AU Bank Account Opening : जैसा की आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में बहुत से बैंक बचत के लिए अकाउंट खोलवाती हैं ! जिन्हें सेविंग अकाउंट कहा जाता है ! उन्ही बैंकों में एक विश्वसनीय बैंक AU Bank हैं ! यह बैंक अपने ग्राहकों को बहुत अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध करवाती है ! जिनका लाभ सीधे खाताधारकों को दिया जाता है !
सभी के पास बचत खाता होना आवश्यक है ! बचत खाता होना अच्छी चीजों में से एक माना गया है ! आज दुनिया में नयी नयी तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा हैं ! इसलिए उम्र के साथ बचत करना आवश्यक होता है ! इसमें आप अपने बच्चे का भी सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं ! बच्चों का खाता खोलने के लिए इसमें आपको सयुंक्त खाता धारक के रूप में बनना पड़ेगा ! बच्चों क अकाउंट के में डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएँ भी शामिल हैं !
यह भी पढ़ें : PM Jan Dhan Yojana 2023: खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी लोन सुविधा उपलब्ध
इस बचत खाते की सबसे खाश बात यह है कि इसमें आप ऑनलाइन तरीके से जीरो बैलेंस अकाउंट खोलवा सकते हैं ! जिसके लिए आपको सिर्फ पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा मोबाइल नम्बर की जरुरत होती है ! यानि इसमें कम आयु वाले लोग भी अकाउंट खोल सकते हैं ! इसके कुछ बेहतरीन फीचर हैं जिसके बारे में हम आप लोगों आगे पोस्ट में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ते रहें ! AU Bank Account Opening
AU Bank में Zero Balance Account खोलने के फायदे
आज का युग आधुनिकीकरण/डिजिटली करण की और तेजी से बढ़ रहा है ! सभी बैंक नए नए फीचर, सुविधाएँ लांच कर रही हैं ! उन्ही में से एक AU Bank अकाउंट हैं जोकि अपने ग्राहकों को कुछ इस प्रकार के बेनिफिट्स प्रोवाइड कराती है !
- सबसे अच्छी बात यह है कि इसे ऑनलाइन तरीके से जीरो बैलेंस से ओपन करवा सकते हैं !
- इसमें बच्चों का यानि अवयस्कों का खाता भी खोला जाता है ! जिनके साथ अभिवावक सयुंक्त खाता धारक के रूप में दर्ज करना होता है !
- अवयस्क होने पर भी डेबिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है !
- क्रेडिट कार्ड के लिए मुफ्त में अप्लाई कर सकते हैं !
- जमा राशि पर अधिकतम ब्याज दर – 7.25 % देता है !
- सभी प्रकार के डिजिटल पेमेंट फ्री में कर सकते हैं ! जैसे IMPS/RTGS/NEFT fund transfer आदि !
यह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana 2023 में बदले कुछ नियम, इस तरह से जुड़ेगा ब्याज
एयू बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता
बैंक की तरफ से नया खाता खोलने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज तथा पात्रताएं निर्धारित की हैं! जो भी इन मानदंडो को पूरा करता होगा ! वह इसमें आवेदन कर सकता है ! सूची कुछ इस प्रकार से है –
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए !
- अवयस्क होने पर अभिवावक को सयुंक्त खाता धारक के रूप में दर्ज होना होगा !
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
AU Bank Account कैसे खोले ?
एयू बैंक में खाता खोलना बहुत ही आसान है आप घर बैठे विडियो केवाईसी करके आसानी से खोल सकते हैं ! तो अब हम अप लोगों को इस पोस्ट में AU Bank Account Opening के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –
- सबसे पहले आपको एयू बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट www.aubank.in पर जाना होगा !
- लिंक पर क्लिक करते हो होमपेज ओपन हो जायेगा, जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
यह भी पढ़ें : CSC Bank Mitra रजिस्ट्रेशन घर बैठे करें , अब CSC Id से मिलेंगे ढेरों लाभ
![AU Bank Account Opening](https://yojanaupdate.com/wp-content/uploads/2023/04/Capture-9-300x152.jpg)
- इस पेज में आपको get started दिखाई देगा ! जिसमें आपको आधार लिंक मोबाइल नम्बर इंटर करना है ! और verify Number पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर आपके मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी ! जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर करके सत्यापित कर लेना है !
- अब आपको मोबाइल नम्बर तथा पैन कार्ड नम्बर इंटर करके I have read and agree के आगे डाट बटन पर टिक करके प्रोसीड बटन पर क्लिक कर लेना है !
- अब आपको आधार नम्बर इंटर करके UIDAI की कंडीशन पर टिक कर देना है !
- जिसके बाद फिर आपके मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी जिसे फिर से सत्यापित कर लेना है !
- सत्यापन हो जाने के बाद पैन कार्ड शो करेगा, जिसमें आपको सिग्नेचर के लिए रिक्त पेज भी शो करेगा !
- अब आपको click here to complete the application by yourself का आप्शन दिखाई देगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- अब आपकी पर्सनल डिटेल्स शो करेगी तथा कुछ आपको भरना होगा ! जैसे – ईमेल , लिंग , पता आदि जानकारी भरकर सबमिट कर देना है !
- और नॉमिनी भी जोड़ सकते हैं , यदि जोड़ना है तो yes पर क्लिक करके नोइनी जोड़ देना है ! नॉमिनी को बाद में भी जोड़ सकते हैं !
- इसके बाद next पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद आपको अपने पेशा के बारे में जानकारी भरनी है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है !
- अब आपको डेबिट कार्ड चेकबुक के लिए yes या नो करना है !
- जिसके बाद आप अपने द्वारा दी गयी डिटेल्स का प्रीव्यू देख सकते हैं !
- अब आपको कंडीशन पर टिक करके Proceed पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद आपकी जानकरी सबमिट हो जाएगी !
यह भी पढ़ें : Ayushman Card Update : अब आयुष्मान कार्ड में मिलेंगे और अधिक फायदे
- अब केवाईसी के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी ! बैंक अधिकारी विडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से आपसे कुछ पूछताछ करेंगे !
- विडियो केवाईसी के सफल हो जाने के बाद आपका आपका अकाउंट 2 से 3 घंटे में एक्टिवेट हो जायेगा !
- इस प्रकार से आप AU Bank Account Opening Online खोल सकते हैं !
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से AU Bank Account Opening के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रशन है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !