Bank Of Baroda Balance Check Number :
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Bank Of Baroda Balance Check Kaise Kare और Bank Of Baroda Balance Check Number की पूरी जानकारी देंगे! जिससे कि आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपना बैलेंस चेक कर पायेंगे! काफी सारे लोग जो कि नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग UPI एप्लीकेशनस का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं! उनके लिए बैलेंस चेक करने का सबसे अच्छा माध्यम यह है कि वह बैंक द्वारा जारी किये जाने वाले नंबर से अपना अकाउंट बैलेंस चेक करें!
बैंक ऑफ़ बड़ौदा नेट बैंकिंग और बैंक ऑफ़ बड़ौदा वर्ल्ड मोबाइल बैंकिंग एप के माध्यम! से आप मनी ट्रांसफ़र, ट्रांजेक्शनस जैसी कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं! सिर्फ इतना ही नहीं बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए SMS/Missed Call/Passbook/ATM इत्यादि के जरिये अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा भी दी जाती है!
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पब्लिक सेक्टर बैंकों की श्रेणी के अंतर्गत आने वाला बैंक है! जिसका मुख्यालय गुजरात बड़ोदरा में है! Bank Of Baroda Account Balance Check करने के लिए विभिन्न तरीकों को जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! जिससे कि आपको Bank Of Baroda Account Balance चेक कैसे करें से सम्बंधित सभी जानकारी और प्रोसेस का पता चल सके!
यह भी पढ़ें : Google Pay Account कैसे बनाएं Google Pay Se Paise Transfer Kaise Kare-2022
How To Check Bank Of Baroda Account Balance :
Bank Of Baroda Balance Check Kaise Kare : अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाताधारक हैं! तो आप यहाँ बताये जा रहे निम्नलिखित तरीकों से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं!
Check BOB Account Balance Through Passbook :
यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाताधारक हैं तो आप अपना अकाउंट बैलेंस! अपने खाते की पासबुक को समय समय पर प्रिंट कराके बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते हैं! इसके लिए आपको अपनी बैंक शाखा में जाना पड़ेगा! जहाँ पर पासबुक प्रिंटिंग कार्नर पर आपकी पासबुक को प्रिंट कर दिया जाएगा ! और आप अपने खाते में मौजूद अपडेटेड बैलेंस को चेक कर सकेंगे!
Check BOB Account Balance Through SMS :
एसएमएस के माध्यम से भी आप अपना अकाउंट बैलेंस बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं! इसके लिए बैंक द्वारा 8422009988 नंबर को जारी किया गया है! जिस पर एसएमएस करके आप अपना अकाउंट बैलेंस बड़ी ही आसानी से पता कर सकते हैं! SMS किस फ़ॉर्मेट में करना है इसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही टेबल से मिल जायेगी!
Bank Of Baroda Services And SMS Format
SMS Format For Bank Of Baroda Services | |
Services | SMS Format |
Balance Inquiry | BAL < space > XXXX |
Mini Statement | MINI < space > XXXX |
Check Status | CHEQ < space > XXXX < space > Cheque No |
Un-Subscribing SMS Alert Facility | DEACT < space > XXXX |
Subscribing SMS Alert Facility | ACT < space > XXXX |
Note : XXX Is Last 4 Digit Of Account Number |
Check BOB Account Balance Through Miss Call :
बता दें कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाताक धारक बैंक द्वारा जारी की गयी मिस कॉल फैसिलिटी से भी अपना BOB अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं! इसके लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाता धारकों को 8468001111 पर कॉल करना होगा! कॉल कट करने के बाद आपके फोन पर एसएमएस भेज दिया जाएगा! जिसके माध्यम से आप अपने खाते में मौजूद राशि को जान सकेंगे!
यह सुविधा निशुल्क है आप दिन में कभी भी 24/7 इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं! एक ग्राहक प्रतिदिन अधिकतम 5 बार इस सुविधा के माध्यम से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकता है!
Check BOB Account Balance Through ATM :
एटीएम के माध्यम से आप अपना बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं! इसके लिए आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन पॉइंट पर जाना होगा! जहाँ आपको अपना एटीएम कार्ड स्वैप करना होगा! उसके बाद आपको बैंकिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा! बैंकिंग ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको Balance Inquiry के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
Balance Inquiry के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना एटीएम पिन दर्ज करना होगा! एटीएम पिन दर्ज करने के बाद आपके खाते में मौजूद राशि आपके सामने शो हो जायेगी! यहाँ से आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर पायेंगे!
mPassbook Se Bank Of Baroda Balance Kaise Check Kare :
बैंक ऑफ बड़ौदा mPassbook मोबाइल ऐप के ज़रिए आप आसानी से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं- MPassbook एक असल पासबुक की तरह ही ग्राहक द्वारा किए गए सभी ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड रखता है! जिन ग्राहकों के मोबइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड हैं! वे इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं!
इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से बैलेंस की जानकारी के अलावा अकाउंट का स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं! 10 किमी तक के क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM का पता लगा सकते हैं और भविष्य के ट्रांजेक्शन को टैग कर सकते हैं! MPassbook ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध है! जब भी ग्राहक ऐप को खोलता है, तो ऐप अपने आप अपडेट हो जाता है!
Mobile Banking App Se Bank Of Baroda Balance Kaise Check Kare :
बैंक ऑफ बड़ौदा Bob World बैंक ऑफ बड़ौदा के एम-कनेक्ट मोबाइल बैंकिंग ऐप का नया वर्जन है! इसमें एक यूजर इंटरफेस है और यह ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएँ प्रदान करता है! ग्राहक अपने सेविंग अकाउंट, PPF, कैश क्रेडिट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट को ऐप से लिंक कर सकते हैं! ग्राहक अपने खाते की उपलब्ध राशि जान सकते हैं, अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं, इससे मनी ट्रांसफ़र भी कर सकते हैं!
FAQs About Bank Of Baroda Balance Kaise Check Kare :
प्रश्न 1. बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें ?
उत्तर. बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट के माध्यम से आपको Bank Of Baroda Balance Kaise Check Kare का पूरा प्रोसेस बताया गया है! साथ ही साथ आपको Bank Of Baroda Balance Check Number की जानकारी दी गयी है!
प्रश्न 2. बैंक ऑफ़ बड़ौदा एम पासबुक एप कैसे डाउनलोड करें ?
उत्तर. बैंक ऑफ़ बड़ौदा एम पासबुक एप डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here
प्रश्न 3.ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर. बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा! इसके बाद ‘Accounts’ पर जाकर सेलेक्ट अकाउंट टाइप पर जाकर अकाउंट का प्रकार सेलेक्ट करना होगा! इसके बाद ‘Account Query’ के ऑप्शन पर क्लिक करें, आप जिस अवधि का स्टेटमेंट जानना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करेंऔर ‘Statement’ पर क्लिक करें इतना करने के बाद आप अपने स्टेटमेंट को PDF या वर्ड फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं!
प्रश्न 4. मिस्ड कॉल या SMS के ज़रिए बैंक ऑफ बड़ौदा का मिनी अकाउंट स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
उत्तर. SMS के ज़रिए मिनी अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए MINI < स्पेस > XXXX (अपने अकाउंट नंबर के अंतिम 4 अंक) टाइप कर 8422009988 पर भेज दें! मिस्ड कॉल के ज़रिए स्टेटमेंट जानने के लिए 8468001111 पर मिस्ड कॉल दें!
प्रश्न 5. बैंक ऑफ बड़ौदा मिस्ड कॉल सर्विस के लिए कैसे रजिस्टर करें?
उत्तर. बैंक ऑफ बड़ौदा मिस्ड कॉल सर्विस का लाभ उठाने के लिए बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है! अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो आप 8468001111 पर कॉल कर मिस्ड कॉल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं! हालांकि, अगर आपका नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है, तो आपको बैंक जाकर सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ फॉर्म जमा करना होगा! सभी दस्तावेज़ों को वेरिफाई करने के बाद आपके नंबर को रजिस्टर कर दिया जाएगा! जिसके बाद आप मिस्ड कॉल सेवाओं का लाभ उठा पाएंगें!
प्रश्न 6. मैं बैंक ऑफ बड़ौदा के पिछले 5 ट्रांजैक्शन को कैसे चेक कर सकता हूं?
उत्तर. SMS या मिस्ड कॉल के ज़रिए बैंक ऑफ बड़ौदा के पिछले 5 ट्रांजैक्शन का पता लगाने के लिए आप! 8468001122 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं! इसके अलावा आप BOB नेट बैंकिंग में लॉगिन करके भी पिछले ट्रांजैक्शन का पता लगा सकते हैं!
प्रश्न. बिना मोबाइल नंबर के बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?
उत्तर: आप नेट बैंकिंग पर लॉगिन करके अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं! LogInकरने के बाद ‘Accounts’ के ऑप्शन पर जाएं और बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें! फिर ‘Account Query’ को चुनें और ‘Account Balance’ पर क्लिक करें! अब आपको आपका अकाउंट बैलेंस पता चल जाएगा!
Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Bank Of Baroda Balance Kaise Check Kare के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है ! जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस चेक कर पायेंगे! साथ ही साथ हमने आपको Bank Of Baroda Balance Check Number के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है! जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस चेक कर सकेंगे!