Union Budget 2023 : ये पांच बड़े बदलाव जिनका सीधा असर आपकी जेब पर

Union Budget : 2023

Budget Kya Hai 2023 : दोस्तों फ़रवरी 2023 का नया बजट आ चुका है ! यह बजट अमृतकाल का पहला बजट है ! इस बजट में कुछ ऐसे बदलाव हुए हैं ! जिनका असर लोगों के सीधे जेब पर पड़ सकता हैं यानि की लोगों पर सीधा प्रभाव देखने को मिल सकता है ! तो यह किस प्रकार के बदलाव हैं जिसके बारे में आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं ! इसलिए  बजट के बारे में जानकारी पाने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यानपूर्वक पढ़ें !

टैक्स में छूट : भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने फ़रवरी 2023-24 का बजट संसद में पेश कर दिया है ! इसमें टैक्स में सबसे ज्यादा छूट मिली है !  उन्होंने एलान करते हुए कहा है कि 7 लाख रुपये तक की कमाई करने वाले लोगों को टैक्स में सबसे ज्यादा रहत दी गयी है! जोकि पिछले बजट में 5 लाख था !

Overview बजट टैक्स

₹ 0-3 lakh Nil
₹ 3-5 lakh Nil
₹ 5-7 lakh Nil
₹ 7-9 lakh 5%
₹ 9-12 lakh 10%
₹ 12-15 lakh 15%
Above ₹ 15 lakh 20%

यह भी पढ़ें :  Passport Apply Kaise Kare 2023 : घर बैठे मोबाइल से पासपोर्ट बनाएं

महिलाओं को प्राथमिकता :  बजट में महिला बचत सम्मान योजना भी शामिल की गयी है ! जिसमें उनको 7.5 फ़ीसदी सालाना ब्याज देने का ऐलान भी किया है ! महिला बजट सम्मान योजना से महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा ! जिससे वह आत्मनिर्भर तथा सशक्त हो सकेंगी ! 

किसानों के लिए श्री अन्न योजना : हर बजट के जैसे इस बजट में भी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानो के लिए श्री अन्न योजना का ऐलान किया है ! श्री अन्न योजना से किसानो को मोटे अनाज उत्पादन में बढ़ावा दिया जायेगा ! जैसे गेंहूँ , ज्वार , बाजरा आदि फसलों के उत्पादन में किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा ! तथा किसानो की आय दोगुनी होने का अनुमान भी बताया है ! 

इसके साथ साथ कृषि ऋण लक्ष्य को भी बढ़ाया जायेगा ! जिसमें पशुपालन , डेयरी , मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ साथ 20  लाख करों की राशि भी आवंटित की जाएगी ! 

Budget Kya Hai 2023

बजट क्या है :  जैसा की आप सभी जानते हैं  कि प्रति वर्ष 1 फरवरी को संसद में , संसद के दोनों सदनों  ( राज्य सभा और लोक सभा ) की अधक्ष्यता    में बजट पेश क्या जाट है ! भारत का बजट वर्तमान वित्तमंत्री पेश करता है ! वर्तमान वित्तमंत्री निर्मला सीता रमण जी हैं ! बजट भारतीय सविंधान के अनुच्छेद 112  के तहत पेश किया जाता है ! 

Read Also : e-Shrm Card 2023 : खाते में ₹ 1000 आना शुरू यंहा से चेक करें बैलेंस

बजट का मुख्य उद्देश्य देश में पूरे एक वर्ष की आमदनी और खर्चा का विवरण प्रस्तुत करना होता है ! इसमें बेरोजगारी तथा गरीबी के स्तर को कम किया जाता है ! बजट को दो भागों पूंजीगत बजट तथा राजस्व बजट दो भागों में बाटा जाता है ! 2023 -24  में GDP 7 % रहने का अनुमान है ! 

Budget Kya Hai 2023
Budget Kya Hai 2023

बजट 2023 में सबसे ज्यादा रुपये किसको दिए गए 

इस बजट में रेलवे को 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं ! जबकि पिछले बजट में एयरपोर्ट विकास के लिए करोड़ों रुपये आवंटित किये गए थे ! साथ साथ अर्बन / शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं ! 

