UP BC Sakhi Yojana 2023 : 10वीं पास ग्रामीण महिलाएं कर सकेंगी आवेदन

UP BC Sakhi Yojana : 2023

BC Sakhi Form Kaise Bhare : उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ग्रामीण महिलाओं को शसक्त आत्मनिर्भर बनाने के लिए  नयी नयी योजनायें जारी करती हैं उन्ही में से एक महत्वाकांक्षी योजना UP BC Sakhi Yojana है ! इसके तहत महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है ! 

यह योजना सिर्फ ग्रामीण महिलाओं के लिए ही है ! इसमें सिर्फ ग्रामीण महिलाएं आवेदन कर सकती है ! यू.पी. बीसी सखी योजना के तहत चयनित महिलाएं ग्रामीण लोगो के पास जाकर उनकी आवश्यकता अनुसार पैसों का लेन देन कर सकती हैं तथा और उन्हें राज्य सरकार से मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी देंगी ! 

राज्य सरकार ने महिला रोजगार में बम्फर भर्तियाँ निकली हैं, जिनमे से एक UP BC Sakhi भर्ती है ! हाल ही में सरकार ने 3 हजार 808  भर्तियाँ  निकाली हैं ! इसकी विधिवत जानकारी यूपी ग्रामीण आजीविका मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : UP BC Sakhi Yojana:अब यूपी सरकार महिलाओं को दे रही है प्रतिमाह 4000 रूपये

UP BC Sakhi क्या है ? 

उत्तर प्रदेश सरकार बीसी सखी योजना की भर्ती समय समय पर निकलती रहती हैं ! यह भर्ती  ब्लाक स्तर पर निकाली जाती है ! एक ग्राम पंचायत में  सखी का एक ही पद होता है ! 

इस योजना  की शुरुआत योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा मई 2020  में की गयी थी ! इसमें सखी, ग्रामीण लोगों के घर जाकर उनके बैंक खाते से पैसा निकाल सकती हैं ! एक प्रकार से इसमें महिलाओं को रोजगार दिया जाता है ! सैलरी के तौर पर बीसी सखी को 4000 रु. तक का मानदेय दिया जाता है तथा उनको काम करने पर कमीशन भी दिया जाता है ! 

Overview BC Sakhi

योजना का नाम BC Sakhi योजना
जारीकर्ता उत्तर प्रदेश राज्य सरकार
जारीवर्ष मई 2020
लाभार्थी 10वीं पास ग्रामीण महिलाएं
उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान करना
ओफिसिअल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें : Votar ID Card मोबाइल से बनाना हुआ आसान 10 दिनों में घर मंगवाएँ आईडी

UP BC Sakhi योजना का उद्देश्य 

BC Sakhi योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ना है ! इसमें बैंक सखी डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सेवाओं के साथ लोगों के अकाउंट में पैसों का लेन देन करेंगी ! इसके बदले में उन्हें वेतन के आधार पर 4 हजार रुपये तथा साथ में लेन देन पर कमीशन दिया जाता है ! 

यूपी बीसी सखी के कार्य 

  • ग्रामीण लोगों की आवश्यकता अनुसार उनके खाते से पैसों का लेन देन 
  • जन धन खाते से सम्बंधित सेवाएँ 
  • लोगों को लोन दिलना 
  • लोन की रिकवरी करना 

यूपी बीसी सखी आवेदन हेतु पात्रता 

आप लोगों को जानकारी के लिए पता होना चाहिए कि जो भी नागरिक UP BC Sakhi के लिए आवेदन करना चाहती है ! आवेदन के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गयी हैं ! जो भी इसके पात्र होंगे वही आवेदन कर सकेंगे पात्र सूची इस प्रकार है ! 

  1. आवेदक उत्तरप्रदेश की मूल निवासी होंनी चाहिए 
  2. आवेदक महिला सदस्य होनी चाहिए यानि विवाहित होनी चाहिए ! 
  3. जोकि 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हो !
  4. उसे बैंकिंग सेवाओं की समझ होनी चाहिए , जिससे पैसों के लेन देन में कोई दिक्कत ना हो ! 
  5. नियुक्त उम्मीदवार में सरकार द्वारा दी जाने वाली इलेक्ट्रोनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए ! 

