Capf eAwas Portal Registration Process Eawas.Capf.Gov.In, Benefits ,Login

Capf eAwas Portal Registration Process : दोस्तों आपको बता दिया जाये की केंद्र सरकार ने सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए eAwas Portal को शुरू किया है ! पोर्टल को शुरू करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है ! की CAPF में यह एक व्यवस्था शुरु से बनी हुई थी ! कि जो आवास जिस बल के लिए बनाया गया है उसमें उन्ही बल के लोग रहेंगे ! लेकिन अब Capf eAwas Portal  शुरू होने से यह पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी !  और इस नयी  प्रक्रिया से दूसरे बलों के आवास को दुसरे बलों के इच्छुक व्यक्तियों को दिया जा सकेगा ! तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको  Capf eAwas Portal Registration  Process के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! बस आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

Capf eAwas Portal Registration की प्रमुख बातें 

  • इस पोर्टल में यह बताया गया है कि अगर कोई आवास 4 महीने से खाली पड़ा है ! तो फिर उस आवास को किसी दूसरे बल के कर्मी को  दे दिया जायेगा !
  • इस  नए पोर्टल के माध्यम से केंद्र सरकार को नए क्वार्टर की हाउसिंग लिस्ट बनाने में मदत मिलेगी !
  • इंटर फोर्स अलॉटमेंट के लिए उपलब्ध आवास सभी सीएपीएफ कर्मियों को इस पोर्टल के माध्यम से दिखाई पड़ेंगे !

यह भी पढ़े –How To Find Lost Phone On CEIR Portal In Hindi चोरी फ़ोन कैसे खोजे ?

CAPF E-Awas Portal  की पात्रता 

इस पोर्टल के अंतर्गत देश के जिन जवानों को आवास उपलब्ध कराया जाता है ! वे नीचे बताया जा रहा है ! Capf eAwas Portal Registration Process

  • सीमा सुरक्षा बल BSF
  • असम रायफल
  • केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल  CRPF
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF
  • भारत तिब्बत सीमा पुलिस ITBP
  • सशस्त्र  सीमा बल SSB

यह भी पढ़ें –Whatsapp Banking Services अब बैंकिंग सुविधाएँ वाट्सएप्प पर मिलेंगी

CAPF E-Awas Registration Process

इसमें आवेदन करने के लिए आपको जो भी  प्रोसेस फॉलो करना होता है ! वह नीचे बतायें जा रहें है ! आप इन प्रोसेस की मदत से  अपना आवेदन कर सकते है ! Capf eAwas Portal Registration Process

  • इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले 👉 CAPF E-Awas Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है !

Capf eAwas Portal Registration Process

  • यहाँ पर आपको Dropdown Corner में Registration  का आप्शन शो हो रहा है ! आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होता है ! 👉 https://eawas.capf.gov.in/register.aspx
  • अब आपके सामने वेबसाइट के दूसरे पेज में  एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होता है !

Capf eAwas Portal Registration Process

  • आपको इस फॉर्म को सही से फिल करना होता है ! और फिर आपको रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको आपको फिर से homepage पर आना होता है ! और वहां पर  E-mail औरmobile number के साथ फिर लॉग इन करना होता है !
  • इसके बाद आप वेबसाइट पर लॉग इन हो जाते है !और आप अपनी पर्सनल डिटेल्स को वहां चेक कर सकते है !
  • लॉग इन करने के बाद आपको Apply For Allotment के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने दो आप्शन दिखाई देते है !और उन दोनों में जितनी भी रिक्तियाँ होती है ! वह भी दिखाई देती है !
  • आप जिस तरह के आवास में आवेदन करना चाहते है ! यहाँ पर पर उस आप्शन पर क्लिक करने आवेदन कर सकते है !
  • इस तरह से आप Capf eAwas Portal पर रजिस्ट्रेशन कर पाते है !

Leave a Comment

Index