Birth Certificate Oniline Kaise Kare : दोस्तों आज आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के बारे में बताया जायेगा ! जन्म प्रमाण पत्र के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताई जाएगी !इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !जैसा की आप सभी को पता है कि जन्म प्रमाण पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों में से एक है !
इसका उपयोग लगभग सभी जगहों पर किया जाता है ! जैसे बच्चे के स्कूल दाखिले में , आधार कार्ड आवेदन , सरकारी योजनाओं आदि में किया जाता है ! इसलिए यदि आपके या बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो भविष्य में बहुत से दिक्कते आने लगती है !
वर्तमान समय में बच्चे के अस्पताल में जन्म लेने के साथ साथ ही डाक्टर इसे बना कर दे देते है! लेकिन फिर भी यदि आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है! तो पोस्ट में बताये गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से इसे अप्लाई कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : PM MUDRA Yojana से बिजनेस करना हुआ आसान चुटकियों में लोन अप्लाई
Document Required for Birth Certificate
Document For Birth Certificate Online apply : आपको जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है तो उसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए ! दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है –
- आवेदनकर्ता यूपी का मूल निवासी होना चाहिए!
- माता-पिता या अभिवावक का आधार कार्ड
- माता-पिता या अभिवावक का एड्रेस प्रूफ
- मोबाइल नम्बर
- जन्म तिथि
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अस्पताल द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र
Benifits Of Birth Certificate
जन्म प्रमाण पत्र होने से भविष्य में डाक्यूमेंट्स को लेकर विशेष कोई परेशानी नहीं होती है! क्योंकि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा डॉक्यूमेंट जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर ही तैयार किये जाते हैं ! अब आपको जन्म प्रमाण पत्र की विशेषताओं के बारे में बताया जायेगा !
- बच्चों के स्कूल दाखिले करने में जन्म प्रमाण की आवश्यकता पड़ती है !
- बहुत – सी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी जन्म प्रमाण की आवश्यकता पड़ती है !
- आधार कार्ड / वोटर कार्ड आदि में जन्म प्रमाण पत्र माँगा जाता है !
- जन्म प्रमाण पत्र सरकार द्वारा जारी दस्तावेज है !
- आयु के सम्बन्ध में भी जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है !
यह भी पढ़ें : फ्री शौचालय योजना (Toilet Yojana) फिर से आवेदन शुरू तुरंत भरे फॉर्म
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
यदि आपके घर में भी बच्चे ने जन्म लिया है तो उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक है! जन्म प्रमाण पत्र सभी राज्यों का अलग अलग जारी किया जाता है ! इसे ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये अप्लाई किया जा सकता है! अप्लाई करने की प्रक्रिया यंहा स्टेप बाई स्टेप बताई गयी है ! आप आसानी से जन्म प्रमाण पत्र आवेदन कर सकते हैं !
- सबसे पहले आपको ई – डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर दिए गए लिंक e-nagarsewaup.gov.in पर क्लिक करना है !
- click करते ही वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह होगा !
- जिसमें आपको Citizen Services पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है !
- इस प्रकार आपको एक यूजर आईडी तथा पासवर्ड मिल जायेगा जिसे आप इंटर कर ई-डिस्ट्रिक्ट पर लॉग इन कर पाएंगे !
- अब आपको यूजर आईडी तथा पासवर्ड इंटर कर देना है तथा उसके बाद दिया गया कैप्चा कोड इंटर कर लेना है और login बटन पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने के बाद आपके citizen services का आप्शन शो करने लगेगा जिसमें आपको सारी सर्विसेस शो करने लगेंगी ! और आपको बर्थ सर्टिफिकेट के आप्शन पर क्लिक करना है !
यह भी पढ़ें : Birth Certificate ऐसे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र जानें ऑनलाइन आवेदन का तरीका
- क्लिक करते ही आपको एक Important Notice मिलेगी जिसे आपको पढ़ना है ! जिसके बाद आपको proceed to CRS Website पर जाना हैं !
- वंहा पर फिर से आईडी login करके जन्म प्रमाण पत्र के लिए फॉर्म भरकर सेव कर देना है ! उसके बाद सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ! आब आपका पूरा रिकार्ड सेव कर लिया गया है !
- इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन नम्बर मिल जायेगा जिसे आपको भविष्य सन्दर्भ के लिए संभाल कर रखना है !
