आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ! जिसके अंतर्गत देश के गरीब और वंचित परिवार के लोगो को केंद्र सरकार की ओर से 5 लाख का मुफ्त इलाज का बीमा दिया जाता है ! लेकिन बाद में सरकार ने इसका एरिया बढ़ाते हुए ! केंद्रीय सरकार ने सशस्त्र पुलिस बलों और उनके परिवारों को भी इसमें शामिल होने की अनुमति दे दी ! तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Ayushman Bharat Yojana List में नाम कैसे देखें ? इसके सा थ- साथ Ayushman Bharat Yojana Eligibility के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! आप हमारे साथ अंत तक बने रहें !
आयुष्मान भारत योजना की पात्रता क्या है ? ayushman bharat yojana eligibility
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना को प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना PMJAY के नाम से जाना जाता है ! और इसमें 3 तरह के लोगो को मुफ्त में 5 लाख का इलाज प्रत्येक वर्ष कराया जाता है ! जो की इस प्रकार है ! –
- ऐसे लोग जिनका नाम वर्ष 2011 के अंतर्गत हुई सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना SECC में है ! इन लोगो को सालाना 5 लाख रूपये का मुफ्त में इलाज दिया जाता है !
- इसके अतिरिक्त ऐसे लोग जो कर्मचारी राज्य बीमा निगम ESIS के लाभार्थी है ! उनका नाम इस लिस्ट में है !
- केंद्रीय बलों के कर्मचारियों और उनके परिवारों का मुफ्त में इलाज इस yojana के अंतर्गत होगा !
आयुष्मान भारत योजना की पात्रता कैसे चेक करें ? How To Check Eligibility Of Ayushman Bharat Yojana (PMJAY)
प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY ) की पात्रता लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !और वहां पर आपको कई सारे आप्शन दिखाई देते है ! वहाँ पर जो भी दस्तावेज आपके पास मौजूद हो उससे आप लिस्ट में नाम Search कर सकते है !-
- क़िस्त में नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें ! https://www.pmjay.gov.in/
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है ! जो की इस तरह से दिखाई देता है !
- यहाँ पर आपको I Am Eligible का आप्शन शो होता है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन होता है ! यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद otp वेरीफाई करना होता है ! और एक check बॉक्स शो होता है! जिसको आपको टिक करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने एक search box शो होता है ! इसमें आपको अपना राज्य का चुनाव करना होता है !
- अगला आप्शन select categary का होता है ! जिसमें आपको कई सारे आप्शन दिखाई देते है !
- Search by name
- search by HHD नंबर
- search by ration card number
- search by mobile number
इन सभी प्रकार के दस्तावेजो में से जो भी आपके पास मौजूद हो उसको दर्ज करके पानी पात्रता check कर लें !
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में किस तरह के लोग आते है ?
- आदि वासी जनजाति के लोग !
- लेबर ,मजदूर
- फेरी लगाने वाले लोग !
- रेहड़ी पटरी के लोग !
- किसान
- ईटा बनाने वाले लोग !
- छोटे दुकानदार !
- प्राइवेट ,स्कूल में कम आय पर पढ़ने वाले लोग !
- घरेलू काम काज के लिए काम करने वाले लोग !
- बढ़ई , शिल्पी या फिर छोटे कारीगर !
- कपड़ा धोने वाला ,चौकीदार !
- इलेक्ट्रिशियन , मेकैनिकल !
- दर्जी , बग्घी , घोड़ागाड़ी चलाने वाले लोग !
- स्वीपर ,सफाई कर्मी ,घर बनाने वाले कारीगर !
- ट्रांसपोर्ट कर्मचारी , ड्राईवर ,कंडक्टटर ,
मोबाइल एप्प से कैसे नाम देखें ? How To Check Name List From PMJAY APP For Ayushman Bharat Yojana
आप PMJAY मोबाइल एप्लीकेशन की मदत से इस आयुष्मान कार्ड लिस्ट योजना में अपना नाम देख सकते है !
- और इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Pmjay App को डाउनलोड करना होता है !
- जब आप एप्लीकेशन को ओपन करते है ! तो फिर आपको Check Eligibility का आप्शन दिखाई देता है !
- आपको अपने राज्य का सिलेक्शन करना होता है ! इसके बाद आपके सामने कई आप्शन दिखाई देते है इनमें से जो भी जानकारी आपके पास मौजूद हो उसका उपयोग करके अपना नाम लिस्ट में search कर सकते है !
- HHD नंबर डालकर
- नाम, पता और अन्य पर्सनल डिटेल डालकर
- मोबाइल नंबर से
- राशन कार्ड नंबर डालकर
- इसके बाद आगे की सारी प्रक्रिया वेबसाइट के प्रोसेस के हिसाब से होती है !
- आपकी डिटेल्स फिल करके नाम Search करने पर अगर आपका नाम लिस्ट में है ! तो फिर नाम शो हो जाता है !
- और अगर लिस्ट में नाम नही है! तो फिर Enter Valid Data का Message आता है !
हेल्पलाइन नंबर से जाने अपना नाम
प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना से सम्बंधित आपको किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता है! या फिर आपको शिकायत करनी है ! या फिर आपको अपना नाम लिस्ट में देखें है तो इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर भी फ़ोन कर करके नाम लिस्ट में है ! की नही यह जान सकते है ! विभाग इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है PMJAY Helpline : 14555