Ayushman Bharat Card On Paytm : जैसा की आप लोग जानते है की प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत देश के गरीब लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है और फिर उन्हें साल में 5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज दिया जाता है ! आपको बता दिया जाये की यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा है ! और जिसका उद्देश्य लोगो को फ्री में इलाज कराना होता है ! लेकिन क्या आप जानते है कि अब आयुष्मान भारत योजना का लाभ पर पॉपुलर पेमेंट एप्प Paytm से भी किया जा सकता है !
आपको बता दिया जाये की Paytm की मालिक कंपनी One 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड ने Paytm App पर PMJAY स्वास्थ्य बीमा को जोड़ने का फैसला लिया है ! इसके साथ-साथ लोग इस एप्प की मदत से आस पास के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल की लिस्ट भी देख सकते है ! जो Pmjay योजना से जुड़े होते है ! इसके साथ साथ उपभोगता सीधे अपने स्वास्थ्य कबर का विवरण दिखाते है ! और इससे उनका समय भी बच जाता है ! Ayushman Bharat Card On Paytm
अपने द्वारा जारी किये गए एक बयान में Paytm ने बताया की भारत में डिजिटल समावेश को आगे की ओर ले के लिए हम प्रतिबध है !पेटीएम ऐप पर Pmjay स्वास्थ्य कवर का एकीकरण पात्र उपयोगकर्ताओं ! को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं तक निर्बाध पहुंच प्रदान करेगा !
यूजर्स को मिलगा फायदा
पेटीएम यूजर इस योग्यता को अपने मोबाइल फ़ोन में पेटीएम एप्लीकेशन की मदत से चेक कर सकेंगे ! साथ ही यूजर को अपने नजदीकी आयुष्मान कार्ड योजना से सम्बंधित सभी हॉस्पिटल के बारे में जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी ! पेटीएम की यह पहल भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने की है ! Ayushman Bharat Card On Paytm
यह भी पढ़ें –SBI Pension Seva Portal रजिस्ट्रेशन ,दस्तावेज और Log In
Paytm App Ayushman Card Eligibility Check
- सबसे पहले आपको अपने Paytm एप्लीकेशन में लॉग इन करना होता है !
- आपको Paytm Health के अंतर्गत आपको PMJAY के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! या फिर आपको Search के आप्शन पर क्लिक करके Search करना होता है !
- अब आपको Check Eligibility के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अपने राज्य का चुनाव करना होता है !
- इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स जैसे नाम , राशन कार्ड नंबर ,HHD नंबर और मोबाइल नंबर डालकर सर्च करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने डिटेल्स शो हो जाती है !