जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) फ्री में आवेदन कैसे करें

Table of Contents

Birth Certificate Online Apply Kaise Kare 2023

Birth Certificate Apply Kaise Kare : जन्म प्रमाण पत्र सबसे पहला तथा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! आजकल जन्म प्रमाण पत्र सभी दस्तावेजों में महत्वपूर्ण हो गया है ! इसका प्रयोग शुरूआती स्कूल से लेकर सरकारी योजनाओं तक सब में माँगा जाता है ! सरकार द्वारा जारी कई योजनाओ का लाभ जन्म प्रमाण पत्र होने पर ही मिलता है ! 

Birth Certificate Apply Kaise Kare

यह जरुरी दस्तावेज बन गया है ! क्योंकि इसमें जन्म के बारे में सभी जानकारियाँ जुडी होती हैं ! इसके माध्यम से बच्चे के स्कूल में नाम लिखने , आधार कार्ड बनने या फिर किसी सरकारी योजनाओं आदि में किया जाता है ! वैसे तो यह अब अस्पतालों में बच्चे के पैदा होते ही हांथो हाथ दे दिया जाता है ! लेकिन किसी कारण  वश यदि नहीं बन पाया है ! तो आप इस पोस्ट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं ! 

How to Use Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र प्रयोग ) 

बच्चे के जन्म के यदि 21 दिन पूरे नहीं हुए हैं ! तो उसका Birth Certificate फ्री में बन जाता है ! यदि बच्चे का जन्म  21 दिन से ऊपर हो गया है ! तो उसका जन्म प्रमाण पत्र बनने के लिए फीस की जरुरत पड़ेगी ! इसका उपयोग स्कूल दाखिला , आधार कार्ड आवेदन , सरकारी योजना के लाभ , टीका करण आदि में किया जाता है ! तो यदि आपका जन्म प्रमाण पत्र कट-फट गया  है या फिर खो गया है ! या नया बनना है ! तो इसके लिए आप इस पोस्ट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं ! 

Birth Certificate Apply Overview

प्रमाण पत्र का नाम जन्म प्रमाण पत्र
विभाग यूपी ई साथी
जारीकर्ता यूपी सरकार
लाभार्थी यूपी के नागरिक
आवेदन प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट
यह भी पढ़ें : Birth Certificate ऐसे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र जानें ऑनलाइन आवेदन का तरीका

Required Document For Birth Certificate 

Document Required For Birth Certificate : जन्म प्रमाण पत्र बनने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है ! जिनके होने पर आप जन्म प्रमाण बना सकते हैं ! जिसकी सूची निम्नवत है – 

  1. माता-पिता का आधार कार्ड 
  2. माता-पिता का स्थायी प्रमाण पत्र ( बिजली बिल , पानी बिल , आधार कार्ड  निवास  प्रमाण पत्र )
  3. अस्पताल द्वारा दिया जाने वाला प्रमाण पत्र 
  4. मोबाइल नम्बर 
  5. शपथ पत्र ( यदि जन्म के एक साल बाद बनना है ) 
  6. 10 वीं की मार्कशीट ( यदि 10 th पास होने के बाद बनना है ‘) 

 Benifits Of Birth Certificate 

  • व्यक्ति जन्म प्रमाण पत्र की मदद से सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकता है !
  •  इसके मदद से बच्चे स्कूल या कॉलेज द्वारा छात्रवृति प्राप्त कर सकते हैं !
  • यदि आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है,  तो आप अन्य दस्तावेजों को भी आसानी से बनवा सकते हैं !
  • यदि आप कही सम्पति खरीदते हैं , या आपके नाम पर आपकी विरासत की सम्पति होने वाली है ! तो आपको दस्तावेज के तौर पर  जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा !
  • बाल विवाह जैसे शोषण के मामलों से बचने के लिए Birth Certificate का उपयोग किया जा सकता है !
  • सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है ! 
  • बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए भी जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत होती है !
  • उम्र के प्रमाण पत्र  के रूप से जन्म प्रमाण पत्र सभी जगहों पर माँगा जाता है! 

Birth Certificate Apply Kaise Kare ( जन्म प्रमाण पत्र आवेदन )

जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के जन्म के समय ही बनवा लेना जरुरी होता है ! क्योंकि इसकी तुरंत से जरुरत पड़ने लगती है ! आपको बता दें कि यूपी सरकार जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से उपलब्ध कराती हैं ! तो यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है ! तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए नीचे कुछ आसान स्टेप्स दिए गए हैं ! जिनको ध्यानपूर्वक पढ़ें –

Online Apply Birth Certificate  

  • जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सबसे पहले e nagarsewa  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! 
  • या फिर पोस्ट  दिए गए लिंक  e-nagarsewaup.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक नया इंटरफेस शो करेगा ! 
Birth Certificate Apply Kaise Kare
Birth Certificate Apply Kaise Kare
  • इसके बाद आपको Citizen Servises पर क्लिक करना होगा ! क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है ! अब आपको यूजर आईडी तथा पासवर्ड मिल जायेगा ! 
यह भी पढ़ें : Birth Certificate Online Apply ऐसे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र
  • यूजर आईडी और पासवर्ड बनने  के बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा! login करने के बाद आपके सामने सिटिजन सर्विसेज का ऑप्शन शो हो जाएगा! जिसमें आपको कई सारी सर्विसेज देखने को मिल जायेंगी ! 
  • सर्विसेज के सेक्शन में जाकर आपको बर्थ सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ! और अप्लाई या रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! 
  • अब आपके सामने जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा ! जिसमें आपको सभी जानकारियों को सही से भरना  होगा! और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा! 
  • सबमिट के आप्शन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन सफलता पूर्वक दर्ज हो गया है ! ऐसा मैसेज आपको स्क्रीन देखने को मिलेगा ! और आपको स्क्रीन पर तथा मोबाइल नम्बर पर आवेदन संख्या मिल जायेगी ! जिस्स्की मदद से आप स्टेटस चेक कर पाएंगे ! 

Offline Apply Birth Certificate ( ऑफलाइन आवेदन ) 

 जो आवेदक,  अपने बच्चे या अपना जन्म प्रमाण पत्र/Birth Certificate बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है ! वह पोस्ट  द्वारा बतायी गई ऑफलाइन प्रक्रिया को अपना सकते है !ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया निम्नवत है – 

  • आवेदक सबसे पहले अपने नगर पालिका कार्यालय से जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म ले लेना है ! 
  • या फिर जिस अस्पताल  में  बच्चा पैदा हुआ है ! वंही पर डॉक्टर्स जन्म आवेदन  फॉर्म दे देते हैं !
  • तथा फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को सही से भरना है ! और फोटो चस्पा देना  और फॉर्म के साथ में मांगे गए सभी दस्तावेजों अटैच कर देना है ! 
  • तथा उस फॉर्म को उसी नगर निगम कार्यालय में जमा कर देना हैं , जंहा से  फॉर्म लिया गया था !
  • अब अधिकारी के द्वारा फॉर्म में दी गयी जानकारी की जाँच की जायेगी ! जानकारी के सही पाए जाने पर आपका जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा !  
  • इस प्रकार आपके  Birth Certificate आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी !

Birth Certificate  कैसे डाउनलोड करें 

अगर जो आपने अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया है ! तो पोस्ट में बताये जा रहे कुछ  स्टेप्स की सहायता से आसानी से जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं ! तथा स्टेटस भी चेक कर सकते हैं ! जोकि निम्वत है –
  • सबसे पहले आपको e-nagarsewa सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! आधिकारिक वेब्साइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस शो करेगा ! 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Birth Certificate  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! अब आपको जन्म प्रमाण पत्र आवेदन, डाउनलोड और वेरीफाई स्टेटस  से सम्बंधित सर्विसेज शो करेंगी !
  • अब  आपको जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है ! जैसे ही आप जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करेंगे! आपसे आवेदन संख्या को मांगी जायेगी !
यह भी जरुरी है : प्रधान मंत्री आवास योजना ऑनलाइन अप्लाई 2023 , जाने पूरा प्रोसेस एवं तरीका
  • अब आपको जन्म प्रमाण पत्र आवेदन संख्या और कैप्चा कोड दर्ज इंटर करना  होगा! जिसके बाद आप आसाने से Birth Certificate डाउनलोड कर सकते हैं ! तथा पीडीएफ को प्रिंट कर हार्डकापी भी ले सकते हैं ! 
  • इस प्रकार आप आसानी से  जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं!

FAQs :  Birth Certificate Apply Kaise Kare

प्रश्न : क्या बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य है?

उत्तर : हाँ ,  इसे सरकार ने बनवाना अनिवार्य कर दिया है ! इसके बिनाआप स्कूल में दाखिला या किसी सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं ले पायेंगे ! 

प्रश्न : जन्म प्रमाण पत्र बनवाने  के लिए माता-पिता अभिभावक को शिशु के जन्म के कितने दिनों बाद आवेदन करना होता है ? 

उत्तर : बच्चे के जन्म के 21 दिन के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र बन जना चाहिए ! यदि 21 दिन के अन्दर नहीं बनवा पाते हैं ! तो अभिवावक को इसकी फीस देनी होगी ! 

प्रश्न : यूपी जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ? 

उत्तर : यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं ! और जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं ! तो इस लिंक e-nagarsewaup.gov.in पर क्लिक करके जन्म प्रमाण पत्र से जुडी जानकारी तथा आवेदन कर सकते हैं ! 

प्रश्न : ऑफलाइन तरीके से  Birth Certificate कैसे बनाएं ? 

उत्तर : ऑफलाइन तरीके से जन्म प्रमाण बनाने के लिए नगर पालिका जाना होगा ! जिसके पूरी प्रक्रिया ऊपर पोस्ट में दी गयी है ! 

Post Conclusion

दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Birth Certificate Apply Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा जन्म प्रमाण पत्र से सम्बंधित और भी जानकारियाँ इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ ,  कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

 

Leave a Comment

Table of Contents

Index