रोसेस

Atal Pension Yojana New Rule : 

Atal Pension Yojana New Rules 2022 : अगर आप अटल पेंशन योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं! अथवा आपने अटल पेंशन योजना के तहत अपना खाता! बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खुलवा रखा है ! तो अब सरकार द्वारा उन APY Accounts को स्थगित कर दिया जाएगा! जिन एकाउंट्स के एकाउंट्स होल्डर्स इनकम टैक्स की कैटेगरी में आते हैं! साथ ही अब कोई भी आयकरदाता अटल पेंशन योजना में अपना खाता नहीं खुलवा सकेगा!

Atal Pension Yojana New Guidelince : वित्त मंत्रालय द्वारा साझा की गयी जानकारी के मुताबिक़ इस! नियम को पारित किया गया है! यह नियम उन सभी खाताधारकों के ऊपर 1 अक्टूबर 2022 से लागू होगा! जिनका खाता अटल पेंशन योजना में है और वे लोग आयकर के अंतर्गत आ चुके हैं! साथ ही साथ यह नियम उन लोगों पर भी लागू होगा जो अटल पेंशन योजना के अंतर्गत नए आवेदक होंगे!

Eligibility Criteria For Atal Pension Yojana : 

अगर आप अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाकर पेंशन की हिस्सेदारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आपको इन सभी नियम एवं शर्तों को पूरा करना होगा!

  • आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए इस उम्र सीमा से कम या ज्यादा होने पर आप योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकेंगे!
  • नए नियमों के मुताबिक़ किसी भी परिस्थिति में इनकम टैक्स पे करने वाले लोगों को योजना के अंतर्गत शामिल नहीं किया जाएगा!
  • आवेदक का बचत खाता यानी कि सेविंग अकाउंट बैंक अथवा डाकघर में होना चाहिए!

Atal Pension Yojana Benefits : 

बता दें कि अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अगर आप निवेश करते हैं तो आपको निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं!

  • 60 वर्ष की आयु के बाद निर्धारित पेंशन की प्राप्ति आपको प्रतिमाह होना शुरू हो जाती है!
  • आप अपनी जरूरतों और अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार अपने लिए प्रीमियम को सेलेक्ट कर सकते हैं!
  • मासिक जमा प्रीमियम की धनराशि को आप कम अथवा ज्यादा करा सकते हैं!
  • कम उम्र के लोगों के लिए यह योजना काफी फायदेमंद है! क्योंकी अगर कोई आवेदक 18 वर्ष की आयु में योजना के अंतर्गत प्रवेश करता है! तो मात्र 210 रूपये के प्रारम्भिक निवेश पर उसे पेंशन मिलना शुरू हो जाती है!

अटल पेंशन योजना धारकों के लिए जरुरी :

बता दें कि अगर आपने अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अपना अथवा अपने परिवार के सदस्य का खाता खुलवा रखा है! या आप योजना के अंतर्गत नया आवेदन करना चाहते हैं तो आप यहाँ दिए जा रहे लिंक के माध्यम! से APY Scheme Details, Forms, Inrollment Details Of APY, Registration Form, Grievance डिटेल्स! को अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से चेक कर पायेंगे!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको अटल पेंशन योजना से सम्बंधित! Atal Pension Yojana New Rules और इसके अलावा योजना से सम्बंधित जरुरी और उपयोगी जानकारी साझा की है! अगर आपका किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index