Best Credit Card 2023 : इन क्रेडिट कार्ड पर मिलेंगे ढेरों लाभ

Best Credit Card : बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद के लिए आज हम यह पोस्ट लेकर आये हैं , इसमें आपको लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में  जानकारी देंगे ! आपके पास पैसे ना होने पर भी क्रेडिट कार्ड से शोपिंग कर सकते हैं , शापिंग के बाद खर्च होने वाले पैसे 15 से 48 दिन में बिना किसी ब्याज दिए चुका सकते हैं ! 

क्रेडिट कार्ड यूज़ करने पर आपको  शॉपिंग फ्यूल, ट्रैवल, कैशबैक और रिवॉर्ड आदि बेनिफिट्स भी मिलते हैं ! जिसका लाभ नेक्स्ट शापिग में मिलता है ! इसमें कुछ क्रेडिट कार्ड के यूज़ करने पर बहुत से लाभ मिलते हैं ! तो कुछ बेहतरीन कार्ड के बारे आज हम आप लोगों को बतायेंगे , जोकि आप लोगों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होंगे ! 

यह भी पढ़ें : CSC Patanjali Credit Card, पायें ढेरों सारे Benifits जल्द करें अप्लाई

क्रेडिट कार्ड कोई भी कैंडिडेट  बनवा सकता है, बशर्ते कैंडिडेट का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए ! यानि लाभार्थी ने यदि पहले से लोन लिया है तो उसका समय पर भुगतान कर दिया हो ! तो आज हम आप लोगों के लिए चुनिन्दा लाइफटाइम कार्ड के बारे में बतायेंगे ! 

Benefits of Credit Card 

अब आप लोगों को क्रेडिट कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में बतायेंगे ! वर्तमान समय में अधिकाशतः लोग Best Credit Card का उपयोग करने लगे हैं ! तो अब क्रेडिट कार्ड के लाभ बारे में बात करेंगे !

  • आपके पास पैसे ना होने पर भी आप क्रेडिट कार्ड से शापिंग कर सकते हैं ! 
  • शापिंग पर खर्च की गयी राशि को 48 दिन में वापस कर सकते हैं , जिस पर कोई भी ब्याज नहीं लगता है ! 
  • SBI , AXIS जैसी बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक की सुविधा उपलब्ध है !

वर्तमान समय में Best Credit Card के लिए मानी जाने वाली कुछ बेहतरीन बैंक हैं ! इनमे से Axis Bank Credit Card ,IDFC  Credit Card , INDUSIND Aura Credit Card  टाप लिस्ट में आती हैं ! अब हम आपको एक एक करके इन तीनों बैंकों के क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करेंगे ! 

यह भी पढ़ें : Mudra Loan Online Apply कैसे करें पायें 10 लाख का लोन

Axis Bank Credit Card 

एक्सिस बैंक ने 2023 में बहुत अच्छे फीचर वाले क्रेडिट कार्ड लांच किया हैं , जिनमे से कुछ रिवार्ड्स , कैशबैक वाले क्रेडिट कार्ड भी हैं ! एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं ! यह बैंक लोगों की जरूरतों के आधार पर क्रेडिट कार्ड जारी करती है ! 

Best Credit Card
Best Credit Card

 एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए, तथा लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो ! तभी बैंक ग्राहक के लिए क्रेडिट कार्ड जारी करती है ! हाल ही में एक्सिस बैंक ने लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लांच किया है! इसमें बहुत से लाभ बताये हैं जोकि इस प्रकार से हैं – 

  • एक्सिस बैंक ने लाइफटाइम के लिए फ्री क्रेडिट कार्ड लांच किया है ! 
  • इस कार्ड से food -order ( swiggy ) पर बहुत छुट मिलती है, यानि 40 % का डिस्काउंट मिलता है ! 
  • अमेज़न शोपिंग पर 500 रुपये के वाउचर कार्ड भी मिलते हैं ! 
  • मूवी टिकेट खरीदने पर एक पर एक फ्री मिलता है ! इस प्रकार से एक्सिस क्रेडिट कार्ड यूज़ करने के फायदे मिलते हैं ! 

AXIS Bank से जुडी सेवाएँ : www.axisbank.com

IDFC  Credit Card 

Benefits of IDFC credit card : इस क्रेडिट के ढेरों लाभ लोगों तक मुफ्त में पहुचाएं जा रहे हैं ! तो आज हम लोगों इनके लाभ के बारे में बात करेंगे, जाने क्या हैं लाभ ? 

  • इसमें लाइफटाइम के लिए फ्री क्रेडिट कार्ड दिया जाता है ! 
  • इस बैंक के क्रेडिट कार्ड की सबसे खाश बात यह है कि इसमें मिले रिवार्ड कभी expired नहीं होते हैं ! 
  • यह पूरा पेपर लेस होता है यानि इसका प्रोसेस कम्पलीट ऑनलाइन होता  है ! 
  • स्पेशल बर्थडे पर कम से कम 10 रिवार्ड मिलते हैं ! 
  • मूवी टिकेट पर प्रतिवर्ष 25 % डिस्काउंट मिलता है ! 
  • 48 दिनों के अन्दर खर्च हुए पैसे जमा कर देने पर  कोई भी ब्याज नहीं लगता है ! 
  • Movies और Dinning पर स्पेशल डिस्काउंट मिलता है !

IDFC First Bank  : www.idfcfirstbank.com

Eligibility for Credit Card : क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आवेदक की फिक्स सैलरी होनी चाहिए या फिर खुद का बिजनेस होना चाहिए ! आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिये ! आवेदक की आय 25000/- रुपये प्रति महीना होनी चाहिए !

यह भी पढ़ें : PM Jan Dhan Yojana 2023: खाते में जीरो बैलेंस होने पर भी लोन सुविधा उपलब्ध

INDUSIND Credit Card 

हाल ही में INDUSIND बैंक ने नया क्रेडिट कार्ड INDUSIND Aura Credit Card लांच किया है ! इस कार्ड के ढेरों लाभ है जोकि इस प्रकार से हैं ! 

  • इस क्रेडिट कार्ड में बहुत से लाभ शामिल हैं ! 
  • खर्च की गयी राशि पर 50 दिन के अन्दर जमा करने पर कोई ब्याज नहीं लगता है ! 
  • इस कार्ड पर प्लैटिनम होम प्लान , प्लैटिनम शाप प्लान , प्लैटिनम ट्रेवल प्लान , प्लैटिनम पार्टी प्लान आदि शामिल हैं ! 
  • यह क्रेडिट कार्ड अन्य क्रेडिट कार्ड से बिलकुल अलग होता है ! 

Indusind Bank से जुडी सेवाएँ : www.indusind.com

Benefits of INDUSIND credit card : क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कम से आवेदक की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए ! तथा आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए ! तथा इससे पहले लिए गए लोन को समय पर चुका हो ,यानि सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए ! 

यह भी पढ़ें : ई-श्रम कार्ड से लोन कैसे मिलेगा 2023 ई-श्रम कार्ड से क्या लाभ है ? e Shram Card Se Loan Kaise Milega

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप सभी को इस पोस्ट में टॉप 3 ,Best Credit Card के बारे में बताया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index