CSC Digipay Mini Statement सेवा शुरू कस्टमर्स से झंझट ख़त्म

CSC Digipay Mini Statement : आप सभी CSC VLE धारको को पता होगा ! की सरकार ने CSC के अन्दर वित्तीय व्यवस्था को शुरू करने का निर्णय लिया है ! और इसी क्रम में सरकार ने CSC Digipay प्रक्रिया को शुरू कर दिया है ! आपको बता दें की इस प्रक्रिया से आप किसी भी बैंक में ग्राहक के आधार कार्ड की मदत से बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है ! इसके साथ -साथ आप  कैश डिपाजिट ,कैश विथड्रा और आधार सीडिंग आदि सुविधाओं का लाभ ग्राहक तक पंहुचा सकते है !

DIGIPAY क्या है ?

DigiPay  CSC e Governance  Services Of India  और NPCI (National Payment  Corporation Of India ) के सहयोग से बनाया गया एक पेमेंट सिस्टम है ! जिसका उपयोग CSC धारको के द्वारा किया जाता है !  इस व्यवस्था में आधार कार्ड प्रमाणी कारण प्रणाली का उपयोग किया जाता है ! फिर इसकी मदत से CSC धारक ग्राहकों के वृधा पेंशन  ,सामाजिक सुरक्षा ,बैंक मनी ट्रान्सफर आदि  कार्यों को कर पाएंगे और एक अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकेंगें !

यह भी पढ़े –DigiYatra App:अब एयरपोर्ट पर बिना दस्तावेजो की चेकिंग के होगी एंट्री

CSC Digi pay Provide Services

अगर आप एक CSC VLE धारक है  और CSC Digi Pay एप्प का उपयोग करते है ! तो फिर इस एप्प की मदत से आप निम्न सेवाएँ प्राप्त कर सकते है !

  • Cash Deposit
  • Cash Withdrawal
  • Money Transfer
  • Aadhaar Seding

CSC VLE को मिलेगी राहत कम होंगे विवाद 

आपको बता दिया जाये की CSC Digipay Mini Statement सर्विस को शुरू कर दिया गया है और इससे ग्राहक और CSC के मध्य होने वाले वाला विवाद ख़त्म हो जायेगा बता दें ! कि कई बार ऐसा हुआ है कि जब कोई ग्राहक vle के पास पैसे निकलवाने जाता है ! तो इन्टरनेट गड़बड़ी की वजह से पेमेंट में समस्या हो जाती है ! और ऐसी स्थिति ग्राहक सारा आरोप vle पर डालता है !

यह भी पढ़ेDuplicate Voter Id Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

देख पाएंगे लास्ट 10 transaction

लेकिन अब CSC Digipay Mini Statement अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट शो होने की वजह से ग्राहक और vle के बिच में होने वाला विवाद कम हो जायेगा ! जिसमें vle अब ग्राहक को दिखा सकता है ! की लास्ट transaction कहाँ से हुआ है !और कितने पैसे का हुआ है ! इस एप्लीकेशन में यह व्यवस्था शुरू हो गई है ! और VLE अपने लास्ट 10 transaction  के स्टेटमेंट देख सकते है !

Leave a Comment

Index