csc dak mitra portal registration 2022. कमायें 25000 महीना जाने कैसे ?

csc dak mitra portal registration : दोस्तों हाल ही में सरकार ने   सभी CSC VLE  के लिए एक नए पोर्टल की शुरुआत की है !  जिसके माध्यम से VLE को एक नया काम दिया जायेगा  ! जिसमें कि उनको कमाई करने का सुनहरा मौका भी दिया जायेगा ! आपको बता दें कि इस dak mitra portal के माध्यम से शहरी और ग्रामीण इलाको के सभी csc vle अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है ! और फिर डाक मित्र के रूप में  स्पीड पोस्ट बुकिंग , फ्रेंचायजी ले सकते है ! डाक पार्सल आदि का काम कर सकते है ! और इस तरह से आप एक अच्छी कमाई कर सकते है ! तो ऐसे में अगर आप भी csc dak mitra  में रजिस्ट्रेशन करके डाक मित्र के रूप में काम करना चाहते है !! तो फिर इसके लिए आपको जो भी प्रोसेस को फॉलो करना होता है वह सब नीचे बताया जा रहा है !

csc dak mitra portal registration

सीएससी और  जन सेवा केंद्र के CEO दिनेश त्यागी ने अपने ट्विटर के माध्यम से सभी CSC धारको को यह जानकारी दी है ! कि  अब सभी CSC VLE csc dak mitra portal के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करा कर सभी आम नागरिको को भारतीय डाक पोस्ट पार्सल और स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसे सुविधाएँ दे सकते है ! आपको बता दें कि इन सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको csc dak mitra portal registration 20 22  पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है !

HighLights Of csc dak mitra portal registration

Yojana csc dak mitra portal
Artical csc dak mitra portal registration
inaugurator Shri Dinesh tyagi
Year 2022
Beneficiary CSC VLE
Website Click Here

सीएससी डाक मित्र पोर्टल के लाभ व विशेषताएँ

  • इस पोर्टल कि शुरुआत CSC के CEO दिनेश त्यागी जी ने की है !
  • डाक मित्र पोर्टल से csc vle और ग्राहक दोनों को ही लाभ होता है !
  • csc dak mitra portal के माध्यम से आप 15 से 25 हजार रूपये महीना की कमाई कर सकते है !
  • पोर्टल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को इसका फायदा बहुत ही अधिक होगा ! खास कर ऐसे क्षेत्र में जहाँ पर पोस्ट ऑफिस की कोई ब्रांच नही है ! वहां पर लोग इस सुविधा का लाभ ले पायेंगें !

यह भी पढ़ेंइंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन ,पात्रता

सीएससी डाक मित्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया csc dak mitra portal registration Process

डाक मित्र पोर्टल  पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को नीचे बताया जा रहा है ! आप यहाँ से इन स्टेप्स के बारे में जानकारी कर सकते है !- csc dak mitra portal registration 

  • csc dak mitra portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको 👉 सीएससी डाक मित्र पोर्टल की  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है !

csc dak mitra portal

  • यहाँ पर आपको Continue To Connect के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! 
  • अब आपके सामने एक नया  पेज ओपन होता जाता है !

csc dak mitra portal

  • यहाँ पर आपको डिजिटल सेवा पोर्टल पर यूजर नाम और पासवर्ड डालकर  Sign In के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • लॉग इन होने के बाद आपके सामने csc dak mitra portal registration फॉर्म आपके सामने ओपन हो जाता है !
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको सभी जानकारी फिल करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आप csc dak mitra portal पर अपना रजिस्ट्रेशन कर पाते है !

यह भी पढ़ेंMukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana In Hindi

Leave a Comment

Index