CIBIL Score ऐसे चेक करें अपना सिबिल स्कोर

CIBIL Score Kya Hota Hai Aur CIBIL Score Kaise Check Kare : 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि CIBIL Score लोन लेने और फाइनेंस के लिए कितना जरुरी होता है! दरअसल एक अच्छा सिबिल स्कोर  आपके द्वारा लिए गए लोन की समय से भरपाई करने पर ही जनरेट होता है! सिबिल स्कोर जितना अच्छा होता है आपको लोन उतनी ही आसानी से मिल जाता है! सामान्यतः सिबिल स्‍कोर की रेंज 300 से 900 के बीच होती है! अगर सिबिल स्‍कोर 900 के करीब होगा, तो ग्राहक को कर्ज मिलने की उम्‍मीद उतनी ही ज्‍यादा बढ़ जाती है!

बैंक आपका लोन मंजूर करेगा या नहीं, इसे तय करने में सिबिल स्‍कोर की बड़ी भूमिका होती है! बता दें कि सिबिल स्‍कोर 3 अंक का होता है! यह ग्राहक की क्रेडिट हिस्‍ट्री के बारे में बताता है! इसे किसी व्‍यक्ति की क्रेडिट प्रोफाइल का आईना कह सकते हैं! किसी व्‍यक्ति ने अपने कर्ज की अदायगी कैसे की है या तमाम तरह के बिलों का रिपेमेंट करने में उसका रवैया कैसा रहा है, इन्‍हीं चीजों से क्रेडिट स्‍कोर तैयार होता है!

सिबिल की वेबसाइट के अलावा आप बैंकिंग सर्विसेज एग्रीगेटरों की वेबसाइट पर भी क्रेडिट स्‍कोर को चेक कर सकते हैं! CIBIL की वेबसाइट पर क्रेडिट स्‍कोर चेक करने की सुविधा बिलकुल मुफ्त मिलती है! सब्‍सक्र‍िप्‍शन प्‍लान लेकर भी आप इसे चेक कर सकते हैं! फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन से आप साल में एक बार अपनी मौजूदा सिबिल रिपोर्ट चेक कर सकते हैं! पेड प्‍लान की पेशकश भी सिबिल की वेबसाईट द्वारा की जाती है! इसमें आपको कई अतिरिक्‍त फीचर मिलते हैं जो चुने गए प्‍लान पर निर्भर करता है!

यह भी पढ़ें : Find Pan number by name : ऐसे करें पैन नंबर पता और जानें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

जानें फ्री क्रेडिट स्कोर/फ्री सिबिल स्कोर चेक करने का पूरा प्रोसेस :

अब  हम आपको फ्री क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर चेक करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिससे कि आप! बड़ी ही आसानी से अपना सिबिल स्कोर बिलकुल फ्री में ही जान सकते हैं! आपको फ्री सिबिल/क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए यहाँ पर बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा!

STEP 1. How To Check Credit Score :

  • सबसे पहले आपको सिबिल स्कोर की आधिकारिक ऑफिसियल वेबसाईट पर आ जाना है! वेबसाईट पर आने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस शो होगा!
Know Your Cibil Score Easiely
Know Your CIBIL Score Easiely
  • अब आपको Credit Report Products के ऑप्शन पर क्लिक करना है! जैसे ही आप Credit Report Products के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे! ड्रॉप डाउन मेन्यू में आपको Free CIBIL Score का ऑप्शन शो हो जाएगा!
  • Free CIBIL Score के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा! जिस पर आपको अपना यूजर अकाउंट क्रिएट करना होगा!
How To Check Credit Score Cibil Score
How To Check Credit Score Cibil Score

STEP #2. How To Check CIBIL Score :

