Patanjali Credit Card Apply Kare
CSC Patanjali Credit Card : आज के समय में ऐसी बहुत से कम्पनियाँ हैं ,जो बैंकों के साथ मिलकर नये नये क्रेडिट कार्ड बनाती है ! उसी प्रकार पतंजलि कंपनी भी CSC ( कॉमन सर्विस सेंटर ) के तहत एक नया Patanjali Credit Card किया है ! यह क्रेडिट कार्ड अन्य क्रेडिट कार्ड से बिलकुल अलग है ! इसके ढेरों से लाभ हैं ! जिसका आप फायदा उठा सकते हैं !
पतंजलि क्रेडिट कार्ड CSC के तहत जारी किया जाता है ! यदि आप भी एक CSC VLE ( कॉमन सर्विस संचालक ) हैं , तो आपके लिए एक सबसे बड़ी खुशखबरी है ! अब आप भी पतंजली का को-ब्रांड क्रेडिट कार्ड बना कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं !
यह भी पढ़ें : क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम What Is Credit Linked Subsidy Scheme In Hindi
Patanjali Credit Card Limit
इस क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी बात यह है , इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है ! CSC Patanjali Credit Card के एक सफल Transaction हो जाने पर CSC VLE को 230 रुपये का कमीशन दिया जायेगा ! इसलिए सभी CSC VLE अपना तथा अपने परिवार का कार्ड बना कर लाभ उठा सकते हैं !
और भी लोगों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें जिससे आपकी आमदनी तथा लोगो की सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो सके !
Benifits And Eligibility Of CSC Patanjali Credit Card
दोस्तों आप सभी को बताना चाहूंगा , कि पतंजलि क्रेडिट कार्ड के बहुत से फायदे हैं ! आप सभी इसको digital sewa के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं ! और इसका लाभ उठा सकते हैं !
Benifits :
- इसके प्रति सफल Transaction पर 230 रुपये का कमीशन मिलेगा !
- यह BHIM App के तरीके से प्रयोग किया जा सके !
- इसमें QR Code स्कैन करने की सुविधा सबसे अच्छी है !
- minimum joinig fee
- reward earning
Read Also : Kisan Credit Card Yojana: ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी 2022
Featurs/Eligibility :
- 20000 से ऊपर सैलरी पाने वाले पर्सन ही Patanjali Credit Card के लिए के लिए अप्लाई कर सकते हैं !
- इसे केवल बिजनेस पर्सन ही प्रयोग कर सकते हैं ! ( ITR File – 2.5 laakh )
- Rupay Platinum Credit Card Limit : 10000 to 5 lakh
- Rupay Select Credit Card Limit : 50000 to 10 lakh
- बैंक सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी आपका लोन पास किया जाएगा !
Document Required CSC Patanjali Credit Card
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- स्थायी पते के लिए प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल्स (आधार लिंक होना चाहिए )
- बैंक स्टेटमेंट (3 महीने से पुराना न हो )
- मोबाइल नम्बर
- ई-मेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
CSC Patanjali Credit Card Apply Process
पतंजलि क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपके पास CSC ( कॉमन सर्विस सेंटर ) की आईडी होना अनिवार्य है ! यदि आपके पास CSC आईडी नहीं है तो आपको इसके लिए नजदीक की CSC केंद्र जाना होगा ! वंहा से आप CSC Patanjali Credit Card अप्लाई कर सकते हैं !
स्टेप #1
- सबसे पहले आपको पंतजलि क्रेडिट कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
- या फिर पोस्ट में दिए गए लिंक patanjalipnbcc.in पर क्लिक करना होगा ! क्लिक करते ही वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा !
- होमपेज में आपको Login With Digital Sewa Conection का क्लिक बॉक्स मिलेगा ! जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! और अपनी CSC ID का यूजरनेम तथा पासवर्ड इंटर कर Signin कर लेना है !
- अब आपकी स्क्रीन पर VLE Details खुल जाएगी जिसे Proceed कर देना है !
- प्रोसीड करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आपको Pop-up Allow कर देना है ! ऐसा करके पूछी गयी डिटेल्स को सेव कर देना है ! और सेव करके View Records पर क्लिक कर देना है !
