CSC Bank Mitra रजिस्ट्रेशन घर बैठे करें , अब CSC Id से मिलेंगे ढेरों लाभ

CSC Bank Mitra Kaise Bane : दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं कि CSC (Common Service Center) पर सरकारी तथा निजी सभी कार्य कराए जाते हैं ! तथा बैंकिग सेक्टर से भी जुड़े बहुत से कार्य csc से किये जाते हैं! csc से लोगों को काम करवाने में आसानी मिलती है ! क्योंकि वंहा पर लोगों का समय भी बचता है और भीडभाड से भी बचा जा सकता है ! 

सीएससी बैंक मित्र बनकर आप एक अच्छी कमाए कर सकते हैं ! क्योंकि इस पर बैंक अच्छा कमीशन देती है ! इसके साथ लोगों को अच्छी सुविधाएँ भी मिलती हैं ! कॉमन सर्विस सेंटर अपने सीएससी संचालकों को CSC Service प्रदान करता है ! CSC को आप एक प्रकार का बिजनेस भी कह सकते हैं ! इसमें बहुत से सर्विसेस जुडी होती हैं जिनसे अच्छी कमाई हो सकती है ! 

यह भी पढ़े : CSC Registration जन सेवा केंद्र, खोलकर कमायें लाखों, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस

भारत सरकार द्वारा देश के सभी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करने के लिए सीएससी बैंक मित्र सेवा को शुरू किया गयी है ! इसके अंतर्गत किसी भी राज्य के नागरिक किसी भी बैंक से जुड़कर CSC Bank MItra Id बनवा सकते हैं ! जिससे वह कमीशन के तौर पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं ! इसके लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किये जाते हैं ! तो अब हम आप लोगों को CSC Bank Mitra Kaise Bane के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें – 

CSC Bank Mitra Registration – 2023

भारत सरकार द्वारा कामन सर्विस सेंटर कंपनी के साथ समझौता हुआ है ! जिसमें CSC VLE मुफ्त में बैंक मित्र आईडी बनवा सकते हैं ! आईडी बन जाने के बाद CSC VLE सरकारी तथा निजी क्षेत्र के वह सभी काम कर सकेंगे ! जोकि भारत सरकार ने इनकी आईडी से बनवाने का परमिशन दिया है ! CSC VLE को काम करने के लिए सरकार कमीशन निर्धारित करती है ! देश के सभी ग्रामीण इलाकों में नागरिकों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए Bank BC Point प्राप्त किया जा रहा है ! आप HDFC Bank BC, Axis Bank BC , SBI Bank BC, BOI Bank BC आदि बैंकों की BC लेकर अच्छी कमाए कर सकते हैं! जिससे लोगों को बैंकों को बैंकिंग सुविधा आसानी से मिल जाती है ! 

Bank Mitra CSC

आर्टिकल का नाम CSC Bank Mitra ID
जारीकर्ता भारत सरकार
लाभार्थी सभी CSC VLE
उद्देश्य गावं के लोगों तक बैंकिंग सेवाएँ पहुचाना
आवेदन प्रकार ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़े : Jan Seva Kendra Kaise Khole,बिल्कुल फ्री में बनवाएं जन सेवा केंद्र आईडी

CSC Bank Mitra के कार्य 

  1. यह लोगों के खाते से लेन देन करता हैं ! यानि लोगों के खाते में पैसा जमा करता है तथा उनके खाते से पैसा निकालता भी है ! 
  2. CSC Bank Mitro को नया खाता खोलने की सुविधा भी प्रदान की जाती है ! 
  3. एक CSC  VLE एक से आधिक बैंकों का बैंक मित्र बन सकता है !
  4. सीएससी बैंक मित्र ग्राहकों से कोई भी पैसों की डिमांड नहीं करता है ! इसमें भारत सरकार उन्हें कमाई के लिए कमीशन देती है ! 
  5. इनका काम ग्रामीण लोगों के पास जाकर उन्हें बैंकिंग सेवाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करना होता है ! 

CSC Bank Mitra registration  के लिए पात्रता 

अगर आप सीएससी बैंक मित्र बनना चाहते हैं ! तो आपके पास सरकार द्वारा निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए ! जिनके आधार पर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए !
  • जिसकी उम्र 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए ! 
  • आवेदक के पास  CSC VLE आईडी होनी चाहिए !
  • Bank Mitra बनने के लिए बैंकिंग पोर्टल के तहत पंजीकृत होना आवश्यक है ! 
  • इसके लिए लैपटॉप / डेस्कटॉप , स्कैनर , प्रिंटर , इन्टरनेट की सुविधा आदि होनी चाहिए ! 
  • यह सभी डिवाइस रखने के लिए आवेदक के पास कमरा होना चाहिए !  जोकि कम से कम 250 से 300 स्क्यर फिट का होना चाहिए ! 
  • आवेदक को कम्पूटर का ज्ञान होना चाहिए ! 

यह भी पढ़े : Aadhar Seva Kendra Kaise Khole : आधार केंद्र आवेदन , योग्यता व लाभ

CSC Bank Mitra registration के लिए दस्तावेज 

यदि आप सीएससी बैंक मित्र बनना चाहते हैं ! तो आपके पास सरकार द्वारा निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए  ! जिनके आधार पर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • 10th/12th  की मार्कशीट 
  • पुलिस वेरिफिकेशन 
  • बचत खाते की कैसिल चेक
  • पते के लिए प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नम्बर 
  • ईमेल आईडी 

यह भी पढ़े : Jio Payment Bank Account बेहतरीन फीचर के साथ उपलब्ध : ऐसे खोलें अकाउंट

CSC Bank Mitra Kaise Bane – ऑनलाइन अप्लाई 

सभी CSC VLE बैंक से जुड़कर लाभ कमा सकते हैं ! इसके लिए उन्हें CSC Bank Mitra Id बनवाना होगा !जिसके बाद वह इस आईडी को बनवा सकते हैं ! आईडी बनवाने के लिए ऊपर दिए गए दस्तावेज तथा पात्रता होनी चाहिए ! जिसके बाद बैंक से जुड़कर बैंक मित्र बनकर अच्छी कमाई कर सकते है ! अब हम आप लोगों को CSC Bank Mitra Kaise Bane के बारे में बताएँगे !

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट इंटर करना होगा ! डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक cscbankmitragov.com पर क्लिक करना होगा ! 
  • click करने पर नया इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा !
CSC Bank Mitra Kaise Bane
CSC Bank Mitra Kaise Bane
  • होम पेज पर आपको Apply for CSP के ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ! जिसे आपको निम्न प्रकार से भरना है ! 
bank mitra kaise bane
bank mitra kaise bane

यह भी पढ़े : Votar Id Card Download Online : मोबाइल में वोटर आईडी डाउनलोड करें

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सबसे पहले आवेदक का नाम , पिता का नाम , पैन नम्बर , आधार नम्बर , ई मेल आईडी , मोबाइल नम्बर , दूसरा मोबाइल नम्बर , जन्मतिथि , उच्चतम योग्यता ( 10th , 12th, graduation ) , पेशा , मासिक आय , गावं, ग्राम पंचायत , ब्लाक , डाकघर , जिला ,राज्य , पिन कोड,  बैंक विवरण , बैंक पासबुक अपलोड आदि जानकारी भरना है ! इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है ! 
  • इस प्रकार से आप CSC Bank Mitra Kaise Bane का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं! 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में CSC Bank Mitra Kaise Bane के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!

Leave a Comment

Index