BH Series Number Plate Registration : भारत सरकार ने वाहनों के लिए नई प्रकार की नंबर प्लेट जारी की है ! सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी किये गए निर्देश में बताया गया है की वाहनों के लिए BH Series Number Plate का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जायेगा ! इसमें BH का मतलब भारत से होगा किसी राज्य से नही होगा ! और यह सभी राज्यों में माना जायेगा ! तो ऐसे अगर आप भी BH Series Number Plate के बारे में जानकारी करना चाहते है ! तो आज के इस लेख में हम आपको बीएच नंबर प्लेट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! आप आज के इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहें है !
High Lights Of BH Series Number Plate
Scheme | BH Series Number Plate |
Department | Ministry Of Road And Transport Employment |
Apply Mode | Online |
Beneficiary | In Connection With Work in different states Owners of shifting vehicles |
Official Website | Click Here |
BH Series के बारे में महत्वपूर्ण बाते
- इस सीरीज की नंबर प्लेट 21 सितम्बर 2021 से जारी की जा रही है !
- बीएच सीरीज के वाहनों की प्लेट केवल ऐसे वाहन मालिक ले सकते है ! जिनको कार्य के सिलसिले में लम्बे समय तक एक राज्य से दुसरे राज्य में बार -बार जाना आना होता
- इस सीरीज का पूरा कार्य ऑनलाइन ही डिजिटल रूप में होता है !
- वाहनों के नंबर रेंडमली ही generate होते है !
- BH Series के नंबर में I और O अक्षर का उपयोग नही किया जायेगा !
BH Series Number Plate Benefits
- इस नंबर प्लेट के वाहन देश के किसी भी भाग में बिना किसी रोक टोक के चल सकते है !
- काफी समय तक वाहन के साथ किसी दूसरे राज्य में रहने पर !आपको वाहन पर अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाना होता था! लेकिन BH Series Number Plate के शुरू हो जाने से आपको ऐसा नही करना होगा !
बीएच सीरीज के लिए कौन लोग आवेदन कर सकते है ?
इस सीरीज की नंबर प्लेट विशेषतः निम्न लोगो के लिए लाभकारी होती है !
- डिफेंस क्षेत्र के कर्मचारी
- केंद्रीय कर्मचारी
- निजी /क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारियों के लिए जिन्हें काम के लिए कई बार राज्य बदलना पड़ता है !
यह भी पढ़ें –Pm Pranam Yojana:प्रधान मंत्री प्रणाम योजना आवेदन ,पात्रता व उद्देश्य
BH Series Number Plate Online Registration :
- इस सीरीज का नंबर लेने के आप जब नए वाहन को खरीदते है ! तब आपको वाहन पर डीलर के माध्यम से BH सीरीज के लिए आवेदन करना होता है !
- फॉर्म में डीलर को BH सीरीज के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- डीलर आपसे आपका वोर्किंग आईडी प्रूफ मांगता है ! जिसको इस सीरीज के आवेदन के लिए लगाना होता है !
- आपको BH Series Number Plate के लिए शुल्क पेमेंट करना होता है !
यह भी पढ़ें –UPI Vs UPI Lite In Hindi क्या है अंतर ? कितनी है ट्रांजेक्शन लिमिट
बीएच सीरीज की सरचना
BH Series नंबर प्लेट दिखने में बिलकुल नार्मल नंबर प्लेट की तरह ही होती है ! इसमें नंबर प्लेट सफ़ेद रंग की होती है ! और इस पर लिखा नंबर काले अक्षर में अंकित होता है ! BH सीरीज की प्लेट 2 अंको से शरू होती है ! फिर BH लिखा होता है ! फिर 4 अंक और फिर 2 अल्फाबेट के अक्षर होते है ! जैसे – 21 BH 5555 AA
यह भी पढ़ें –Pan Card Download Kaise Kare ! e Pan Card Download ! NSDL Pan