Ayushman Bharat App !! PMJAY Mobile App क्या है ?

Ayushman Bharat App : जैसा की आप लोग जानते है की देश में गरीबो लोगो को फ्री में इलाज प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना  की शुरुआत की गई है ! जिसके अंतर्गत देश में आयुष्मान कार्ड धारको को 5 लाख रुपये तक फ्री में इलाज कराया जाता है ! बता दें की इस योजना से देश के सभी सरकारी हॉस्पिटल और कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल को जोड़ा गया है ! जिसमें आप PMJAY Yojana के अंतर्गत इलाज करवा सकते है !

आयुष्मान भारत योजना की सुविधाओं को आसान बनाने के लिए सरकार ने Ayushman Bharat App शुरू किया है ! जिसकी मदत से आप आयुष्मान योजना  के अंतर्गत आने वाले  हॉस्पिटल की लिस्ट को देख  सकते है ! इसके साथ -साथ  अपने आयुष्मान कार्ड की डिटेल्स को भी देख सकते है ! कितना पैसा आपके लिए एक साल में इलाज के लिए खर्च किया गया है यह दर्ज भी होता है ! तो आज के इस पोस्ट में आयुष्मान भारत एप्प के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है की यह किस प्रकार से काम  करता है ! इसको डाउनलोड कैसे करना है सबकुछ तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहें !-

आयुष्मान भारत मोबाइल एप्प क्या है ? What Is Ayushman Bharat Mobile App 

भारत सरकार ने प्रधान मन्त्री जन आरोग्य योजना  की शुरुआत की 5 फरवरी 2019  को की थी ! और इसी क्रम में सरकार Pmjay Mobile App को शुरू किया था ! जिसकी मदत से आप इस योजना के अंतर्गत सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है ! अपना नाम लिस्ट में search कर सकते है ! इसके साथ-साथ आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले हॉस्पिटल की  लिस्ट भी देख सकते है ! इसके साथ साथ एप्प की मदत से हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते को भी देख सकते है !

Ayushman Bharat App Download Process 

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए  आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होता है जैसे –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर पर Ayushman Bharat अथवा Ayushman Bharat (PM-JAY) लिख कर Search करना होता है !
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन शो होता है ! आपको उसको डाउनलोड करना होता है !
  • इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना होता है !
  • तो आप इस तरह से How To Download PMJAY App के प्रोसेस को कम्पलीट कर पाते है !

Ayushman Card App के Features

आयुष्मान भारत एप्प में आपको कई सारे features देखने को मिल जाते है जैसे !-

  • पात्रता चेक करना 

इस एप्प की मदत से आप Ayushman Bharat Yojana List में लाभार्थियों का नाम देख सकते है ! बता दें की लिस्ट में आपको नाम देखने  के लिए आपके  पास  मोबाइल नंबर  या फिर राशन कार्ड  नंबर होना आवश्यक है ! अगर आपके पास  राष्ट्रीय स्वास्थ्य  बीमा योजना की आईडी है तो भी आप इस लिस्ट में नाम देख सकते है !

  • आयुष्मान कार्ड सेण्टर पता करना 

आयुष्मान कार्ड एप्प की मदत से आप अपने आस पास के आयुष्मान कार्ड सेण्टर का पता कर सकते है ! और वहाँ पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है !आयुष्मान कार्ड सेण्टर का पता लगाने के लिए आपको अपने राज्य का नाम ,जिले ,तहसील ,आदि का चयन करना होता है ! और उसके बाद सर्च करना होता है ! तो इस तरह से आप आयुष्मान कार्ड सेण्टर सर्च कर पाते है !

  • हॉस्पिटल सर्च करना 

Pmjay Application में आपको Find Hospital के नाम से एक आप्शन दिखाई देता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है ! इसके बाद आपको अपना राज्य ,जिला और बीमारी आदि का चयन करना होता है ! और फिर Search के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! अब आपके सामने इलाके के तमाम हॉस्पिटल की लिस्ट आ जाती  है ! तो इस तरह से आप इस योजना में हॉस्पिटल सर्च कर पाते है !

यह भी पढ़े –pvc voter id card apply online वोटर कार्ड PVC अप्लाई कैसे करें ?

PMJAY HelpLine Number

अगर आपको प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है आपका कार्ड नही बन पा रहा है ! या फिर आपको हॉस्पिटल में इलाज नही मिल पा रहा है ! अथवा हॉस्पिटल वाले इलाज के लिए पैसे मांग रहें है ! तो फिर आपको आयुष्मान भारत योजना की हेल्पलाइन नंबर में शिकायत करनी चाहिए ! PMJAY Help Line Number : – Toll-Free Call Center Number – 14555/ 1800111565

Leave a Comment