बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ विहार सरकार के द्वारा वहां के किसानो को दिया जा रहा है ! जैसा कि आप लोग जाते है कि बहुत से ऐसे इलाके है ! जहाँ पर किसानो को सूखे की मार का सामना करना होता है ! और उनके लिए पानी अपनी फसलो को पानी दे पाना एक कठिन काम हो जाता है ! और इसमें अधिक लगत भी लग जाती है ! तो ऐसे में बिहार सरकार के द्वारा Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2022 की शुरुआत की गयी है ! जिसके अंतर्गत किसानो को अपने खेत में नलकूप लगवाने के लिए सब्सिडी दी जाती है !
यह सब्सिडी अगर आप 70 मीटर वाले नलकूप को लगवाते है ! तो फिर 328 रूपये मीटर के हिसाब से 15 हजार रूपये दी जाती है ! वहीँ अगर आप इसे 100 मीटर के नलकूप को लगवाते है ! तो 597 रूपये मीटर के हिसाब से 35000 रूपये दिए जायेंगें ! तो ऐसे में अगर आप भी बिहार शताब्दी नलकूप योजना के बारे में जानकारी लेना चाहते है ! तो फिर आज के इस पोस्ट में हम आपको इस लेख के माध्यम से Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! इसके साथ – साथ इसमें आवेदन करने के लिए आपको क्या दस्तावेज चाहिए होते है ! योग्यता के मानदंड क्या – क्या है आपको सब बतायेंगें !
HighLights Of Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana
Yojana | Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana |
Inaugurator | Bihar Government |
Benefits | Subsidy For Nalkup |
Beneficiary | Former of Bihar |
Apply Process | Online |
Official Website | Click Here |
शताब्दी नलकूप योजना के उद्देश्य Aim Of Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2022
बिहार सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य सूखे की मार से परेशान किसानो को उनकी फसलो की सिचाई के लिए नलकूप की व्यवस्था करना होता है ! सूखे की वजह से किसानो को उनकी फसलो की सिचाई करने में परेशानी होती है ! तो फिर ऐसे में सरकार ने किसानो को नलकूप लगवाने पर सब्सिडी देने के लिए Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2022 की शुरुआत की है ! इस योजना का लक्ष्य किसानो को सिचाई के लिए नल कूप की व्यवस्था करना है !
बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के लाभ –
- इसका लाभ बिहार राज्य के किसानो को दिया जायेगा !
- किसानो को सिचाई के लिए नलकूप लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है ! जिससे उनकी लागत कम हो जाती है !
- नलकूप योजना में अगर आप 70 मीटर का नलकूप लगवाते है ! तो फिर इसके लिए आपको सरकार की तरफ से 15 हजार रूपये दिया जायेगा !
- वहीँ अगर आप 100 मीटर का नलकूप लगवाते है ! तो फिर आपको इसके लिए 598 रूपये फुट के हिसाब से 35000 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी !
- बिहार नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन ही सरकारी वेबसाइट पर आवेदन करना होता है !
यह भी पढ़ें –E-Shram Card Nipun Yojana श्रम कार्ड धारको को मिलेगा इसका लाभ
निजी नलकूप योजना 2022 की पात्रता : Niji Nalkup Yojana 2022 Eligibility
- बिहार नलकूप योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति बिहार का निवासी होना चाहिए !
- आवेदक किसान होना चाहए और उसके पास जमीन के कागजात होने चाहिए !
- योजना के अंतर्गत बिहार के लघु और मध्यम किसानो को प्राथमिकता दी जाएगी !
- मुफ्त नलकूप योजना में बिहार के सभी राज्य से 16 % अनुसूचित जाति को 1 % जनजाति को इस योजना में लाभ दिया जायेगा !
- बिहार शताब्दी नलकूप योजना 2022 में इसका आवेदन करने के लिए आपके पास कम से कम 0.40 एकड़ जमीं होनी चाहिए !
यह भी पढ़ें –pm kaushal vikas yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन व पात्रता
बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के दस्तावेज : Documents For Niji Nalkup Yojana 2022
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- कृषि योग्य भूमि के कागजात !
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
- फोटो
- खेत में पहले से कोई बोरिंग नही है इसका प्रमाण पत्र !
बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना आवेदन प्रोसेस : Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana Online Apply Process
यदि आप बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना ( Bihar Private Tube Well Scheme ) में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी स्टेप फॉलो करना होता है ! वह सब नीचे बताये जा रहें है ! आप इन्हें फॉलो करके आसानी से योजना में आवेदन कर सकते है !
- इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले लघु जल संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://minorirrigation.bihar.gov.in/bsnny/Default.aspx
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है ! जो इस तरह से दिखाई देता है !
- इसमें आपको आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको एक Registration Form दिखाई देता है !
- आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी प्रकार की जानकारी को सही से फिल करना होता है ! नाम , पता ,जमीन के दस्तावेज आदि !
- इसके बाद आपको Submit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
यह भी पढ़ें –Smam Kisan Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ,योग्यता ,दस्तावेज,स्टेटस
Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana Application Status
- बिहार नलकूप सब्सिडी योजना का स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपको वेबसाइट का होम पेज शो होता है ! जिसमें आपको निजी नलकूप अनुदान के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसमें आपको कई सारे आप्शन दिखाई देते है ! जिसमें आपको आवेदन की स्थिति के आप्शन पर क्लिक करना होता !
- अब आपके सामने वेबसाइट का नया पेज ओपन होता है !
- यहाँ पर आपको आवेदन संख्या दर्ज करना होता है ! और फिर Search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अब आपके सामने आपके Application Form की कर्रेंट स्थिति शो हो जाती है !
- इस तरह से आप Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana Status आसानी से देख पाते है !
शताब्दी नलकूप योजना के लिए दावा कैसे करें –
- नलकूप सब्सिडी योजना के अंतर्गत योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले योजना से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- होम पेज पर आपको निजी नलकूप अनुदान के आप्शन पर क्लिक करना है !
- यहाँ पर आपको कई सारे आप्शन दिखाई देते है जिसमें आपको दावा अपलोड करें के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अब आपको अगले पेज में अपना दावा अपलोड करने का विकल्प होगा ! आप उसे फिल करके अपना दावा अपलोड कर सकते है !
यह भी पढ़ें –पीएफ कटौती के नियम क्या है ? PF Deduction Rule In Hindi
HelpLine Number
- 0612-2215605/ 2215606
- 0612-2217161/ 2217162
- 0612-2217163/ 2217164
- 0612-2217165/ 2217450
- 0612-2217451/ 2217452