Sanchar Sathi Portal : चोरी हुए फोन और सिम को ट्रैक कर, घर बैठे फटाफट करें ब्लाक

Chori Hua Mobile Kaise Pata Kare : आजकल हमारे समाज में मोबाइल का प्रचलन बहुत जोर शोर से चल रहा है ! लगभग सभी लोगों के पास मोबाइल फोन भी उपलब्ध हैं ! इसी के साथ मोबाइल फोन की चोरी भी बहुत होती है ! चोरी होने से लोगों के मोबाइल में सेव डाटा भी चला जाता है ! या डाटा के अनावश्यक प्रयोग के भी खतरे बने रहते हैं !

आप सभी जानते है कि इंटरनेट के जमाने में दुनिया बहुत विकसित हो रही है ! विकास के साथ साथ फ्राड भी बढ़ते जा रहे हैं ! लोग फोन चोरी करके या सिम कार्ड के जरिये बहुत बड़े बड़े क्राइम कर देते हैं ! हमारी भारत सरकार ने इन सब चीजों से बचने के लिए एक नया पोर्टल जारी किया है ! जोकि Sanchar Sathi Portal नाम से है ! 

यह भी पढ़ें : Mobile चोरी होने पर तुरंत करें यह काम : ट्रैक होकर वापस मिलेगा फोन 

इस पोर्टल से चोरी हुए मोबाइल को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है ! मोबाइल में सेव डाटा का अनावश्यक प्रयोग होने को रोकने के लिए घर बैठे ब्लाक किया जा सकता है ! मोबाइल चोरी से सम्बंधित पोर्टल CEIR तथा TAPCOP भी इसी संचार साथी पोर्टल के अंतर्गत आते हैं !

Track Your Lost Phone

Name of Article Get Lost Your Mobile Phone
Portal Name Sanchar Sathi Portal
Launching Year 2023
Department Department of Telecommunication
Beneficiary All Indian Citizens
Apply Type Online
official Website click here

Sanchar Sathi Portal क्या है ? 

हाल ही में भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा एक नए पोर्टल की Sanchar Sathi Portal की शुरुआत की गयी है ! इस पोर्टल के माध्यम से चोरी हुए मोबाइल को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है ! ट्रैक करने के बाद इसे ब्लाक किया जा सकता है ! तथा अपने नाम पर जारी सिम कार्ड का पता लगाया जा सकता है ! जिसके बाद अनावश्यक प्रयोग किये जाने वाले सिम को ब्लाक किया जा सकता है ! संचार साथी पोर्टल को मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षा पोर्टल कह सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें :  Police Character Certificate के लिए इस प्रकार करना होगा ऑनलाइन तुरंत बनेगा सर्टिफिकेट 

संचार साथी पोर्टल शुरू करने का उद्देश्य 

 भारत सरकार संचार मंत्रालय द्वारा जारी संचार साथी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य मोबाइल सब्सक्राइबर को शसक्त बनता है ! तथा उन्हें सुरक्षा प्रदना करता है ! उनकी सुरक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए संचार साथी पोर्टल की शुरुआत की गयी है ! इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य CEIR और TAFCOP दोनों पोर्टल को एक ही पोर्टल पर लाकर सुविधाजनक कम करना है ! यह दोनों ऐप खोये हुए मोबाइल को ट्रैक करने में मदद करते हैं तथा उन्हें ब्लाक करने में काफी मदद मिलती है ! 

CEIR क्या है ? 

CEIR का पूरा नाम Central Equipment Identity Register है ! यह एक ऐसा पोर्टल है,  जिसकी मदद से चोरी या खोये हुए मोबाइल फोन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है ! इसका उपयोग  भारत के दूर संचार नेटवर्क पर किया जा सकता है ! इससे मोबाइल द्वारा होने वाले अनावश्यक प्रयोग को ब्लाक करके रोका जा सकता है ! ब्लाक करने के बाद यदि कोई मोबाइल का प्रयोग करता है ! तो उस व्यक्ति का आसानी से ट्रैक किया जा सकता है ! और चोरी हुए फोन को पुनः वापस किया जा सकता है ! 

