CM Helpline Number 1076 यूपी जन सुनवाई पोर्टल

जैसा की आप लोग जानते है कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक जनसँख्या वाला राज्य है ! ऐसे में लोगो की भीड़ , और समस्याएँ भी यहाँ पर बहुत अधिक है ! जिनका निपटारा सरकार को करने के और उनकी रिपोर्ट लिखने में बहुत समय लग जाता  था ! ऐसे में अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में लोगो की समस्याओं को अधिक तेजी से सुलझाने और उनका निपटारा करने के लिए CM Helpline Number 1076 की शुरुआत की है ! और इसके लिए एक सरकारी पोर्टल की भी शुरुआत की है ! तो ऐसे में अगर आप इस पोर्टल के बारे में जानकारी करना चाहते है ! इसके साथ ही यह हेल्पलाइन नंबर काम कैसे करता है ! तो आज के इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है !

CM Yogi Helpline Yojana के उद्देश्य 

उत्तर प्रदेश में सभी लोगो की शिकायतों को सुनने और दूर करने के लिए  यूपी सरकार ने जुलाई 20 20 में इस पोर्टल की शुरुआत की थी ! सरकार ने पोर्टल की घोषणा करते हुए कहा कि अभी तक लोगो को अपनी समस्या , परेशानी को प्रशासन तक पहुचाने में काफी समय लगता था ! और उनकी कोई सुनवाई भी नही होती थी ! तो ऐसे में अब यूपी जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम  से आप आसानी से अपनी शिकायत को सरकार तक पंहुचा सकते है !

CM Helpline Number 1076 Benefits :

  • इस हेल्पलाइन नंबर से लोगो को आसानी से शिकायत दर्ज कर पायेंगें !
  • नंबर से लोगो के बीच समझ दारी बढ़ेगी !
  • किसी भी जाति ,संस्कृति , धर्म से जुड़े लोग इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है !
  • युवाओं को इस हेल्पलाइन नंबर पर काम करने के लिए रोजगार मिलेगा !

यह भी पढ़ें –Digi Shakti Portal 2023 यूपी डीजी शक्ति पोर्टल फ्री टेबलेट,स्मार्ट फ़ोन

CM Helpline Number 1076  ये शिकायते नही शामिल 

  • सूचना के अधिकार से सम्बंधित मामले !
  • माननीय न्यायलय में विचाराधीन मामला !
  • वित्तीय सहायता या फिर नौकरी की मांग !
  • सुझाव
  • सरकारी सेवको से सम्बंधित मामले !

शिकायत कैसे करें  

CM Helpline Number 1076  : अगर आपका किसी व्यक्ति से झगड़ा , या फिर विवाद हो रहा हो !  किसी से बार पीट हो रही हो ! या फिर किसी का एक्सीडेंट हो गया हो ! तो ऐसे स्थिति में आप यूपी हेल्पलाइन नंबर 10 76 पर फ़ोन करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है ! फ़ोन करने पर आपको अपनी लोकेशन , नाम आदि कुछ जानकारी बतानी होती है !  इसके बाद आपके नजदीकी थाने से पुलिस तत्काल आपके द्वारा बताये  गए लोकेशन पर पहुचती है ! और समस्या का समाधान करती है !

यह भी पढ़ेंUP Prerna Portal यूपी प्रेरणा पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ! लॉग इन

Leave a Comment

Index