CSC Registration जन सेवा केंद्र, खोलकर कमायें लाखों, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस

CSC Center | Jan Seva Kendra Kaise Khole : 

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं देश के अन्दर डिजिटल इंडिया मिशन के तहत Common Service Center खोले जा रहे हैं! और लाखों लोग जन सेवा केंद्र खोलकर अच्छी ख़ासी कमाई कर रहे हैं ! उपयोगिता की दृष्टि से शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में Common Service Center की आवश्यकता काफी ज्यादा है! यही कारण है कि लोगों के बीच CSC Registration की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है! 

एक जन सेवा केंद्र के माध्यम से वो सभी काम आसानी से किये जाते हैं जिनकी आवश्यकता आज के समय में हर किसी को है! जैसे कि आधार कार्ड पैन  कार्ड, श्रम कार्ड, राशनकार्ड, एनरोलमेंट, करेक्शन, आवेदन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, इत्यादि सभी प्रकार के सरकारी योजनाओं दस्तावेजों और गैरसरकारी काम जन सेवा केंद्र यानी की CSC के माध्यम से किये जाते हैं! बता दें कि आप भी अपने क्षेत्र में जन सुविधा केंद्र खोलकर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं!

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जन सेवा केंद्र CSC Center Kaise Khole के बारे में पूरी जानकारी प्रदान! करेंगे साथ ही साथ अगर आप एक जन सेवा केंद्र खोलने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको सभी जरुरी जानकारी और पूरा प्रोसेस पता चल सकेगा! इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे कि जन सेवा केंद्र खोलने के सम्बन्ध में सभी जरुरी जानकारी आपको मिल सके! 

यह भी पढ़ें : Bank Mitra Kaise Bane : जानें बैंक मित्र बनने के फ़ायदे और आवेदन प्रोसेस

कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए जरुरी पात्रता : 

संचालक का पढ़ा लिखा एवं प्रशिक्षित होना जरुरी है! हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना जरुरी है! मिनिमम क्वालिफिकेशन की बात करें तो कॉमन सर्विस सेंटर संचालक का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है!  उम्र की बात करें तो संचालक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए! इसके अलावा संचालक के पास TEC सर्टिफिकेट का होना भी अनिवार्य है! सेंटर खोलने के लिए दुकान अथवा शॉप होनी चाहिए! 

सीएससी सेंटर खोलने के लिए जरुरी उपकरण : 

वे लोग जो कि CSC VLE बनकर CSC Digital India Mission का हिस्सा बनना चाहते हैं! उन्हें काम करने के लिए कई सारे जरुरी उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है! बता दें कि सभी CSC VLE के पास ये उपकरण अनिवार्य रूप से होने चाहिए! 

  • लैपटॉप अथवा कंप्यूटर 
  • फिंगर प्रिंट स्कैनर 
  • आइरिस स्कैनर 
  • कलर प्रिंटर 
  • यूपीएस और इनवर्टर सपोर्ट 
  • हाई स्पीड इन्टरनेट राउटर! 

सीएससी सेंटर खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज : 

यदि आप एक कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज और प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से होने चाहिए ! इन दस्तावेजों के बगैर आप कॉमन सर्विस सेंटर नहीं खोल सकेंगे! यहाँ हम आपको उन सभी दस्तावेजों की लिस्ट बताने जा रहे हैं जो कि कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए जरुरी हैं ! 

  • Aadhar Card Or VID Number 
  • Pan Card Number 
  • TEC Certificate 
  • Passport Size Photograph Of Applicant 
  • Bank Passbook For Account Number Of Applicant  
  • Cancel Cheque 

CSC VLE Registration Process 2022 : 

CSC Registration 2022 : अगर आप खुद का कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई मानकों को पूरा करना पड़ता है! तभी आपको Common Service Center खोलने की अनुमति दी जाती है! आवेदन अपूव हो जाने के बाद आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड दे दिया जाता है! जिसके बाद CSC से जुड़े सभी तरह के काम कर सकते हैं और इसके बदले में आप अपने कस्टमर्स से सर्विस चार्ज ले सकते हैं! 

सीएससी VLE जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन प्रोसेस : बात करें अगर कॉमन सर्विस सेंटर आवेदन की तो कॉमन सर्विस सेंटर आवेदन के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! 

ध्यान दें : अगर आप सीएससी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए TEC Certificate को अनिवार्य कर दिया गया है! बगैर TEC Certificate के आप सीएससी आवेदन नहीं कर पायेंगे! इसलिए अगर आप TEC Certificate Apply करना चाहते हैं तो आपको टेक सर्टिफिकेट का एग्जाम पास करना अनिवार्य हो गया है! 