- इस प्रकार आप आसानी से जन्म प्रमाण पत्र अप्लाई कर सकते हैं !
जन्म प्रमाण पत्र , जन्म के 21 दिन के अन्दर बनवाएं
यदि आपको अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है तो जन्म के 21 दिन के भीतर इसे अवश्य बनवा लें ! 21 दिनों के अन्दर बनाने पर आपको कोई फीस नहीं देनी होगी और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट देने होंगे !
और यदि आपके बच्चे के जन्म के 21 दिन के ऊपर हो गए हैं तो आपको एक्स्ट्रा फीस तथा डॉक्यूमेंट भी देने होंगे जिसकी सूची इस प्रकार है !
- Delayed Fee ( देरी शुल्क )
- Prescribed Proforma ( Form no. 1 )
- Non Availability Certificate (Form no. 10)- जन्म के 30 दिन से 1 साल के अन्दर होने पर
- Affidavit ( शपथ पत्र ) ( 1 वर्ष से अधिक आयु होने पर )
- Order Form First Class Magistrate ( 1 वर्ष से अधिक आयु होने पर )
यह भी पढ़ें : Pan Card खोने से ना हो परेशान मात्र 2 मिनट में डाउनलोड करें e-Pan Card
Birth Certificate जरुरी क्यों है ?
जैसा की आप सभी को पता है कि बच्चे के जन्म के समय ही जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिया जाता है! अब यह बनवाना आवश्यक क्यों है इसके बारे में जानना जरुरी है !
- जब आप आपने बच्चे का स्कूल में एडमिशन करवाने जाते हैं तो वंहा पर आपसे पूछा जाता है कि बच्चा कितने साल का है ! इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र दिखाओ ! इस दशा में जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है !
- बच्चे का आधार कार्ड बनवाने में भी जन्मतिथि प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण की आवश्यकता पड़ती है !
- बच्चे का अभिवावक के साथ सह अकाउंट खोलवाने में बैंक अधिकारी जन्म प्रमाण पत्र की मांग करता है !
- यदि कोई संरक्षक बच्चे को गोद ले रहा है ( दत्तक पुत्र ) इस दशा में भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र होना जरुरी है! क्योंकि आयु के आधार पर ही गोदनामा लिखा जाता है !
FAQs : Birth Certificate Oniline Kaise Kare
प्रश्न : जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ओफिसिअल वेबसाइट क्या है ?
उत्तर : पहले आप ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कर सकते थे !लेकिन अब इसे गवर्नमेंट आर्डर के तहत बदल दिया गया है ! इसकी आधिकारिक वेबसाइट crsorgi.gov.in कर दिया है जिस पर इंटर करके आप आसानी से जन्म प्रमाण पत्र अप्लाई कर सकते हैं !
प्रश्न : बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए क्या -क्या डॉक्यूमेंट होने अनिवार्य हैं ?
उत्तर : बर्थ प्रमाण पत्र के लिए माता-पिता या अभिवावक के आधार कार्ड , उनके पते के लिए कोई एक सरकारी प्रमाण पत्र जैसे – वोटर कार्ड ,बिजली /पानी /गैस बिल , पासपोर्ट , जारी राशन कार्ड , चालू स्थिति में बैंक खाते आदि डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है! दस्तावेजों के बारे में विधिवत जानकारी ऊपर दी गयी है !
प्रश्न : जन्म के कितने दिनों में जन्म प्रमाण पत्र बनवा लेना चाहिए ?
उत्तर : जन्म के 21 दिनों के अन्दर जन्म प्रमाण पत्र बनवा लेना चाहिए , 21 दिन पूरे हो जाने के बाद आपको इसके लिए अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ेगा ! तथा हेल्थ विभाग द्वारा डॉक्यूमेंट भी बनवाने पड़ेंगे !
प्रश्न : जन्म प्रमाण पत्र कंहा से बनता है ?
उतर : वर्तमान समय में जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के पैदा होने पर तुरन्त अस्पताल से ही बन जाता है ! यदि किसी कारण बस यह नहीं बन पता है तो आप तहसील या नगर निगम कार्यालय जाकर बनवा सकते हैं !
Read Also : PM Awas Yojana List 2023 ,नयी लिस्ट जारी ऐसे चेक करे अपना नाम
Post Conclusion
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Birth Certificate Oniline Kaise Kare के बारे में बताया गया है! तथा जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक क्यों है के बारे में भी विधिवत जानकारी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !