Birth Certificate Apply Online : किसी भी उम्र का जन्म प्रमाण पत्र यंहा से बनवाएं

Birth Certificate Kaise Banaye : जैसा की आप सभी जानते हैं कि जन्म प्रमाण पत्र बहुत आवश्यक दस्तावेज बन गया है ! जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर अन्य दस्तावेज तैयार किये जाते हैं ! इसलिए आज हम आप लोगों के लिए यह पोस्ट लेकर आये हैं ! इस पोस्ट में Birth Certificate Kaise Banaye के बारे में विधिवत जानकारी मिल जायेगी ! 

देश के डिजिटलीकरण होने के साथ साथ चीजों में पारदर्शिता आई है ! और चीजों  को हल करने में आसानी आयी है ! इसी के साथ अब आप जन्म प्रमाण पत्र घर बैठे बनवा सकते हैं ! जन्म प्रमाण पत्र के लिए आप मोबाइल से आवेदन कर सकते है ! पहले के समय में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कोर्ट कचहरी के बार – बार चक्कर काटने होते थे ! लेकिन अब इन चीजों से बचा जा सकता है ! Birth Certificate Kaise Banaye 

यह भी पढ़ें : Birth Certificate : ऐसे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र जानें ऑनलाइन आवेदन का तरीका

जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग बहुत सी जगहों पर किया जाता है जैसे – आधार कार्ड बनवाने में , स्कूल दाखिले में , दस्तावेजों पर जन्म तिथि सही करवाने में , बच्चों के लिए बैंक में खाता खोलवाने के लिए , अन्य सरकारी योजनाओं में  आदि ! बहुत से लोगों को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कते आती है ! इसलिए आज हम आप लोगों के लिए यह पोस्ट लेकर आये हैं ! इसमें जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! 

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के फायदे 

वर्तमान समय में सभी कैंडिडेट के पास जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ! जन्म प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड से अन्य दस्तावेज तैयार किये जाते हैं! और आधार कार्ड भी जन्म प्रमाण पत्र होने पर बनाया  जाता है ! जन्म प्रमाण पत्र के बहुत से लाभ है जोकि इस प्रकार हैं! 

  • जन्म प्रमाण पत्र होने पर सरकारी योजना का लाभ उठा सकता है ! 
  • बच्चो के स्कूल दाखिले में जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है ! 
  • छात्रवृत्ति का लाभ लेने में इसकी जरुरत पड़ती है ! 
  • अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है तो अन्य दस्तावेज बनवाने में काफी मदद मिलती है!
  •  गोद लेने में गोदनामा के समय बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ! 
  • विरासत में मिलने वाली संपती के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है ! 

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदक के माता पिता का आधार कार्ड 
  • पता के लिए प्रमाण पत्र 
  • स्व घोषणा पत्र 
  • मोबाइल नम्बर 
  • जन्म के समय अस्पताल से मिला प्रमाण पत्र 
  •  

यह भी पढ़ें : Birth Certificate Kaise Banaye: किसी भी उम्र का बनाये जन्म प्रमाण पत्र

Birth Certificate के लिए फीस 

बहुत से लोगों का यह सवाल रहता है कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या फीस लगती है इसका प्रोसेस क्या है ! तो इसके लिए आपको बता दें ! प्रायः आजकल लोग जन्म के समय में ही अस्पताल से जन्म प्रमाण पत्र बनवा लेते हैं ! अगर किसी कारण बस जन्म के समय नहीं बन पाता है तो 21 दिन के अन्दर इसे बनवा लेना चाहिए ! 

जन्म के 21 दिन के अन्दर बनने पर कोई फ़ीस नहीं देनी होती है ! 21 दिन के बाद बनवाने का प्रोसेस बदल जाता है और अतिरिक्त फीस देनी होती है ! साथ साथ में मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारियों से परमिशन भी लेना होता है ! 

Birth Certificate Kaise Banaye

अब जन्म प्रमाण पत्र बनवाना बहुत आसान हो गया है ! इसे आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से बनवा सकते हैं ! ऑफलाइन तरीके से बनवाने के लिए आपको ब्लाक या नगरनिगम जाना होगा ! तथा ऑनलाइन तरीके से बनवाने के लिए घर बैठे मोबाइल से आवेदन  कर सकते हैं  ! अब हम आप लोगों ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में स्टेप बाई स्टेप बतायेंगे ! 

Online Apply for Birth Certificate 

अगर बच्चे का जन्म 21 दिन के अन्दर हुआ है तो इसे अस्पताल से ही बनवाया जा सकता है ! और जन्म के 21 दिन पूरे हो चुके हैं ! तो आवेदन प्रोसेस कुछ बदल जाता है जोकि इस प्रकार है ! 

  • सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक crsorgi.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक  करने पर होम पेज ओपन हो जाएगा , जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! Birth Certificate Kaise Banaye

यह भी पढ़ें : UP Birth Certificate Kaise Banaye 2023 : ऑनलाइन आवेदन करें

  • User Login में जाने पर General Public Signup का बटन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा , जिसमें डिटेल्स भर कर यूजर आईडी तह पासवर्ड तैयार कर लेना है ! 
  • जिसके बाद फिर से होमेपेज पर आना है और आईडी तथा पासवर्ड करके एप्लीकेशन पेज ओपन कर लेना है ! 
  • लॉग इन  हो जाने के बाद नया पेज खुल जायेगा ! जिसमें बच्चे की इनफार्मेशन , जन्म स्थान , पिता की इनफार्मेशन , माता की इनफार्मेशन ,जन्म के समय पिता का पता स्थान , स्थाई पता आदि सम्बंधित जानकारी सही सही भर देना है !
  • जिसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों की फाइल अपलोड कर देनी है ! 
  • और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है ! सबमिट होने पर एप्लीकेशन फॉर्म रसीद स्क्रीन पर शो करेगी, जिसे प्रिंट कर लेना है ! 
  • प्राप्त रसीद के साथ सभी दस्तावेज अटैच करके अपने ब्लाक / नगर निगम में जाकर रजिस्टार या सम्बंधित अधिकारी के पास जैम कर देना है ! 
  • इस प्रकार से Birth Certificate Kaise Banaye का प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा ! सम्बंधित अधिकारी 10 से 15 दिनों में जाँच कर जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देंगे !
  • जन्म प्रमाण पत्र से और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Birth Certificate Download ! Janm Praman Patra डाउनलोड कैसे करें ?

निष्कर्ष – Birth Certificate Kaise Banaye 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Birth Certificate Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

 

Leave a Comment

Index