Janm Praman Patra ? जैसा की आप लोग जानते है ! बच्चे का इस संसार में जन्म लेने के तुरंत बाद जो पहला अधिकारिक कागज बनता है ! वह birth certificate ही होता है ! और फिर दूसरे बाकी दस्तावेज सब इसी के आधार पर बनते जाते है ! तो ऐसे में कभी-कभी बच्चे का जन्म प्रमाण पात्र खो या फिर कट -फट जाता है ! और लोग उसे लेकर काफी परेशान होते है ! लेकिन आपको बता दिया जाये की अगर आपके घर में किसी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र खो गया है! तो फिर आप उसे फिर से Birth Certificate Download कर सकते है ! बिर्थ सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए आपको जो भी जरुरी काम करना होता है ! वो सब नीचे बताये जा रहें है ! बस आप अंत तक हमारे साथ बने आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !
Birth Certificate Download
अगर आपके फ़ोन /लैपटॉप है! तो आप किसी का भी जन्म प्रमाण पत्र आसानी से घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते है ! प्रायः यह देखा गया है ! की जब आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते है ! तो आपका जन्म प्रमाण घर पर नही आ पाता है ! तो ऐसी स्थिति में आपको ऑनलाइन डाउनलोड करना होता है !
How To Download Birth Certificate जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड प्रोसेस –
जन्म प्रमाण पत्र को आप ऑनलाइन ही 2 तरीको से डाउनलोड कर सकते है ! पहला तरीका है !आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम और दूसरा है ! मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से –
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से –
- मोबाइल एप्प के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Pehchan Application को डाउनलोड करना होता है !
- डाउनलोड करने के बाद आपको एप्प को ओपन करके Birth Certificate के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपकोBirth Certificate Download का आप्शन मिल जाता है ! इस पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद आपके सामने दो आप्शन शो होते है पहला मोबाइल नंबर और दूसरा रजिस्ट्रेशन नंबर !
- इनमें से आप मोबाइल नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर में से कोई ! एक फिल करके कैप्चा डालकर Search के आप्शन पर क्लिक कर देना होता है !
- इसके बाद आपके सामने जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड का आप्शन शो हो जाता है ! और आप इसे अपने Registered Mobile Number से डाउनलोड कर सकते है !
- डाउनलोड करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करना होता है ! और फिर Send OTP के आप्शन पर क्लिक कर देना होता है !
- अब आपको अपना otp वेरीफाई करना होता है ! वेरीफाई होने के बाद आपके सामने डाउनलोड का आप्शन आया जाता है !
- और आपको इस आप्शन पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर लेना होता है !
- इस तरह से आप Birth Certificate Download आसानी से कर पाते है !
वेबसाइट के माध्यम से
- ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Birth Certificate की 👉 आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर आपको homepage कुछ इस तरह से शो होता है !
- यहाँ पर आपको User Id और Password की मदत से लॉग इन करना होता है !
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने आपका डैशबोर्ड शो हो जाता है !
- यहाँ पर birth सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का आप्शन क्लिक करके ! आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Search करना होता है !
- आपका birth certificate आपके सामने शो हो जाता है! और डाउनलोड का आप्शन भी मिल जाता है !
- बस आप इसे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है !