CISF भर्ती 2022
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF में असिस्टैंट सबइंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गये है ! तो ऐसे में जो भी इच्छुक उमीद्वार इन पदों पर आवेदन करना (CISF Recruitment 2022) चाहते है ! सभी CISF कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म फिल कर सकते है ! इसके साथ-साथ आपको वहां पर CISF Notification 2022 भी मिल जायेगा ! जिसकी मदत से आप CISF Recruitment 2022 के बारे में पूरी जानकारी कर पायेंगे !
आपको बता दिया जाये कि CISF Vacancy 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया 26 सितम्बर से होगी ! आप इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर जा सकते है ! https://www.cisf.gov.in/cisfeng/recruitment/ इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 540 पदों को भरा जायेगा ! जिसमें से 418 पदों को हेड कांस्टेबल के पदों के रूप में भरा जायेगा ! और बाकी बचे 122 पदों पर असिस्टैंट सबइंस्पेक्टर के रूप में भर्ती की जाएगी !
CISF Recruitment 2022
- CISF Recruitment 2022 में आवेदन करने के लिए अप्लाई लिंक 26 सितम्बर से एक्टिवेट होगा !
- इसमें अप्लाई करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है !
- आवेदन करने के लिए उमीद्वार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा पास होना चाहिए !
- आपकी उम्र 18 से कम और 25 साल से अधिक नही होनी चाहिए !
- इसमें आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रूपये है !
- वेतन इसमें असिस्टैंट सब इंस्पेक्टर पद के लिए 25000 रूपये से 92000 रूपये तक है ! और हेड कांस्टेबल के लिए 25500 रूपये से 81000 रूपये तक है !
यह भी पढ़ें –How To Find Lost Phone On CEIR Portal In Hindi चोरी फ़ोन कैसे खोजे ?
CISF Recruitment 2022 Selection Process
इसमें आपको फॉर्म भरने के बाद से सिलेक्शन होने तक कई चरणों में गुजरना होता है !
- सबसे पहले आपको एग्जाम पास करना होता है !
- फिसिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट PST होता है !
- स्किल टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
यह भी पढ़ें – Voter Card Aadhaar Link Status Check Online. वोटर कार्ड आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?