इन सेक्टरों को बजट में दी गयी प्राथमिकता 

 फ़रवरी 2023 का बजट अमृतकाल का पहला बजट है ! इसमें कुल 7 सेक्टरों को प्राथमिकता दी गयी है जोकि एक दुसरे के पूरक हैं ! यह ऐसे  सेक्टर है , जो पूरे वर्ष मार्गदर्शन के लिए  “सप्तऋषि” के रूप में कार्य करेंगे ! तो इन प्राथमिकता वाले सप्तऋषि की सूची इस प्रकार है-

1) Inclusive Development ( समावेशी विकास ) 
2) Reaching the Last Mile ( लास्ट तक पहुचना ) 
3) Infrastructure and Investment ( निर्माण और निवेश ) 
4) Unleashing the Potential ( क्षमता को उजागर करना  )
5) Green Growth ( हरित विकास )
6) Youth Power ( युवा शक्ति ) 
7) Financial Sector ( वित्तीय क्षेत्र ) 

यह भी पढ़ें : Free Silai Machine Yojana 2023 : ऐसे आवेदन करें और पायें फ्री सिलाई मशीन

गरीबी तथा बेरोजगारी का स्तर 

इस बार के बजट का मुख्य उद्देश्य गरीबी को कम करना है ! तथा युवा पीढ़ी के लिए अधिक से अधिक रोजगार सृजन कराना है ! यूनियन बजट के तहत सरकार को यह तय करना है कि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य , सुरक्षा तथा शिक्षा जैसे सुविधाएँ समय पर मिलें ! तथा सभी नागरिको को रोटी ,कपडा और मकान की समुचित व्यवस्था सरकार को सुनिश्चित करनी होगी ! 

तथा कार्य कुशल लोगों  के लिए उचित संशाधन की व्यवस्था सरकार सुनिश्चित करेगी ! जिससे लोगों की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी ! इसमें महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी गयी है ! उनकी बचत योजना पर सरकार विशेष ध्यान देगी ! 

क्या महंगा क्या सस्ता बजट 2023

लोगों का अक्सर यह सवाल होता है कि इस बार के बजट में क्या महंगा हुआ है तथा क्या सस्ता हुआ है !  इसके बारे में हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं ! अपने सवालों का जवाबी पाने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

यह भी जरुरी है : PM MUDRA Yojana से बिजनेस करना हुआ आसान चुटकियों में लोन अप्लाई

बजट में सबसे सस्ता क्या है : इस बार के बजट में LED टेलीविजन जैसे चीजे सबसे सस्ती ही है ! क्योंकि अधिकतर लोग इन चीजों को पसंद करते हैं! सरकार ने टेलीविजन आयात पर 2.5 फ़ीसदी की कमी कर दी है ! इसके साथ साथ इलेक्ट्रोनिक चीजों के सामान भी सस्ते किये गए हैं ! बायो गैस से बनी चीजों के दाम में  कटौती करने का ऐलान किया है सस्ती चीजों की सूची इस प्रकार है –

  1. LED टेलीविजन 
  2. मोबाइल फोन 
  3. इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं 
  4. कपडे 
  5. साइकिल 
  6. बायो गैस से बनी चीजें 
  7. स्वेदेशी खिलौना 
  8. हीरे से बने आभूषण 
  9. डीजल व पेट्रोल के दाम 
  10. एलपीजी 

बजट में सबसे महंगा क्या हुआ : 2023 के बजट कुछ ऐसी चीजें महँगी हुई हैं, जिनका असर लोगों के सीधे जेब पर पडा है ! जिनसे लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है ! तो आईये जानते हैं वह क्या चीजें हैं !

यह भी जरुरी है : Pan Card खोने से ना हो परेशान मात्र 2 मिनट में डाउनलोड करें e-Pan Card

सरकार ने सिगरेट तथा ज्वेलरी को बहुत महंगा कर दिया है ! सिगरेट की खरीदारी पर लगने वाले टैक्स को बढाकर 16 प्रतिशत कर दिया है ! तथा सोने व चांदी से बने आभूषण को भी महंगा कर दिया है ! महगाई वाली चीजों  की सूची इस प्रकार है – 

  1. सोने व चांदी से बने आभूषण 
  2. सिगरेट 
  3. प्लैटिनम
  4. विदेशी किचन सामान 
  5. शराब 

2023-24 बजट ( पीडीएफ ) ऑफिसियल वेबसाइट : click here

Post Conclusion 

दोस्तों आज आपको हमने इस पोस्ट के माध्यम से Budget Kya Hai 2023 के बारे में जानकारी दी है तथा इस बजट में सबसे सस्ता तथा महंगा के बारे में भी जानकारी बताई गयी है ! उम्मीद करता हूँ की दी गयी जानकारी आपको समझ आई होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं ! 

Leave a Comment

Index