BharatPe Credit Card | ऐसे बनाएं भारत पे क्रेडिट कार्ड बिलकुल फ्री में

BharatPe Credit Card Kaise Banaye : 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि क्रेडिट कार्ड को देश के अन्दर बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा जारी किया जाता है! पहले जहाँ क्रेडिट कार्ड को बनवाना काफी मुश्किल काम माना जाता था वहीं अब आप क्रेडिट कार्ड को बड़ी ही आसानी से बनवा सकते हैं! आज हम आपको एक ऐसे ही क्रेडिट कार्ड (BharatPe Credit Card) के बारे में बताएँगे! जिसे आप बहुत ही आसानी से Low Cibil Score होने पर भी बनवा सकते हैं!

क्रेडिट कार्ड बैंक से क्रेडिट लेने का सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है! किसी बैंक द्वारा कई तरह के क्रेडिट कार्ड मार्केट में पेश किये जाते हैं! जिनके अपने उपयोग बेनिफिट्स और फीचर्स होते हैं! क्योंकी सभी क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स और फीचर्स अलग अलग होते हैं इसलिए Credit Card! लेते वक्त आपको कई सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए! क्योंकी आपके लिए उपयुक्त क्रेडिट कार्ड ही आपको सही लाभ दिला सकता है!

Best Credit Card : अगर आप अपने लिए गलत क्रेडिट कार्ड का चयन कर लिया तो यह आपके लिए महंगा यानी कि एक्सपेंसिव हो सकता है! और ऐसे में आपकी जरूरतों के हिसाब से आपको सही बेनिफिट वह कार्ड नहीं दे सकता है! BharatPe Credit Card India का लीडिंग क्रेडिट कार्ड प्रोवाईडर प्लेटफार्म है! आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से BharatPe Credit Card के बारे बताएँगे! साथ ही साथ हम आपको BharatPe Credit Card के बेनिफिट्स और फीचर्स के बारे में भी बताएँगे!

इसलिए अगर आप बहुत ही आसानी से मिलने वाला एक क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं! और घर बैठे क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! जिससे कि आपको BharatPe Credit Card के बारे में सभी बातें यानी! कि इसके बेनिफिट्स एलिजिबल्टी और फीचर्स के बारे में पता चल सके!

यह भी पढ़ें : PF Balance कैसे चेक करें जाने पूरा प्रोसेस

Benefits Of Bharat Pay Credit Card |

Bharatpe Credit Card Review : 
  • आम तौर पर क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको इनकम की आवश्यकता होती है! लेकिन Bharat Pay Credit Card बिना किसी इनकम प्रूफ के भी आपको आसानी से मिल जाता है!
  • इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको किसी तरह की गारंटी और किसी तरह सिक्योरिटी की कोई आवश्यकता नहीं होती है! आप आसानी से घर बैठे ही इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं!
  • कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए आपको जोइनिंग और एनुअल फ़ीस देनी होती है! लेकिन भारत पे क्रेडिट कार्ड के लिए आपको किसी तरह की कोई जोइनिंग! और एनुअल फ़ीस देने की आवश्यकता नहीं होती है!
  • यदि आपका Cibil Score कम है तब भी आपको Bharat Pay Credit Card आसानी से मिल जाता है!
  • आसान EMI में आप इस क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान 36 महीने में भी कर सकते हैं!
  • आपके द्वारा किये जाने वाले सभी ट्रांजेक्शनस पर आपको 1% तक का cash बैक भी मिलता है! क्यू आर कोड स्कैन करके भी आप इस कार्ड के जरिये पेमेंट कर सकते हैं!
  • Bharat Pay Credit Card के अंतर्गत आपको 1 लाख तक की शुरूआती Credit Limit आसानी से मिल जाती है!
  • डेबिट कम क्रेडिट कार्ड फीचर्स के साथ भारत पे क्रेडिट कार्ड आता है! यानी कि आप इस कार्ड का इस्तेमाल डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की तरह कर सकते हैं!

How To Apply For BharatPe Credit Card : 

भारत पे क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस : Follow These Steps For Bharat Pay Credit Card Online Apply : 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन से BharatPe Mobile Application को ओपन करना है! आप चाहें तो BharatPe की ऑफिसियल वेबसाईट से भी ये कार्ड आर्डर कर सकते हैं! इसके लिए आपको https://bharatpe.com/ पर विजिट करना होगा!
  • मोबाइल में BharatPe Application ओपन करने के बाद सिम्पली आपको Loan के बगल! में मौजूद थ्री डॉट्स पर क्लिक करके Card के सेक्शन पर क्लिक करना है!
  • कार्ड्स के सेक्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने BharatPe Credit Card से जुड़ी सभी जानकारियाँ! जैसे कि Benefits Of BharatPe Credit Card, Eligibility Of BharatPe Credit Card, Featurs Of BharatPe Credit Card सामने शो हो जायेंगी!
  • यहाँ पर आपको Order Know का विकल्प भी देखने को मिल जाएगा जिसपे आपको क्लिक करना है!
  • आर्डर के विकल्प पर क्लिक करके आपको अपनी Basic Personal Details को फिल करना है! और Check Eligibility के विकल्प पर क्लिक कर देना है!
  • Check Eligibility के विकल्प पर क्लिक करते ही Credit Card Limit शो हो जायेगी अब! आपको Get Credit Card Know  के विकल्प पर क्लिक कर देना है!
  • Get Credit Card Know के विकल्प पर क्लिक करते ही आपको अपनी केवाईसी प्रोसेस को कम्प्लीट करना होता है! और फाइनल सबमिशन कम्प्लीट करके अपना BharatPe Credit Card आर्डर कर देना है!
  • कार्ड आर्डर हो जाने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर बाई पोस्ट भेज दिया जाता है! कार्ड रिसीव हो जाने के बाद आप अपना कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं!

FAQs About BharatPe Credit Card : 

प्रश्न 1. Bharat Pay Credit Card की Limit क्या है ?

उत्तर. अगर आप भारत पे क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको शुरूआती दौर में 1 लाख के आस पास लिमिट मिल जाती है!

प्रश्न 2. भारत पे क्रेडिट कार्ड डेबिट कम क्रेडिट कार्ड फीचर के साथ आता है ?

उत्तर. जी हाँ भारत पे क्रेडिट कार्ड ऐसा क्रेडिट कार्ड है जो कि डेबिट कम क्रेडिट कार्ड फीचर के साथ आता है!

प्रश्न 3. भारत पे क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग और एनुअल फ़ीस क्या है ?

उत्तर. भारत पे क्रेडिट कार्ड की कोई भी जोइनिंग और एनुअल फ़ीस नहीं है!

प्रश्न 4. भारत पे क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर यूजर को कितने प्रतिशत कैश बैक मिलता है ?

उत्तर. अगर भारत पे क्रेडिट कार्ड यूजर कार्ड के माध्यम से कोई भी भुगतान करता है तो उसे फ्लैट 1% का cash बैक मिलता है!

प्रश्न 5. क्या भारत पे क्रेडिट कार्ड कम cibil स्कोर होने पर भी मिल जाता है ?

उत्तर. जी हाँ भारत पे क्रेडिट कार्ड कम सिबिल स्कोर होने पर भी आसानी से मिल जाता है!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Bharat Pay Credit Card के Benefits और Features के बारे में पूरी जानकारी दी है साथ ही साथ हमने आपको BharatPe Credit Card Online Apply Process की भी पूरी जानकारी दी है ! अगर आपको इसे अप्लाई करना चाहते हैं अथवा कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप bharat pay customer care number : 888 2555 444 (Customer Support) पर कॉल करके अधिक जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं!

Leave a Comment

Index