Ayushman Card अब ऐसे बनाएं पाए 5 लाख तक का इलाज मुफ्त जाने प्रोसेस

ayushman card kaise banaye,ayushman bharat card kaise banaye,ayushman card kaise banaye 2022,ayushman bharat card,ayushman card kaise banaye mobile se, ayushman bharat yojana card kaise banaye,

Table of Contents

Ayushman bharat yojana  क्या है 

आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 23 सितम्बर 2018 को झारखण्ड में शुरू की गयी थी !इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ सेवाएँ देना होता है !आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ योजना है !जिसका उद्देश्य देश के आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करना है ! इसके तहत इलाज में आ रहे खर्च को कम करना है ! यह Ayushman Bharat Yojana अमेरिका में चल रही ! योजना ओबामा केयर के तर्ज पर खोली गयी है ! इसका लाभ देश के गरीब लोगो को दिया जाता है !

PMJAY Highlights 

योजना का नाम  आयुष्मान भारत योजना / PMJAY  
योजना की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा (बजट सत्र 2018 के अंतर्गत)
मन्त्रालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय !
योजना की शुरुआत   23 सितम्बर 2018 को रांची (झारखंड) से !
बजट की राशि 2000 करोड़ !
वर्तमान स्थिति पूरी तरह से कार्यरत !
आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/
लाभार्थी परिवारों की संख्या 10 करोड़ परिवार (लगभग 50 करोड़ लोग)

आयुष्मान भारत योजना के उद्देश्य 

प्रधान मंत्री आयुष्मान भारत योजना को प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जानते है !इसका उद्देश्य समाज के गरीब लोगो को हेल्थ की सुविधा देना होता है !योजना को pmjay के नाम से भी जाना जाता है ! pmjay yojana 2022 के अंतर्गत देश के 10 करोड गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है ! बता दें की इस pmjay योजना के अंतर्गत लोगो का चयन वर्ष 2011  मेंहुई आर्थिक ,सामाजिक  जन गणना के आधार पर होता है !इसमें ग्रामीण इलाके के 8.03 करोड़ परिवार और शहरी इलाके के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना! (ABY) के दायरे में आयेंगे ! इस तरह पीएम जय के दायरे में 50 करोड़ लोग आएंगे !

आयुष्मान भारत योजना की प्रमुख विशेषताएँ 

  • pmjay  आयुष्मान भारत योजना देश की सबसे बड़ी स्ववित्त पोषित योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ योजना है !
  • इस योजना का लाभ आप देश के अंतर्गत किसी भी सरकारी अस्पतालों में या फिर प्राइवेट अस्पतालों में आप करवा सकते है !
  • इस योजना के तहत 10.74 करोड़ परिवारों को 5 लाख रूपये का लाभ देना होता है !
  • आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद लाभार्थी फ्री इलाज की सुविधा ले सकते है !
  • इस योजना के अंतर्गत कोई भी छोटा बड़ा ,लिंग भेद आदि का अंतर नही है! सभी परिवार के लोग इस योजना का लाभ ले सकते है !
  • इस योजना के अंतर्गत लगभग 1300 से अधिक बिमारियों को शामिल किया गया है !
  • इसमें किसी भी बीमारी के अंतर्गत हॉस्पिटल में भर्ती होने के 3 दिन पहले से लेकर 15 दिन बाद तक की दवाएँ फ्री है !
  • योजना के तहत गंभीर बिमारियों को पहले से ही शामिल किया गया है !
  • यह portable योजना है जिसक लाभ आप देश के किसी भी राज्य में ले सकते है !
  • योजना लोगो को इलाज के दौरान होने वाले खर्च को कम करती है !जिससे लोग हर वर्ष गरीब हो जाते है !

यह भी पढ़े –PM Awas Yojana जानें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन और कैसे मिलेगा योजना का लाभ

आयुष्मान भारत योजना के लाभ 

  • हॉस्पिटल में डोक्टर की सलाह मुफ्त
  • अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा !
  • दवाए और उपभोग सलाह
  • नैदानिक और प्रयोग साला जाँच !
  • हॉस्पिटल में रखने का खर्च
  • हॉस्पिटल में खाने का खर्च !
  • अस्पताल में 15 दिनों तक की देख भाल
  • योजना के तहत आपको 5 लाख रूपये तक का इलाज फ्री में दिया जाता है !
  • चिकित्सक आरोपण सेवा !
  • प्रारंभ में pmjay योजना में घर के 5 लोगो को ही शामिल किया जाता था परन्तु बाद में सरकार ने  इसे हटाकर घर  के सभी लोगो  को लाभ देने का फासला किया !
  • आयुष्मान योजना कार्ड जारी होने के पहले से यदि व्यक्ति में किसी बीमारी से ग्रसित है तो उसे भी इस योजना में शामिल किया जाएगा !