TAFCOP क्या है ? 

यह एक ऐसा पोर्टल है , जिसकी मदद से मोबाइल उपयोगकर्ताओं को के नाम से जुड़े सभी मोबाइल कनेक्शन का पता लगाया जा सकता है ! मोबाइल कनेक्शन के साथ अनावश्यक रूप से प्रयोग किये जाने वाले कनेक्शन को ब्लाक भी किया जा सकता है ! यह सभी पोर्टल एक प्रकार से मोबाइल यूजर के लिए सुरक्षा प्रदान करते हैं ! सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए CEIR तथा TAFCOP दोनों पोर्टल को Sanchar Sathi Portal में जोड़ दिया गया है ! 

यह भी पढ़ें : Online Police Verification कैसे करें, जानें नया आवेदन प्रोसेस 2023 क्या है ! 

Sanchar Sathi Portal का उपयोग कैसे करें 

संचार साथी पोर्टल का उपयोग बहुत आसानी से सभी मोबाइल यूजर कर सकते हैं ! इसमें और भी बहुत सी सेवाएँ शामिल हैं , जिनके बारे में अब हम आप लोगों से बात करने वाले है ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

  • संचार साथी पोर्टल के होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक  www.sancharsaathi.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • पोर्टल के होमेपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा ! 
Chori Hua Mobile Kaise Pata Kare
Chori Hua Mobile Kaise Pata Kare
  • होमपेज को नीचे की तरफ स्क्राल करने पर Citizen Centric Services मिलेंगी ! जिसमें आपको दो सेक्शन CEIR तथा TAFCOP के दो आप्शन मिलेंगे ! 
  • CEIR में आप चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक कर सकते हैं तथा उसे ब्लाक भी कर सकते है !
  • TAFCOP में आप अपने नाम पर सभी मोबाइल कनेक्शन का पता लगा सकते हैं ! तथा अनावश्यक मोबाइल कनेक्शन को ब्लाक कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Passport Apply करने का आया नया तरीका, अब इस प्रकार बनेगा पासपोर्ट

TAFCOP Portal का प्रयोग कैसे करें 

जैसा की ऊपर पोस्ट में बताया गया है कि TAFCOP पोर्टल की मदद से अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन का पता लगाया जा सकता है ! अब हम आप लोगों से इस पोर्टल के उपयोगके बारे में बात करने वाले हैं! 

  • सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा ! 
  • इसके बाद वेबसाइट का होमेपेज ओपन हो जायेगा !
  • पेज को नीचे की तरफ स्क्राल करने पर Citizen Centric Services में TAFCOP का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा ! 
Chori Hua Mobile Kaise Pata Kare
Chori Hua Mobile Kaise Pata Kare
  • इसमें आपको अपना मोबाइल नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर करके Validate Captcha पर इंटर करना है ! 
  • अब आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी जायेगी ! 
  • जिसे इंटर करके Login पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर सभी मोबाइल कनेक्शन स्क्रीन पर खुल जायेंगे ! 
  • जिसके बाद अनावश्यक प्रयोग मोबाइल कनेक्शन को ब्लाक कर सकते हैं! 
  • इस प्रकार से आप TAFCOP Portal का प्रयोग कर सकते हैं ! 
  • संचार पोर्टल से जुडी और अधिक जानकरी पाने के हमारे इस youtube video को देख सकते हैं !

यह भी पढ़ें :  CSC Id नए तरीके से बनना शुरू , अब CSC सेंटर खोलकर कमायें लाखों रुपये

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Chori Hua Mobile Kaise Pata Kare के बारे में बताय गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है ! तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !

Leave a Comment

Index