Central Bank Of India Balance Enquiry : भारत में बहुत चर्चित और लोक प्रिय बैंक में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भी एक है ! इस बैंक में माध्यम से बैंक के कस्टमर बैलेंस की इन्क्वारी , ऑनलाइन पेमेंट , खाता ओपन या फिर क्लोज बहुत सी जानकारी ऑनलाइन ही कर सकते है ! सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपने कस्टमर को ऑनलाइन ही कई सारे काम कर सकते है ! जैसे – Net Banking , Mobile Banking, SMS बैंकिंग ,मिस्ड काल सेवा , कस्टमर केयर नंबर , आदि ! Central Bank Of India Balance Check
Central Bank Of India Balance Enquiry Number
09555244442
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का बैलेंस मोबाइल नंबर से चेक करने के लिए आपको अपने बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से दिए गए नंबर पर Missed Call करना होता है ! और फिर आपको बैंक कि तरफ से एक Message आता है ! जिसमें आपका मौजूदा अकाउंट बैलेंस लिखा हुआ होगा ! Central Bank Of India Balance Check
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग से बैलेंस कैसे चेक करें ? How To Check Central Bank Of India Balance Through Net Banking
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ऐसे कस्टमर जिन्होंने नेट बैंकिंग की सुविधा ले रखी है ! वे सभी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के नेट बैंकिंग एप्लीकेशन की मदत से अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है !
- इसमें आपको अपने नेट बैंकिंग एप्लीकेशन में लॉग इन करना होता है ! और फिर समरी में जाकर चेक करना होता है !
- और अपने अकाउंट बैलेंस को जान सकते है !
यह भी पढ़ें –sbi atm pin generation !! एसबीआई एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाये
How To Check Central Bank Of India Balance Throw ATM Machine
एटीएम के माध्यम से आपको अपना बैलेंस चेक करने के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करने होते है !
- सबसे पहले आपको किसी नजदीकी बैंक के एटीएम में जाना होता है !
- और वहां पर अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करना होता है !
- आपके सामने कई सारे आप्शन दिखाई देते है ! जिसमें से आपको Balance Enquiry के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- अब आपको अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना होता है !
- इसके बाद पिन नंबर डालकर ok के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- आपके सामने स्क्रीन पर अमाउंट शो हो जाता है !
यह भी पढ़ें –SBI Whatsapp Banking Service अब बैलेंस पता करें फ़ोन से