स्टेप #1. सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोलें : 

  • सबसे पहले आपको कॉमन सर्विस सेंटर की आधिकारिक वेबसाईट यानी की पोर्टल पर विजिट करना होगा!
  • पोर्टल पर आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस नजर आएगा! यहाँ आपको अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना है! 
  • जैसे ही आप Apply के विकल्प पर क्लिक करेंगे ड्रॉपडाउन मेन्यू में आपको New Registration का विकल्प देखने को मिल जाएगा! 
कॉमन सर्विस सेंटर ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
कॉमन सर्विस सेंटर ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
  • आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है! न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपसे आपका एप्लीकेशन टाइप सेलेक्ट करने को बोला जाएगा! 
कॉमन सर्विस सेंटर ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन
कॉमन सर्विस सेंटर ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन
  • एप्लीकेशन टाइप में आपको CSC VLE को सेल्क्ट करना है और TEC Certificate Number इंटर करना है और! मोबाइल नंबर के कॉलम में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है! इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर देना है! 
  • सबमिट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा जिसे दर्ज करने आपको वेरीफाई करना होगा! 

स्टेप #2. सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोलें : 

  • आवेदन कर्ता को सभी आवश्यक विवरण जैसे कि आवेदक का नाम, आधार कार्ड की नंबर, रजिस्ट्रेशन! का प्रकार और साथ ही कैप्चा कोड दिया होता है जिसे वहां पर भरना आवश्यक होता है!
  • इसके बाद आवेदक को कुछ निम्नलिखित टैब जैसे किओस्क, व्यक्तिगत, आवासीय, बैंकिंग, दस्तावेज! और वहां पर मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर विवरण के अनुसार सभी विवरण भरने की आवश्यकता होती है!
  • आवेदन करते समय अपने पैन कार्ड की कॉपी को स्कैन करने अपलोड करना होता है! करंट फोटो भी आपको अपलोड करनी होगी! इंफ्रास्ट्रक्चर विवरण को भी आवेदन कर्ता को आपको सही तरीके से भरना आवश्यक है! 
  • अंत में आपको अपने आवेदन पत्र को पूरी तरह से प्रीव्यू करने समीक्षा करनी होगी जिससे कि आपके आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न होने पाए ! अपने आवेदन पत्र की पुष्टि करने के बाद उसे सबमिट कर सकते हैं! 
  • प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद जब आप अपना आवेदन पत्र फाइनल सबमिट कर देते हैं! तब आपके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर एक मेल आता है! जिसमें आपको आपके पंजीकरण की पुष्टि कर दी जाती है! 
जनरल कवेरीज CSC से सम्बंधित (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों) की पीडीएफ डाउनलोड करें- Click Here 

How To Apply TEC Certificate For CSC Registration : 

TEC Certificate के लिए आवेदन कैसे करें :  एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक के लिए TEC Certificate का होना अनिवार्य है! बगैर TEC Certificate के आप कॉमन सर्विस सेंटर के लिए अप्लाई नहीं कर पायेंगे! यहाँ हम आपको TEC Certificate Apply Process को बताने जा रहे हैं! ये स्टेप्स आपको TEC सर्टिफिकेट आवेदन करने के लिए सहायक होंगे! 

  • सबसे पहले आपको दिए जा रहे लिंक की सहायता से TEC Certificate Apply/Registration Form पेज पर रीडायरेक्ट हो जाना है! 
  • अब आपके सामने TEC Certificate Registration Form का पेज ओपन हो जाएगा! 
Apply For CSC TEC Certificate
Apply For CSC TEC Certificate
  • आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर मौजूद सभी डिटेल्स जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पिता का नाम, स्टेट, जिला, एड्रेस, जेंडर, जन्मतिथि इत्यादि को सही से फिल करना है!
  • डिटेल्स फिल हो जाने के बाद आपको फोटो को अपलोड करना है और कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर देना है! 
  • सबमिट करने पर आपसे फ़ीस यानी कि आवेदन शुल्क जमा करने के लिए बोला जाएगा! इस कोर्स को कम्लीट करने के बाद आपको TEC Certificate मिल जाएगा! जिसके बाद आप CSC कॉमन सर्विस सेंटर आवेदन कर सकते हैं! 

How To Check CSC Registration Status | सीएससी आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें : 

यदि आपने कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन कर रखा है तो आप अपने आवेदन का स्टेटस हमारे द्वारा! बताये जा रहे इन स्टेप्स की सहायता से आसानी से चेक कर सकते हैं! 

