CISF Recruitment 2022 12th पास करें आवेदन 92000 से शुरू होगी सैलरी

CISF भर्ती 2022 

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF में असिस्टैंट सबइंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गये है ! तो ऐसे में जो भी इच्छुक उमीद्वार इन पदों पर आवेदन करना  (CISF Recruitment 2022)  चाहते है !  सभी CISF कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म फिल कर सकते है ! इसके साथ-साथ आपको वहां पर CISF Notification 2022 भी मिल जायेगा ! जिसकी मदत से आप CISF Recruitment 2022 के बारे में पूरी जानकारी कर पायेंगे !

आपको बता दिया जाये कि CISF Vacancy 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया 26 सितम्बर से होगी ! आप  इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन  करने के लिए  वेबसाइट पर जा सकते है !  https://www.cisf.gov.in/cisfeng/recruitment/  इस  भर्ती प्रक्रिया में कुल 540 पदों को भरा  जायेगा ! जिसमें से 418 पदों को हेड कांस्टेबल  के पदों के रूप में भरा जायेगा ! और बाकी बचे 122 पदों पर असिस्टैंट सबइंस्पेक्टर के रूप में भर्ती की  जाएगी !

CISF Recruitment 2022

  • CISF Recruitment 2022 में आवेदन करने के लिए अप्लाई लिंक 26 सितम्बर से एक्टिवेट होगा !
  • इसमें अप्लाई करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है !
  • आवेदन करने के लिए उमीद्वार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की  परीक्षा  पास होना चाहिए !
  • आपकी उम्र 18 से कम और 25 साल से अधिक नही होनी चाहिए !
  • इसमें आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रूपये है !
  • वेतन इसमें असिस्टैंट सब इंस्पेक्टर पद के लिए  25000 रूपये से 92000 रूपये तक है ! और हेड कांस्टेबल के लिए 25500 रूपये से 81000 रूपये तक है !

यह भी पढ़ें –How To Find Lost Phone On CEIR Portal In Hindi चोरी फ़ोन कैसे खोजे ?

CISF Recruitment 2022 Selection Process  

इसमें आपको फॉर्म भरने के बाद से सिलेक्शन होने तक कई चरणों में गुजरना होता है !

  • सबसे पहले आपको  एग्जाम पास करना होता है !
  •  फिसिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट PST होता है !
  • स्किल टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट

यह भी पढ़ें – Voter Card Aadhaar Link Status Check Online. वोटर कार्ड आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?

Leave a Comment

Index