Cibil Score Check : फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें जाने पूरा प्रोसेस

How To Check Free Cibil Score Online : 

Free Cibil Score Check Online : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आज के दौर में आपका सिबिल स्कोर आपके लिए कितनी एहमियत रखता है! क्योंकी अगर आपका सिबिल स्कोर जनरेट नहीं हुआ है तो आप आसानी से कोई लोन नहीं ले सकते हैं! इसी के साथ साथ अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है तब पर भी आप बैंक से किसी प्रकार का लोन, क्रेडिट कार्ड, अथवा कोई सामान फाईनेंस नहीं करा सकते हैं!

Cibil Score Kya Hota Hai : दोस्तों सिबिल स्कोर एक प्रकार से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट होती है! जो कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के वास्तविक लेन देन को दर्शाती है! इसके आधार पर किसी व्यक्ति का क्रेडिट रिकॉर्ड कैसा रहा इसे आसानी से पता किया जा सकता है! बैंक द्वारा आपका क्रेडिट रिकॉर्ड यानी कि आपका Credit Score Check करके ही आपको लोन, क्रेडिट कार्ड, अथवा अन्य फाईनेंशियल सर्विसेज दी जाती हैं!

Free Me Cibil Score Kaise Check Kare : आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताएँगे कि आप अपना Cibil Score  फ्री में कैसे check कर सकते हैं! अगर आप नहीं जानते कि आप अपना Cibil Score Free Me Kaise Check Kare तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको अपना सिबिल स्कोर check करने का तरीका यानी कि प्रोसेस पता चल सके!

यह भी पढ़ें : BharatPe Credit Card | ऐसे बनाएं भारत पे क्रेडिट कार्ड बिलकुल फ्री में

How To Check Cibil Score Online : 

अपना सिबिल स्कोर फ्री में और ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपना सिबिल स्कोर ऑनलाइन ही बगैर कहीं गए मोबाइल से चेक कर पायेंगे!

Step 1. How To Check Your Free Cibil Score Online :

  • सबसे पहले आपको Cibil.com की वेबसाईट पर जाना होगा! वेबसाईट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस शो होगा!
Free Cibil Score Yojana Update
Free Cibil Score Yojana Update
  • ऑफिसियल वेबसाईट पर आते ही आपको Get Your Free CIBIL Score का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा! जिसपे आपको क्लिक करना है!
  • Get Your Free CIBIL Score के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको आपका आपका अकाउंट क्रिएट करने के लिए बोला जाएगा !
  • यहाँ आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना है अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको! अपनी ई-मेल आईडी, फर्स्ट नेम एंड लास्ट नेम, और अपनी आईडी टाइप में Pan Number को सेलेक्ट करना है!
  • इसके बाद आपको आईडी नंबर के सेक्शन में आपको अपना Pan Number इंटर करना है! और अपनी जन्मतिथि, पिनकोड मोबाइल नंबर को इंटर करके Accept And Continue के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • Accept And Continue पे क्लिक करने के बाद आप Verify Your Identity के पेज! पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे जहाँ आपको अपनी आइडेंटिटी को वेरीफाई करना होगा!

Step #2. How To Check Your Cibil Score Online : 

You Have Enrolled For Getting Your Free Cibil Score
You Have Enrolled For Getting Your Free Cibil Score
  • Identity को वेरीफाई करने के लिए आपको Do You Want To Pair Your Device के विकल्प को yes करना होगा! और कंटीन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • कंटीन्यू करते ही आपको आपका सिबिल स्कोर आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा ! साथ ही साथ आपको आपकी पर्सनल इनफार्मेशन भी शो हो जायेंगी!
  • Print Report के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने सिबिल स्कोर की रिपोर्ट को प्रिंट भी कर सकते हैं! इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से सिबिल स्कोर की ऑफिसियल वेबसाईट-cibil.com की की सहायता! से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं!

Post Conclusion : इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको सिबिल स्कोर को चेक करने की पूरी जानकारी और प्रोसेस! बताया है जिससे कि आप अपना cibil score आसानी से कहीं से भी चेक कर सकते हैं!

Leave a Comment

Index