  • डिजिटल सेवा सीएससी की आधिकारिक वेबसाईट पर आपको आ जाना है! पोर्टल पर आने के बाद आपको Apply के सेक्शन में जाकर Status Check के विकल्प पर क्लिक करना है! 
Check CSC Application Status
Check CSC Application Status
  • Status Check के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने न्यू विंडो ओपन होगी! जिसमें आपको Application Reference Number और कैप्चा कोड फिल करके सबमिट कर देना है! 
  • सबमिट करने के बाद आपका स्टेटस आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगा जहाँ से आप अपना स्टेटस चेक कर पायेंगे! 

How To Add Operator In CSC Digital Seva Portal : 

सीएससी आईडी से ऑपरेटर कैसे बनाएं अथवा सीएससी आईडी से ऑपरेटर कैसे जोड़ें इसका पूरा प्रोसेस हमारे द्वारा यहाँ पर बताया गया है! in स्टेप्स को फॉलो करके आप भी अपनी CSC ID से Operator को जोड़ सकते हैं यह प्रक्रिया काफी आसान है! अगर आप अपना CSC Registration सफलतापूर्वक कर चुके हैं और आपको लॉग इन! आईडी पासवर्ड मिल गया है तो आप ऑपरेटर को ऐड कर सकते हैं! 

  • सबसे पहले आपको CSC डिजिटल सेवा digitalseva.csc.gov.in/ पोर्टल पर आ जाना है! 
  • सीएससी डिजिटल सेवा की वेबसाईट पर आने के बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है!
  • लॉग इन होने के बाद आपको ऑप्शनस वाले कॉलम में आकर अकाउंट के विकल्प पर क्लिक कर देना है!
  • अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको ऑपरेटर्स के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • ऑपरेटर्स के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको ऐड ऑपरेटर्स के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • ऐड ऑपरेटर्स के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म शो हो जाएगा! जिसमें आप जिस ऑपरेटर को ऐड करना चाहते हैं! उसकी डिटेल्स को आपको दर्ज करना होगा! 

सीएससी द्वारा किये जाने वाले कार्य कौन से हैं :

बता दें कि CSC VLE द्वारा कई प्रकार के कार्य किये जाते हैं जिनमें कुछ कार्य हम आपको बताने जा रहे हैं! वैसे तो CSC मन लगभग 500 से अधिक सर्विसेज जोड़ी जा चुकी हैं! जिन सर्विसेज के तहत कॉमन सर्विस सेंटर संचालक अपने कस्टमर्स का आवेदन कर सकते हैं! लेकिन कुछ प्रमुख कार्य हैं जो कि CSC सेंटर द्वारा किये जाते हैं! 

  • आधार कार्ड अपडेट करना !
  • पैन कार्ड आवेदन करेक्शन करना!
  • श्रम कार्ड आवेदन करेक्शन करना! 
  • जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करना!
  • मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन करना!
  • ड्राइविंग लाइसेंस स्लॉट बुक करना!
  •  विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत आवेदकों का आवेदन करना!
  • पासपोर्ट आवेदन करना !
  • इन्सुरेंस सर्विसेज प्रोवाइड कराना !
  • राशनकार्ड आवेदन और अपडेट करना! 
  • पेंशन के लिए आवेदन करना!

FAQs About CSC (Common Service Center) Registration : 

प्रश्न 1. सीएससी क्या है ?

उत्तर. कॉमन सर्विस सेंटर एक प्रकार का जन सेवा केंद्र है जिसका उद्देश्य देश के अन्दर डिजिटल सेवाओं और सर्विसेज को लोगों तक पहुंचाना है! 

प्रश्न 2. सीएससी का फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर. CSC का फुल फॉर्म कॉमन सर्विस सेंटर है! 

प्रश्न 3, VLE क्या होता है और VLE का फुल फॉर्म क्या होता है ?

उत्तर . VLE एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक होता है जिसका पूरा नाम अथवा फुल फॉर्म विलेज लेवल इंटरप्रेनरशिप होता है!

प्रश्न 4. TEC (टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स) प्रमाणपत्र आवेदन करने के लिए  कितनी फीस है ?

उत्तर. टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC Certificate) प्राप्त करने के लिए 1479.72 रूपये की फ़ीस देनी होगी!

प्रश्न 5. CSC Helpline और Help Desk Number क्या है ?

उत्तर. सीएससी हेल्पलाइन नंबर – 1800-3000-3468 और हेल्पडेस्क – [email protected] है! 

प्रश्न 6. सीएससी रीन्यूवल कब कैसे और कितने समय बाद कराना पड़ता है ?

उत्तर . डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सर्टिफिकेट को हर साल रीन्यू कराना पड़ता है! अगर कोई संचालक इसे री न्यू नहीं कराता है! तो वह CSC की सर्विसेज देने के लिए अपात्र माना जाएगा! 

 

Leave a Comment

Index