यह भी जरुरी है : SBI Account 5 मिनट में कैसे खोलें , जाने न्यू प्रोसेस
स्टेप #2
- स्क्रीन पर Dashboard खुल जायेगा , जिसमें कुछ रिकार्ड्स दिया होगा ! आपको Adding New Usar पर क्लिक करना है !
- और न्यू यूजर की डिटेल्स भर देनी है ! details भर देने के बाद SAVE के बटन पर क्लिक कर देना है !
- डाटा सेव हो जाने के कुछ सेकंड के बाद एक नया टैब ओपन हो जायेगा ! जोकि CSC Patanjali credit card/PNB credit card के लिए होगा !
- अब आपको Apply Now पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही Welcome to Panjab National Bank पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको पैन नम्बर ,मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी इंटर कर देनी है !
- जिसमें आपको terms and condition मिलेंगी ! जिसमें I agree का Blue Dot जिस पर क्लिक कर देना है ! और Accept to Proceed पर क्लिक कर देना है ! और Submit के बटन पर क्लिक कर देना है !
- आपके मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी परओटीपी जाएगी ! उस ओटीपी को इंटर कर Validate OTP पर क्लिक कर देना है !
- अगले पेज में आपको आधार नम्बर तथा आधार पर लिखा हुआ नाम डालना है ! तथा otp के लिए क्लिक कर देना है ! अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे इंटर कर Validate OTP के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
स्टेप #3
- स्क्रीन पर Application Form खुल जाएगा ! जिसमें आपको Mandatory Fields को भरना है और सेव कर देना है !
- नए पेज Veiw Cards Option मिलेगा जिनमें से एक Rupay Platinum Credit Card तथा दूसरा Rupay Select Credit Card होगा ! जिसे आपको Confirm And Next कर देना होगा !
- नया टैब ओपन हो जाने के बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स जैसे – ड्राइविंग लाइसेंस , आधार कार्ड , पैन कार्ड , पासपोर्ट आदि अपलोड कर देना है !
- अगले पेज में आपको इनकम प्रूफ के लिए IT returns तथा Salary Slip Last 3 Months अपलोड करना है ! तथा बैंक स्टेटमेंट (6 महीने से कम का) अपलोड करना है !
- सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है !
स्टेप #4
- क्लिक करने के बाद विडियो केवाईसी करना होगा ! जिसके लिए click here पर क्लिक करें ! Video kyc करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड ,DOB तथा blank paper pen होना चाहिए ! यह सब डाक्यूमेंट्स सामने रखकर Call Now के बटन पर क्लिक करना है !
- Video Call के लिए Language को Select करना है !तथा Proceed के बटन पर क्लिक करना है !
- प्रोसीड करने के बाद कुछ ही समय में आपके पास kyc video call आएगी जिसमें आपसे सभी जानकारी पूछी जायेंगी ! इस प्रकार video call kyc पूरी हो जाएगी !
- इस प्रकार आप CSC Patanjali Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं !
यह भी जरुरी है : Bank Sathi App Se Paise Kaise Kamayeबैंक साथी ऐप क्या है? बैंक साथी ऐप से पैसे कैसे कमायें ?
FAQs : CSC Patanjali Credit Card
प्रश्न : पतंजलि क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा ?
उत्तर : पतंजलि क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको CSC केंद्र जाना होगा ! या फिर खुद से CSC VLE बनना पड़ेगा ! तभी आप csc क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे !
प्रश्न : पतंजलि क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर : पतंजलि क्रेडिट कार्ड दो प्रकार के होते हैं ! 1.Rupay Platinum Credit Card 2. Rupay Select Credit Card
प्रश्न : CSC Patanjali Credit Card से कितना Transaction कर सकते हैं?
उत्तर : इस क्रेडिट कार्ड में 10 हजार से लेकर 10 लाख तक का लेन देन कर सकते हैं !
Post Conclusion
दोस्तों आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से CSC Patanjali Credit Card apply के बारे में बताया गया है ! तथा पतंजलि क्रेडिट कार्ड के बारे में और भी जानकारी दी गयी है ! उम्मीद करता हूँ ,कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है , तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!