Baal Aadhar Card Online Apply ऐसे करें बाल आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन

Baal Aadhar Card Online Registration :  

Baal Aadhar Card Online Apply : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आधार कार्ड देश के सभी नागरिकों के लिए एक बहुत जरुरी दस्तावेज बन गया है! जिसे देश के अन्दर UIDAI द्वारा जारी किया जाता है! जिसका उपयोग बच्चे बुजुर्ग व्यस्क सभी के लिए बहुत ज्यादा अनिवार्य हो गया है! जहाँ इसे बनवाना सभी के लिए अनिवार्य है! वहीं अब आप इसे बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन बनवा सकते हैं!

जहाँ तक बाल आधार की बात करें तो यह नीले रंग का आधार कार्ड होता है जो कि कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है! इसकी सहायता से आप अपने बच्चों का एडमीशन, इत्यादि करा सकते हैं ! बाद में जब बच्चा व्यस्क हो जाता है तब आप उसके आधार कार्ड को परमानेंट आधार कार्ड में अपडेट करा सकते है! बता दें कि बाल आधार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा बच्चे के माता-पिता की डिटेल्स! और उसके नाम एवं जन्म प्रमाणपत्र के आधार पर जारी किया जाता है!

अगर आप भी अपने बच्चे के लिए बाल आधार बनवाने की सोच रहे हैं तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम! आपको Baal Aadhar Card बनवाने का पूरा प्रोसेस बताएँगे! जिससे कि आप भी अपने बच्चों के लिए जरुरी आधार कार्ड को अप्लाई कर सकेंगे! और Baal Aadhar Card Online Apply के बाद यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स की सहायता से Baal Aadhar Card Download भी कर सकेंगे!

यह भी पढ़ें : Aadhaar Card New Rule | Aadhar Card authentication check online 2022

Uses Of Baal Aadhar Card :

जहाँ तक आधार कार्ड की बात है आधार कार्ड देश के सभी नागरिकों के लिए आवश्यक है ! चाहे आपको किसी सरकारी योजना के लिए आवेदन करना हो, गैस सब्सिडी प्राप्त करनी हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, आधार पैन को लिंक करना हो, इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो सभी जगह आधार कार्ड की आवश्यकता आपको पड़ती है!

ठीक इसी प्रकार बच्चों के लिए भी आधार कार्ड उपयोगी है ख़ास कर स्कूल में एडमीशन के लिए और इसके अलावा! अगर आप बच्चों से सम्बंधित किसी सरकारी योजना में निवेश इत्यादि करना चाहते हैं! तब भी बाल आधार जरुरी हो जाता है! वहीं बाल आधार के बाद इसे रेगुलर आधार कार्ड में अपडेट भी कराया जा सकता है! ऐसे बच्चे जो कि 5 वर्ष से कम उम्र के हैं उनके माता पिता अभिभावक उनके नाम और अपनी डिटेल्स के आधार पर उन बच्चों का बाल आधार बनवा सकते हैं!

बाल आधार कार्ड से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य : 

यहाँ हम आपको बाल आधार कार्ड से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य बताने जा रहे हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद जरुरी है :

  • स्कूलों में बच्चों के प्रारम्भिक ऐडमीशन के लिए बाल आधार को जरुरी कर दिया गया है!
  • शिशु के जन्म के बाद आप बाल आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं! एक बार जब बच्चे का बाल आधार कार्ड बन जाता है! तब आपको इसे दो बार अपडेट कराने की जरुरत पड़ती है! पहले 5 वर्ष के बाद और दूसरा 15 वर्ष की आयु पूरी कर लेने के बाद!
  • UIDAI द्वारा बाल आधार कार्ड को नीले रंग के प्रिंट में जारी किया जाता है!
  • वर्तमान में UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों को अस्पतालों के माध्यम! से सीधे बाल आधार कार्ड देने के लिए व्यवस्था की जा रही है! जिससे कि अभिभावकों को इसके लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी!

Required Things For Baal Aadhar Card : 

Eligibility And Required Documents For Baal Aadhar Card : शिशु अथवा 5 वर्ष से कम! उम्र के बच्चे का बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता पड़ेगी!

  • सबसे पहले यह बात जरुरी है कि शिशु की आयु 5 वर्ष से कम होनी चाहिए!
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी बाल आधार कार्ड आवेदन के लिए जरुरी है!
  • निवास प्रमाण पत्र!
  • माता पिता अथवा कानूनी अभिभावक का आधार कार्ड!
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज़ फोटो!
  • मोबाइल नंबर!

बाल आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस : 

  • आवेदक को Baal Aadhar Card Online Apply करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाईट पर आ जाना है!
  • होम पेज पर आपको Get Aadhar का विकल्प शो हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है!
  • गेट आधार के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने दो विकल्प शो हो जायेंगे पहला! Locate And Enrollment Center दूसरा Book An Appointment यहाँ आपको दूसरे विकल्प पर क्लिक करना है!
Book An Appointment For Baal Aadhar Card
Book An Appointment For Baal Aadhar Card
  • दूसरे विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको! अपने शहर/लोकेशन को सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा! जिसे आपको सेल्क्ट करना है!
  • शहर/लोकेशन को सेलेक्ट करने के बाद आपको प्रोसीड टू बुक एंड अपॉइंटमेंट के विकल्प पर क्लिक करना है!
Book Online Appointment For Aadhar Seva Kendra
Book Online Appointment For Aadhar Seva Kendra
  • इसके बाद आपको न्यू आधार के विकल्प पर लिक्क करके मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर जनरेट ओटीपी के विकल्प! पर क्लिक करना है!
  • इतना करने के बाद आपको समय और तारीख दी जायेगी जिस समय और तारीख को आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा! साथ ही आपको बच्चे और दस्तावेजों को भी साथ ले जाना होगा!
  • इस प्रकार आप बाल आधार के लिए घर बैठे अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं!

How To Download Baal Aadhar Card : 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के दिए गए लिंक पर जाना होगा!
  • अब आपके सामने होम पेज खुल गया है। यहाँ पर Get आधार के सेक्शन में जाएँ व उसके बाद डाउनलोड आधार के विकल्प को चुने!
  • अब आपके सामने डाउनलोड के लिए नया पेज खुल जायेगा, यहाँ पर आपको कुछ जानकारी भरनी होंगी!
  • जैसे की आपका आधार नंबर या enrollment id । या फिर दी गयी वर्चुअल आईडी भरें! अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर UIDAI द्वारा एक OTP नंबर भेजा जायेगा!
  • ओटीपी भरने के बाद आपको अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है जिसके कुछ समय बाद आपके आधार की डिटेल्स आपके सामने आ जायेंगी!  यहाँ से आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं!

Baal Aadhaar Card Toll Free Number :

दोस्तों बाल आधार कार्ड बनवाने से सम्बंधित अगर किसी प्रकार की कोई दुविधा है तो आप! दिए जा रहे नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या और प्रश्न से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं! Aadhaar Card Helpline number : 1947 !

Leave a Comment

Index