Ayushman Bharat Yojana List ? PMJAY List Check आयुष्मान भारत योजना की पात्रता क्या है ?

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ! जिसके अंतर्गत देश के गरीब और वंचित परिवार के लोगो को केंद्र सरकार की ओर से 5 लाख का मुफ्त इलाज का बीमा दिया जाता है ! लेकिन बाद में सरकार ने इसका एरिया बढ़ाते हुए ! केंद्रीय सरकार  ने सशस्त्र पुलिस बलों और उनके परिवारों को भी इसमें शामिल होने की अनुमति दे दी ! तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Ayushman Bharat Yojana List में नाम कैसे देखें ? इसके सा थ- साथ Ayushman Bharat Yojana Eligibility के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! आप हमारे साथ अंत तक बने रहें !

आयुष्मान भारत योजना की पात्रता क्या है ? ayushman bharat yojana eligibility

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना को प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना PMJAY के नाम से जाना जाता है ! और इसमें 3 तरह के लोगो को मुफ्त में 5 लाख का इलाज प्रत्येक वर्ष कराया जाता है ! जो की इस प्रकार है ! –

  • ऐसे लोग जिनका नाम वर्ष 2011 के अंतर्गत हुई सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना SECC में है ! इन लोगो को सालाना 5 लाख रूपये का मुफ्त में इलाज दिया जाता है !
  • इसके अतिरिक्त ऐसे लोग जो कर्मचारी राज्य बीमा निगम ESIS के लाभार्थी है ! उनका नाम इस लिस्ट में है !
  • केंद्रीय बलों के कर्मचारियों और उनके परिवारों का मुफ्त में इलाज इस yojana के अंतर्गत होगा !

आयुष्मान भारत योजना की पात्रता कैसे चेक करें ? How To Check Eligibility Of Ayushman Bharat Yojana (PMJAY)

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY )  की पात्रता लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !और वहां पर आपको कई सारे आप्शन दिखाई देते है ! वहाँ पर जो भी दस्तावेज आपके पास मौजूद हो उससे आप लिस्ट में नाम Search कर सकते है !-

  • क़िस्त में नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें  ! https://www.pmjay.gov.in/
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है ! जो की इस तरह से दिखाई देता है !

Ayushman Bharat Yojana List

  • यहाँ पर आपको I Am Eligible का आप्शन शो होता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है ! यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद otp वेरीफाई करना होता है ! और एक check बॉक्स शो होता है! जिसको आपको टिक  करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने एक search box शो होता है ! इसमें आपको अपना राज्य का चुनाव करना होता है !
  • अगला आप्शन select categary का होता है ! जिसमें आपको कई सारे आप्शन दिखाई देते है !
  1. Search by name
  2. search by HHD नंबर
  3. search by ration card number
  4. search by mobile number

इन सभी प्रकार के दस्तावेजो में से जो भी आपके पास मौजूद हो उसको दर्ज करके पानी पात्रता check कर लें !

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में किस तरह के लोग आते है ?

  • आदि वासी जनजाति के लोग !
  • लेबर ,मजदूर
  • फेरी लगाने वाले लोग !
  • रेहड़ी पटरी के लोग !
  • किसान
  • ईटा बनाने वाले लोग !
  • छोटे दुकानदार !
  • प्राइवेट ,स्कूल में कम आय पर पढ़ने वाले लोग !
  • घरेलू काम काज के लिए काम करने वाले लोग !
  • बढ़ई , शिल्पी या फिर छोटे कारीगर !
  • कपड़ा धोने वाला ,चौकीदार !
  • इलेक्ट्रिशियन , मेकैनिकल   !
  • दर्जी , बग्घी , घोड़ागाड़ी चलाने वाले लोग !
  • स्वीपर ,सफाई कर्मी  ,घर बनाने वाले कारीगर !
  • ट्रांसपोर्ट कर्मचारी , ड्राईवर ,कंडक्टटर ,

मोबाइल एप्प  से कैसे नाम देखें ? How To Check Name List From PMJAY APP For Ayushman Bharat Yojana 

आप PMJAY मोबाइल एप्लीकेशन की मदत से इस आयुष्मान कार्ड लिस्ट योजना में अपना नाम देख सकते है !

  • और इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल  फ़ोन में Pmjay App को डाउनलोड करना होता है !
  • जब आप एप्लीकेशन को ओपन करते है ! तो फिर आपको Check Eligibility का आप्शन दिखाई देता है !
  • आपको अपने राज्य का सिलेक्शन करना होता है ! इसके बाद आपके सामने कई आप्शन दिखाई देते है इनमें से जो भी जानकारी आपके पास मौजूद हो उसका उपयोग करके अपना नाम लिस्ट में search कर सकते है !
  1.   HHD नंबर डालकर
  2.   नाम, पता और अन्य पर्सनल डिटेल डालकर
  3.   मोबाइल नंबर से
  4.   राशन कार्ड नंबर डालकर
  • इसके बाद आगे की सारी  प्रक्रिया वेबसाइट के प्रोसेस के हिसाब से होती है !
  • आपकी डिटेल्स फिल करके नाम Search करने पर अगर आपका नाम लिस्ट में है ! तो फिर नाम शो हो जाता है !
  • और अगर  लिस्ट में नाम नही है! तो फिर Enter Valid Data का Message आता है !

हेल्पलाइन नंबर से जाने अपना नाम 

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना से सम्बंधित आपको किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता है! या फिर आपको शिकायत करनी है ! या फिर आपको अपना नाम लिस्ट में देखें है तो इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर  पर भी फ़ोन कर करके  नाम लिस्ट में है !  की नही यह जान सकते है ! विभाग इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है   PMJAY Helpline  : 14555

Leave a Comment

Index