Delhi Electricity Subsidy News : जैसा की आप लोग जानते है कि दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों के लिए सबकुछ फ्री करने के कारण शुर्खियों में बनी रहती है ! और इसी क्रम में सरकार ने दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी ! लेकिन अब केजरीवाल सरकार लोगो को सबकुछ फ्री देने के इरादे से मुकर रही है ! सरकार का इस बात पर कहना है ! कि अब मुफ्त की सेवाएँ केवल ऐसे लोगो को ही मिलेगी ! जो लोग इसका लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहेंगें ! Delhi Electricity Subsidy Online
आपको बता दिया जाये कि दिल्ली में केजरीवाल की फ्री बिजली योजना के तहत लोगो को बिजली पर सब्सिडी दी जाती थी ! लेकिन अब मुख्य मंत्री केजरीवाल ने फ्रेश कांफ्रेंस करके बताया कि 1 अक्टूबर से जिन लोगो को मुफ्त में बिजली चाहिए ! उनको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! ऐसे अगर कोई व्यक्ति इसमें आवेदन नही करता है ! तो फिर उसको अगले महीने या 1 अक्टूबर से बिजली इस्तेमाल करने के बिल देना होगा !
Key HighLights of Delhi Electricity Subsidy Scheme
Yojana | Delhi Electricity Subsidy Scheme |
Inaugurator | Arvind Kejriwal |
Year | 2022 |
State | Delhi |
Beneficiary | Citizen Of Delhi |
Benefits | Free Bijli |
Apply | Online |
तुरंत मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि लाभार्थी जिस महीने इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन करेंगें ! उसी महीने से उनको Delhi Electricity Subsidy Online Apply का लाभ दिया जायेगा ! साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस फॉर्म को आपको हर साल भरना होगा और सब्सिडी माँगनी पड़ेगी ! जिससे जो लोग बीच में योजना का लाभ नही लेना चाहते है ! उनको इसको छोड़ने का मौका मिल सके ! उन्होंने यह भी कहा कि मै यह उम्मीद करता हूँ कि जो लोग बिजली बिल दे सकते है ! वे इस योजना में भाग न लें ! और अपनी बिजली का बिल भुगतान करें !
Delhi Electricity Subsidy Scheme Documents
- E -Mail
- Mobile Number
- Aadhaar Card
Delhi Electricity Subsidy WhatsApp Number
जो लोग इस योजना में आवेदन करना चाहते है ! वो दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है –
7011311111
यह भी पढ़ें –Pm E-Vidya Portal रजिस्ट्रेशन फॉर्म,लॉग इन ,योग्यता
Delhi Electricity Subsidy Online Apply Threw WhatsApp Number :
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में whatsapp को ओपन करना होता है !
- इसके दिए गए नंबर को फ़ोन में सेव करना है !
- अब आपको WhatsApp को ओपन करना है ! और इस नंबर पर 7011311111 ” hello ” लिखकर send करना है !
- आपको एक meesage आयेगा की आपकी सब्सिडी सफलतापूर्वक अप्लाई हो गई है !
- इस तरह से आप फ़ोन के माध्यम से आवेदन Delhi Electricity Subsidy Online Apply कर पायेंगें
दिल्ली फ्री बिजली योजना की प्रमुख बातें
- 1 अक्टूबर से केवल उन्हीं लोगो को इसका फायदा मिलेगा जो इसके लिए आवेदन करेंगें !
- इसलिए अगर आप अक्टूबर से इसका लाभ लेना चाहते है ! तो आपको 31 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा !
- जो लोग 31 अक्टूबर तक आवेदन कर देंगें उनकी सब्सिडी पहले जारी की जाएगी !
- जो लोग सब्सिडी नही लेना चाहते है उनको हर साल सब्सिडी छोड़ने का मौका मिलेगा !
यह भी पढ़ें –E-Shram Card Nipun Yojana श्रम कार्ड धारको को मिलेगा इसका लाभ