Bank of Baroda Zero Balance Account Kaise Khole : दोस्तों आज हम आप लोगों से इस पोस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें के बारे में बात करने वाले हैं ! बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट को घर बैठे अपने मोबाइल से खोला जा सकता है ! जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने का प्रोसेस बहुत आसान है ! ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के बारे में पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है !
वर्तमान समय में सभी लोग अपनी कमाई का कुछ भाग भविष्य बचत के रूप में रखना चाहते हैं ! और ऐसा उन्हें करना भी चाहिए ! बचत के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोलना सबसे अच्छा रहता है ! यह बैंक अपने ग्राहकों को अन्य की तुलना में अच्छे से अच्छे बेनेफिट्स देती है ! इसका सबसे बेहतरीन बेनेफिट्स जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने में मिलता है !
यह भी पढ़ें : बैंक ऑफ़ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने , Zero Balance Account में मिलते हैं सबसे अधिक बेनेफिट्स
अब आप सभी बिना बैंक , ब्रांच या बीसी पॉइंट पर जाए जीरो बैलेंस अकाउंट घर बैठे खोल सकते हैं ! इस खाते को ऑनलाइन मोबाइल के जरिये खोला जा सकता है ! तो अब आप लोग इस आर्टिकल के जरिये Bank of Baroda Zero Balance Account Kaise Khole के बारे में विधिवत जानकारी पाएंगे !
Bank of Baroda Zero Balance Account
Name of Article | Bank of Baroda Zero Balance Account Opening Online |
Bank Name | Bank of Baroda |
Account Type | Saving Account |
Beneficiary | All Indian Citizens |
Account Opening Charge | 0 /- |
Account Opening Mode | Online/Offline |
Official Website | Click Here |
Bank of Baroda Zero Balance Account में मिलने वाले फायदे
आज हम आप लोगों से बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट में मिलने वाले लाभ के बारे में बात करने वाले हैं ! इससे मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार से हैं !
- यह खाता जीरो बैलेंस से खोला जा सकता है ! यानि इसे खोलने के लिए कोई चार्ज देने की जरुरत नहीं पड़ती है !
- जीरो बैलेंस खाता होने की वजह से गरीब से गरीब लोग इसे खोल सकते हैं !
- इसमें आप मिनिमम बैलेंस भी रख सकते हैं ! खाते में मिनिमम बैलेंस होने पर भी अतिरिक्त चार्ज नहीं कटता है !
- इस ऑनलाइन खाते को आप घर बैठे मोबाइल से खोल सकते हैं !
- खता खोलने के लिए सिर्फ आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है !
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नेट बैंकिंग की सुविधा शामिल है !
- इसमें लोगों को फ्री में डेबिट कार्ड तथा चेक बुक दिया जाता है !
यह भी पढ़ें : PM Mudra Yojana 5 मिनट में Loan कैसे लें , जानें पूरा प्रोसेस
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट कौन कौन खोल सकता है ?
जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने का प्रोसेस बहुत आसान है , इसमें सभी भारतीय नागरिक खाता खोल सकते है ! और इसकी सबसे खाश बात यह है कि इसमें सिर्फ़ आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की सुविधा शामिल है ! Bank of Baroda Zero Balance Account Kaise Khole
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए !
- आवेदक ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो !
- आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए !
- और लिंक मोबाइल नम्बर चालू होना चाहिए !
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज
ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपके पास सिर्फ आधार तथा पैन कार्ड होना चाहिए ! तथा आपके पास विडियो केवाईसी के लिए एंड्राइड फोन होना चाहिए ! जिसकी मदद से आप जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है !
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नम्बर
- एंड्राइड मोबाइल फोन
यह भी पढ़ें : सुकन्या सम्रद्धि योजना(SSY) 2023 में हुए बड़े बदलाव जाने क्या हैं नए नियम
Bank of Baroda Zero Balance Account Kaise Khole
Mobile se Zero Balance Account Open Kare : अब आप सभी घर बैठे मोबाइल से जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं ! इसके लिए आपके पास होने वाले पात्रता दस्तावेजों के बारे में ऊपर पोस्ट में बताया गया है ! बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना बहुत आसान है ! जिसके बारे में हम आप लोगों को पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें –
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में bob world टाइप करके सर्च करना है ! सर्च करने पर बड़ौदा बैंक का लोगों आ जायेगा , जिसमें इंस्टाल बटन पर क्लिक करके इंस्टाल कर सकते हैं!
Bank of Baroda Mobile App Link – click here
- एप इंस्टाल हो जाने के बाद कंडीशन को चालू करके भाषा का चयन कर लेना है ! और Proceed बटन पर इंटरकर देना है !
- जिसके बाद कुछ स्टेप्स आयेंगे और फिर Get Start का आप्शन मिलेगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें Open Digital Account का सेक्शन दिखेगा , जिस पर क्लिक करना है और लोकेशन के परमिशन को allow कर लेना है !
- अब स्कीन पर अप्लाई करने का प्रोसेस शो करेगा और बेनेफिट्स के बारे में भी दिया होगा ! जिन्हें पढ़कर पेज को continue कर देना है !
- अगले पेज में आपको ईमेल आईडी तथा आधार लिंक मोबाइल नम्बर इंटर करना है ! और वेरीफाई कर लेना है ! इसी पेज में कुछ कंडीसन दी होंगी उन्हें पढ़कर टिक करना है ! और अगले पेज की तरफ बढ़ जाना है !
- नेक्स्ट पेज में पैन नम्बर तथा आधार नम्बर इंटर करके कंडीशन पर टिक करना है ! जिसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर करके वेरीफाई करा लेना है !
- और Next बटन पर क्लिक कर देना है !
यह भी पढ़ें : सुकन्या समृद्धि योजना 2023 में बदले नियम अब जुड़वाँ बेटियाँ भी ले सकेंगी लाभ
- क्लिक करते ही आधार रजिस्टर्ड डिटेल्स स्क्रीन पर शो करने लगेगी ! जिसमें आप एड्रेस को अपने अनुसार अदल बदल सकते हैं !
- जिसके बाद नजदीक की ब्रांच को चुनना है और नेक्स्ट पेज पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद पर्सनल डिटेल्स , नामिनी डिटेल्स आदि भरकर Proceed बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब बैंक की कुछ विशेष सर्विसेज किहिल कर आएँगी , जिसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब Preview पेज खुल जाएगा , जिसमें आप अपने द्वारा दी गयी डिटेल्स को देक्ल्ह सकते हैं !
- डिटेल्स सही होने पर Submit Application बटन पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा ! ऐसा मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा !
- अब आपको Complete Your Video KYC के बटन पर क्लिक कर देना है !
- KYC के लिए समय निरधारण कर लेना है ! और Schedule Video KYC बटन पर क्लिक कर देना है !
- और निर्धारित समय पर विडियो केवाईसी की प्रक्रिया को कम्पलीट कर लेना है !
- विडियो केवाईसी के बाद 2 से 3 घंटे में आपका अकाउंट चालू हो जायेगा !
- और डाक पोस्ट के माध्यम से डेबिट कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा !
- इस प्रकार से आप Bank of Baroda Zero Balance Account Kaise Khole का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !
- इससे जुडी और जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस youtube video मदद ले सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Ayushman Mitra बने और कमायें ₹30000 महीना, ऐसे बनवाएं फ्री में आईडी
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Bank of Baroda Zero Balance Account Kaise Khole के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !