Delhi Electricity Subsidy Online Apply !! दस्तावेज ,योग्यता व लाभ

Delhi Electricity Subsidy News :  जैसा की आप लोग जानते है कि दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों के लिए सबकुछ फ्री करने के कारण शुर्खियों में बनी रहती है ! और इसी क्रम में सरकार ने दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी ! लेकिन अब केजरीवाल सरकार लोगो को सबकुछ फ्री देने के इरादे से मुकर रही है ! सरकार का इस बात पर कहना है ! कि अब मुफ्त की सेवाएँ केवल ऐसे लोगो को ही मिलेगी ! जो लोग इसका लाभ लेने के लिए आवेदन  करना चाहेंगें ! Delhi Electricity Subsidy Online

आपको बता दिया जाये कि दिल्ली में केजरीवाल की फ्री बिजली योजना के तहत लोगो को बिजली पर सब्सिडी दी जाती थी ! लेकिन अब मुख्य मंत्री केजरीवाल ने फ्रेश कांफ्रेंस करके बताया कि 1 अक्टूबर से जिन लोगो को मुफ्त में बिजली चाहिए ! उनको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ! ऐसे अगर कोई व्यक्ति इसमें आवेदन नही करता है ! तो फिर उसको अगले महीने या 1 अक्टूबर से बिजली इस्तेमाल करने  के बिल देना होगा !

Key HighLights of Delhi Electricity Subsidy Scheme

Yojana Delhi Electricity Subsidy Scheme
Inaugurator Arvind Kejriwal
Year 2022
State Delhi
Beneficiary Citizen Of Delhi
Benefits Free Bijli
Apply Online

तुरंत मिलेगा लाभ 

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि लाभार्थी जिस महीने इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन करेंगें ! उसी महीने से उनको Delhi Electricity Subsidy Online Apply का लाभ दिया जायेगा ! साथ उन्होंने यह भी कहा कि इस फॉर्म को आपको हर साल भरना होगा और सब्सिडी माँगनी पड़ेगी ! जिससे जो लोग बीच में योजना का लाभ नही लेना चाहते है ! उनको इसको छोड़ने का मौका मिल सके ! उन्होंने यह भी कहा कि मै यह उम्मीद करता हूँ कि जो लोग बिजली बिल दे सकते है ! वे इस योजना में भाग न लें ! और अपनी बिजली का बिल भुगतान करें !

Delhi Electricity Subsidy Scheme Documents

Delhi Electricity Subsidy WhatsApp Number 

जो लोग इस योजना में आवेदन करना चाहते है ! वो दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है –

7011311111

यह भी पढ़ें –Pm E-Vidya Portal रजिस्ट्रेशन फॉर्म,लॉग इन ,योग्यता

Delhi Electricity Subsidy Online Apply Threw WhatsApp Number :

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में whatsapp को ओपन करना होता है !
  • इसके दिए गए नंबर को फ़ोन में सेव  करना है !
  • अब आपको WhatsApp को ओपन करना है ! और इस नंबर पर 7011311111  ”  hello ” लिखकर send करना है !
  • आपको एक meesage आयेगा की आपकी सब्सिडी सफलतापूर्वक अप्लाई हो गई है !
  • इस तरह से आप फ़ोन के माध्यम से आवेदन  Delhi Electricity Subsidy Online Apply    कर पायेंगें

दिल्ली फ्री बिजली योजना की प्रमुख बातें 

  • 1 अक्टूबर से केवल उन्हीं लोगो को इसका फायदा मिलेगा जो इसके लिए आवेदन करेंगें !
  • इसलिए अगर आप अक्टूबर से इसका लाभ लेना चाहते है ! तो आपको  31 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा !
  • जो लोग 31 अक्टूबर तक आवेदन कर देंगें उनकी सब्सिडी पहले जारी की जाएगी !
  • जो लोग सब्सिडी नही लेना चाहते है उनको हर साल सब्सिडी छोड़ने का मौका मिलेगा !

यह भी पढ़ें –E-Shram Card Nipun Yojana श्रम कार्ड धारको को मिलेगा इसका लाभ

Leave a Comment

Index