PMJAY योजना के पात्रता के आधार 

pmjay योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों का चयन वर्ष 2011 में होने वाली आर्थिक ,सामाजिक ,और जातीय जन गणना SECC के अंतर्गत आने वाले लोगो को ही लिया जाता है ! Socio Economic and Caste Census के आधार पर सभी ग्रामीणों को यह लाभ दिया जाता है !और इस लाभ को देने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी श्रेणियां बनाई गई है !गाँव के इलाके में D1, D2, D3, D4, D5 और D7  केटेगरी के लोग pmjay योजना में शामिल किए जाते है !वहीँ शहरी क्षेत्रो में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग  आयुष्मान भारत योजना में लाभ ले सकते है !

PMJAY के अंतर्गत ग्रामीण लोगो का चयन 

  • ग्रामीण इलाके में कच्चे मकानों में रह रहे लोग !
  • आदिवासी और क़ानूनी रूप से मुक्त बंधुआ आदि खुद आयुष्मान भारत योजना (ABY) आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सम्मलित हैं !
  • परिवार के महिला या पुरुष सदस्य !
  • इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति/जनजाति से हों और भूमिहीन व्यक्ति/दिहाड़ी मजदूर इसके अंतर्गत शामिल किये गए हैं !

यह भी पढ़े –PM Kisan11 th Installment, जानें कब जारी होगी योजना की 11 वीं किश्त सिर्फ इन्हें मिलेगा लाभ, ऐसे करें न्यू रजिस्ट्रेशन

शहरी क्षेत्र में लाभार्थियों का चयन 

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शहर के  लाभार्थियों का चयन निम्न प्रकार से किया जाता है !-

  • इसमें घरेलु काम – काज करने वाले जैसे रेहड़ी पटरी के मजदूर ,दुकान दार ,मोची  आदि !
  • निर्माण कार्य करने वाले प्लम्बर ,राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर, कुली और भार ढोने वाले व्यक्ति !
  • सफाई कर्मी, घरेलू काम करने वाले, हेंडीक्राफ्ट का काम करने वाले लोग,स्वीपर, , ड्राईवर, रिक्शा चलाने वाले , दुकान दार आदि pmjay योजना में शामिल होते है !

यह भी पढ़ेBirth Certificate ऐसे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र जानें ऑनलाइन आवेदन का तरीका

Ayushman Card List में नाम कैसे देखें 

अगर आपने भी आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में बताएं गए सभी निर्देशों को सही से पढ़ा है !और आप अपना नाम pmjay आयुष्मान कार्ड योजना की लिस्ट में search करना चाहते है !और यह जानना चाहते है !आपका नाम इस लिस्ट में है! की नही तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से योजना के बारे में जान सकते है !

  • गोल्डेन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना pmjay की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम शो होता है जो की कुछ इस प्रकार नजर आता  है !
  • यहाँ पर आपको mobile नंबर और कैप्चा कोड डाल कर send otp के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब otp वेरीफाई करने के बाद आपको आपके सामने एक नई स्क्रीन शो होती है !
  • इसमें आपको बहुत से आप्शन शो होते है ! जिसमें से आपको किसी एक जिसमें आप निश्चित हो वो आप्शन चुनकर serach कर सकते है ! जैसे

नाम से
मोबाइल नंबर से
राशन कार्ड के द्वारा
RSBI URN द्वारा

  • अपने इच्छानुसार आप्शन पर क्लिक करके उसके बाद पूछी जाने! वाली जानकारी भर के आप नाम search कर सकते है !
  • फिर आपके सामने आपके द्वारा खोजे गए परिणाम स्क्रीन पर होते है !

आयुष्मान भारत कार्ड कैसे डाउनलोड करें 

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत यदि आप भी अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते है! तो इसके लिए आपको जिन स्टेप्स को फॉलो करना होता है !वो सभी नीचे बताएं जा रहे है !आप इन स्टेप्स की मदत से आसानी से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है !

  • गोल्डेन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • वेबसाइट पर जाने पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होता है !जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह होता है !