बैंक सखी आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

ग्रामीण महिलाओं को रोजगार पाने के लिए सुनहरा मौका है ! इसके आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए उन दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है ! 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण मार्कशीट 
  • बैंक डिटेल्स 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नम्बर 
  • ईमेल आईडी 

यह भी पढ़ें : Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamaye बैंक साथी ऐप क्या है? और बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमायें ?

UP BC Sakhi आवेदन कैसे करें 

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली 10वीं पास सभी महिलाएं UP BC Sakhi के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं! आवेदन हेतु पोस्ट में दिए गए स्टेप्स  को फालो कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं ! 

  • सबसे पहले आवेदन के लिए आपको मोबाइल स्टोर के प्ले स्टोर में जाकर UP BC Sakhi App टाइप करना है ! अब आपको Install का टैब दिखेगा , जिस पर क्लिक करके आपको  इंस्टाल कर लेना है ! 
  • स्क्रीन पर एप खुल जायेगा जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह होगा !
BC Sakhi Form Kaise Bhare
BC Sakhi Form Kaise Bhare
  • एप को सत्यापित करना है , सत्यापन करने के लिए मोबाइल एप में अपना मोबाइल नम्बर डालें  और send otp पर क्लिक का दें ! क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर 6 अंकों की otp जाएगी ! जिसे otp बॉक्स में डालकर वेरीफाई करा लेना है ! 
  • अब आपके स्क्रीन पर फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आप अपनी डिटेल्स भर देंगे तथा ब्लाक , विकास खंड , ग्राम पंचायत आदि का डिटेल्स सही से भर देंगे ! 
  • इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देना है!
  • और फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है ! इस प्रकार आप  BC Sakhi Form Kaise Bhare के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : आयुष्मान भारत योजना 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ ऐसे बनवाएं कार्ड

FAQs : BC Sakhi Form Kaise Bhare

प्रश्न : उत्तर प्रदेश बैंक सखी फॉर्म कैसे भरें ? 

उत्तर : उत्तर प्रदेश बैंक सखी फॉर्म राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की आधिकारिक  वेबसाइट www.upsrlm.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! 

प्रश्न : UP BC Sakhi भर्तियों में कौन कौन आवेदन कर सकता है ? 

उत्तर : BC Sakhi  में  निकली भर्तियों पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं ! जोकि 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हों ! 

प्रश्न : UP BC Sakhi के अंतर्गत क्या काम करना होता है ?

उत्तर : इस योजना में चयनित महिलाओं को बैंक सखी कहते हैं ! यह गावं में जाकर लोगो के अकाउंट में पैसों का लेन देन करती हैं ! जिससे ग्रामीण लोगों के समय में बचत हो सके और उनको परेशानी का सामना ना उठाना पड़े !

प्रश्न : इस योजना में आवेदन हेतु कितनी रिक्तियां आयी हैं ? 

उत्तर : इसमें 3 हजार 808 भर्तियाँ  राज्य सरकार द्वारा निकाली गयी हैं ! जिन पर सिर्फ महिला आवेदन ही कर सकती है! 

प्रश्न : एक ग्राम पंचायत में कितनी बैंक सखी नियुक्त की जाती हैं?

उत्तर : जानकारी के लिए आपको पता होना चाहिए की एक ग्राम सभा / ग्राम पंचायत में सिर्फ एक ही बैंक सखी नियुक्त की जाती है ! 

यह भी पढ़ें : UTI और NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करें मात्र 5 मिनट में ,जाने पूरा प्रोसेस

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप सभी को इस पोस्ट में हमने BC Sakhi Form Kaise Bhare के बारे में बताया है तथा बैंक सखी से सम्बन्धित जानकारी को भी इस पोस्ट बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ की दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index