बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है ! और जिसके आधार पर लोगो ने अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करवाना शुरू भी कर दिया है ! तो ऐसे में अगर आप भी चाहते है कि हमारा अकाउंट बिना किसी परेशानी के चलता रहें ! तो फिर आपको इसके लिए आज ही आपके Bank Account Link With Aadhaar Card के प्रोसेस को पूरा करना होगा ! और अगर आपने ऐसा नही किया तो आपको सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नही मिल पायेगा ! जिसमें आपका वह बैंक अकाउंट लगा होगा ! तो अगर आप भी चाहते है ! कि हमारा बैंक अकाउंट बैंक की तरफ से बंद न किया जाये तो फिर आपको अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा ! और इसके लिए प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !-
बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें ? How To Link Bank Account With Aadhaar Card
बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपके पास कई सारे आप्शन होते है ! जैसे की आप बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन अथवा इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक कर सकते है ! तो Bank Account Link With Aadhaar Card की दोनों प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है !आप यहाँ से दोनों प्रक्रिया के बारे में जानकारी कर सकते है ! –
इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करें : Bank Account Link With Aadhaar By Internet Banking
यहाँ पर हम SBI का उदाहरण लेने वाले है लेकिन सभी बैंकों के लिए प्रक्रिया यही होगी !
- सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर होम पेज पर आपको अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना होता है !
- इसके बाद आपको My Account के सेक्शन में जाना होता है ! और वहाँ पर Update Aadhaar With Account के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- आधार रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड फिल करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होता है! जिसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होता है !
- यहाँ पर एक बार और आधार नंबर डालना होता है उसके बाद Confirm के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इस तरह से आपके सामने एक Aadhaar Link Successfully का आप्शन शो होता है !
- और इस तरह से आपका Bank Account With Aadhaar Card का प्रोसेस पूरा हो जाता है !
यह भी पढ़े –SBI Debit Card Pin Generation एसबीआई डेबिट कार्ड का एटीएम पिन कैसे बनायें ?
Bank Account Link With Aadhaar By Mobile Application
आधार कार्ड को आप बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए अपने बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग भी कर सकते है !-
- सबसे पहले आपको अपने बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करना होता है !
- इसके बाद आपको इसको आईडी और पासवर्ड की मदत से लॉग इन करना होता है !
- अब आपको My Account के सेक्शन में जाना होता है ! और फिर आपको Services के तब में जाना होता है !
- इसमें आपको view /update aadhaar details के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अब आपको अपना आधार नंबर दो बार डालकर Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Bank Account Link With Aadhaar Card Sucessfully का Mesaage प्राप्त होता है !
यह भी पढ़े –SBI ATM Pin Change Kaise karen ! एसबीआई एटीएम पिन चेंज ऑनलाइन