  • इसमें आप यूजर नाम ,ईमेल और पासवर्ड डालकर कैप्त्चा कोड के साथ Sign in के आप्शन आप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • अब एक नया पेज ओपन होता है जिसमें आपको आधार नंबर डालना होता है !इसके बाद confirm and proceed के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अगले प्रोसेस में आपके thumb का वेरिफिकेशन करना होता है !
  • अब आपको नए पेज पे Approved Beneficiary के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

  • यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपका आयुष्मान कार्ड बना है या नही उसकी एक लिस्ट शो होती है !
  • इसमें यदि आपका नाम इस लिस्ट में होता है तो आपको confirm के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपको जनसेवा केंद्र पर जाना होता है !
  • वहाँ  पर आप csc valet में अपना पासवर्ड डालते है !
  • पासवर्ड सही से डालने के बाद आपको csc पिन फिल करना होता है !
  • इसके बाद आप redirect होकर फिर से होम पेज पर आ जाते है !
  • जहाँ पर आपको अपना नाम शो होता है और उसके साथ डाउनलोड का आप्शन भी शो होता है !
  • आप्शन पर क्लिक करके गोल्डेन कार्ड को डाउनलोड कर ले !
  • इस तरह से आप आसानी से गोल्डेन कार्ड योजना के अंतर्गत कार्ड को डाउनलोड कर पाते  है !

यह भी पढ़े –Aadhar Card जानें आवेदन से लेकर करेक्शन और अपडेट करने तक का पूरा प्रोसेस

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये 

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह जान लेना आवश्यक होता है ! की आपका नाम pmjay योजना की लिस्ट में है  !या नही यदि आपका नाम इस लिस्ट में होता है !  तब ही आप प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के लिए अप्लाई कर पाते है ! अथवा नही ! pmjay आरोग्य योजना की लिस्ट में नाम देखने के लिए होने वाले प्रोसेस को इस पोस्ट में बताया जा चुका है !

  • प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होता है !
  • वहाँ पर आपको सभी दस्तावेजो की फोटो कॉपी को आपको जमा करना होता  है !
  • अब आपके सभी दस्तावेजो को जन सेवा केंद्र संचालक द्वारा जाँच के पश्चात गोल्डेन! कार्ड योजना में अप्लाई करने की प्रक्रिया की जाती है !
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको जरुरी कागजाद देते है !जिससे आप भविष्य में कभी भी लॉग इन कर सकते  है !
  • अब आपके द्वारा किए गए रजिस्ट्रेशन के 10 से 15 दिन बाद आपका गोल्डेन कार्ड बन जाता है !
  • इस तरह से आप प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना में अप्लाई कर पाते है !

आयुष्मान भारत योजना app कैसे डाउनलोड करें 

आयुष्मान भारत  योजना एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ! pmjay गोल्डेन कार्ड योजना app को डाउनलोड कर सकते है !-

  • एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन google playstore ओपन करना होता है !
  • यहाँ पर आपको google serach bar में Ayushman Bharat (PM-JAY) टाइप करना होता है !और search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने बहुत से app की लिस्ट शो होती है! जिसमें से आपको सबसे ऊपर वाले app को क्लिक  करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपको install का आप्शन शो होता है !
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन में app डाउनलोड हो जाता है !
  • आप इस लिंक पर क्लिक करके app को डाउनलोड कर सकते है ! https://play.google.com/store/apps/details?id=org.nha.pmjay

PMJAY hospital list 2022  कैसे देखें 

गोल्डेन कार्ड योजना 2022 के अंतर्गत सरकार देश के गरीबो को 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में दे रही है ! जिसके अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने से पहले का इलाज !और ठीक होने के 15 दिन तक  इलाज मुफ्त में सरकार द्वारा किया जाता है ! ऐसे में वे लोग जो योजना का लाभ लेना चाहते है वे जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन करा ले !

जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ऐसे लोगो जिन्होंने अपना कार्ड बनवाया !और वो इलाज के लिए किसी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाना चाहते है !तो इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपने नजदीकी कौन कौन से ऐसे दवाखाने है !जो इस योजना से registerd है !यह जानने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिस्ट को देखकर उसके आधार पर हॉस्पिटल में जाना चाहिए ! तो यहाँ मै गोल्डेन कार्ड योजना में सम्मलित होने वाले अस्पतालों की लिस्ट देखने के प्रोसेस के बारे में बताने वाला हूँ  !