  • यहां आपको अपना ईमेल आईडी, नाम जो कि इस अकाउंट के लिए यह आपका यूजरनेम होगा को फिल करना है! पासवर्ड, आईडी प्रूफ (जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट नंबर, आधार), जन्‍मतिथि, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा! इन डिटेल्‍स को भरने के बाद ‘एक्‍सेप्‍ट एंड कंटीन्‍यू’ पर क्लिक करें!
  • अगला स्‍टेप अपनी पहचान को वेरिफाई करने का होता है! आपने जो मोबाइल नंबर दिया है! उस पर आपको एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा! ओटीपी दर्ज करें और ‘कंटीन्‍यू’ पर क्लिक करें!
  • डैशबोर्ड पर जाएं आपके एनरोलमेंट की पुष्टि को दिखाते हुए आपको नई विंडो पर ले जाया जाएगा! इस बारे में आपको ई-मेल भी भेजा जाएगा! अपने क्रेडिट स्‍कोर को चेक करने के लिए ‘गो टू डैशबोर्ड’ पर क्लिक करें!
  • सिबिल स्‍कोर देखें आपको माईस्‍कोर डॉट सिबिल डॉट कॉम पर ले जाया जाएगा! यहां आप फ्री अपना सिबिल स्‍कोर और सिबिल रिपोर्ट देख सकते हैं!
  • एक बार अकाउंट बना लेने के बाद आप https://myscore.cibil.com/ पर ‘मेंबर लॉग-इन’ सेलेक्‍ट कर अपना सिबिल स्‍कोर देख सकते हैं! लॉग-इन करने के लिए आपको अपना ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा! अगर आपको उसी साल अपना सिबिल स्‍कोर दोबारा चाहिए तो सिबिल के पेड प्‍लान को सब्‍सक्राइब करना होगा!

सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें जानें पूरा प्रोसेस :

How To Check Cibil Or Credit Score Free : दोस्तों अब  यहां हम बताने जा रहे हैं! कि आप अपने सिबिल स्कोर को कैसे चेक कर सकते हैं ! वैसे तो सिविल स्कोर को check करने के कई तरीके हैं! लेकिन यहाँ हम आपको सिबिल की वेबसाइट पर अपने क्रेडिट स्‍कोर को मुफ्त कैसे चेक किया जा सकता है इसके बारे में बताएँगे!

STEP #1. How To Check CIBIL Score :

  • सबसे पहले आपको Cibil सिबिल की वेबसाइट में लॉग-इन करना होगा यहाँ हम! आपको सिबिल की वेबसाइट का लिंक उपलब्ध करा रहे हैं! जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से सिबिल की वेबसाईट पर पहुँच जायेंगे!
  • https://www.cibil.com/ पर जाएं और पेज के दाहिनी ओर टॉप कार्नर में ‘गेट योर सिबिल स्‍कोर’ पर क्लिक करें!
  • क्लिक करते ही आप सब्सक्रिप्शन वाले पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे! फ्री ऑप्शन के लिए आपको पेज को थोडा स्क्रॉल डाउन करना होगा! और फ्री के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा जहाँ आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा! अगर आप चाहें तो आप सिबिल सर्विसेज के लिए पैकेज भी ऑनलाइन पर्चेज कर सकते हैं! जिसमें आप कभी भी कितनी भी बार अपना सिबिल स्कोर चेक कर पायेंगे! इसके अलावा कुछ एडिशनल सर्विसेज एक्सेस भी आपको पैकेज को खरीदने से मिल जाती हैं!

STEP #2. CIBIL Score Kaise Check Kare : 

  • फर्स्ट टाइम यूजर अगर आप हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन पेज को फिल करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा !
  • यूजर आईडी पासवर्ड क्रिएट हो जाने के बाद आपको अपनी पहचान को ओटीपी की सहायता से वेरिफाई करना होगा!
  • अब आपके ई-मेल पर एक मेल आएगा जो कि आपको न्यू विंडो पर ले जाएगा क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए आपको! GO TO DASHBORD के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपको सिबिल स्कोर के पेज पर ले जाया जाएगा जहाँ आपको अपना सिबिल स्कोर शो हो जाएगा!

Leave a Comment

Index