  • योजना के अंतर्गत भाग लेने वाले अस्पतालों की लिस्ट देखने के लिए आपको! सबसे पहले प्रधान मंत्री आयुष्मान भारत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !

  • homepage पर आपको FIND HOSPITALS का आप्शन शो होता है !
  • यहाँ पर क्लिक करना होता है !क्लिक करने के बाद  एक नया पेज ओपन होता है!
  • इसमें आपको State,District,Hospital Type,Speciality,Hospital Name,और Empanelment Type के आप्शन को सही सही अपने हिसाब से select करना होता है !
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर search के आप्शन पर क्लिक कर देना होता है !
  • यहाँ पर अब आपके सामने pmjay योजना से जुड़े हुए अस्पतालों की लिस्ट शो होती है !
  • इस लिस्ट में आप अपने नजदीकी हॉस्पिटल का नाम देखकर योजना का लाभ लेने के लिए वहाँ जा सकते है !

हेल्थ बेनेफिट्स पैकेज कैसे देखें 

इस pmjay योजना के अंतर्गत यदि आप बिमारियों और !उनके हेल्थ बेनेफिट्स पैकेज के बारे में जानकारी करना चाहते है !तो इसके लिए आप हेल्थ बेनेफिट्स पैकेज देख सकते है ! यह पैकेज आपको कैसे देखना इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !आप इन स्टेप्स को फॉलो करके जान सकते है !

  • हेल्थ बेनेफिट्स पैकेज देखने के लिए आपको सबसे प्रधान मंत्री आयुष्मान भारत योजना  की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है !
  • इसमें Menu के बटन पर क्लिक करने पर आपको बहुत से आप्शन शो होते है !
  • जिसमें से आपको Health Benefits Package के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है जो की कुछ इस प्रकार से शो होता !
  • इसमें सभी बेनेफिट्स package की सूची pdf फॉर्म में दी गयी है ! आप उन सभी pdf को डाउनलोड करके पढ़ सकते है !और योजना से मिल रही हेल्थ सुविधा के बारे ममें जान सकते है !

pmjay दवा केंद्र खोजने की प्रक्रिया 

प्रधान मंत्री आयुष्मान भारत योजन के अंतर्गत आपको दवा केंद्र खोजने के लिए जो स्टेप्स फॉलो करने होते है !उन सभी को नीचे बताया जा रहा है! आप इन्हें पढ़कर आसानी से दवा केंद्र खोज सकते है !

  • इसके लिए सबसे पहले आपको गोल्डेन कार्ड योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वेबसाइट का होम पेज शो होता है !
  • इसमें आपको Menu का आप्शन शो होता है ! उस पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत से और आप्शन दिखाई देते है !
  • इसमें से आपको जन ओषधि केंद्र के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है ! जो की कुछ इस प्रकार होता है !

  • इसमें आपको लिस्ट ऑफ जन औषधि केंद्र के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने सभी दवा केन्द्रों की लिस्ट आ जाती है !जिसमें की आप दवा ले पाते  है !
  • इस तरह से आप दवा केंद्र की खोज कर पाते है !

covid hospital कैसे ढूढ़े 

आयुष्मान भारत में covid 19 जैसे घातक बीमारी को भी शामिल कर लिया गया है !आपको बताते चले की पहले इस बीमारी को pmjay की स्कीम में शामिल नही किया गया था! परन्तु सरकार बाद में इससे होने वाली समस्याओं को देख कर इस बीमारी को !भी योजना के अंतर्गत शामिल कर लिए गया है !तो यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत कोरोना के इलाज के लिए चुने गए अस्पतालों की लिस्ट देखना चाहते है तो हम आपको आज बताने वाले है !आप इन स्टेप्स को फॉलो करें बस !

  • इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • होम पेज पर आपको menu का आप्शन शो होता है उस पर क्लिक करना होता है !
  • इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत से आप्शन शो होते है !
  • इसमें से आपको covid vaccination center के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !
  • यहाँ पर अपना राज्य एवं जिले का चयन करना होता है !
  • अब search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर covid 19 से जुड़े सभी हॉस्पिटल की लिस्ट आपके सामने आ जाती है

महत्वपूर्ण लिंक

Official website link Click Here
Ayushman card list Click Here
Hospital list Click Here
pmjay medicine Click Here
Covid 19 hospital Click Here
health benefits Click Here
PMJAY Application link Click Here
Golden card download link Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

Leave a Comment

Table of Contents

Index