Delhi Labour Card Registration दिल्ली लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म 2022-23

Delhi Labour Card Online Registration :  दिल्ली सरकार अपने राज्य के नागरिको को अच्छी सुविधाएँ देने के लिए नई -नई योजनायें लाती रहती है ! इसी क्रम में दिल्ली सरकार के श्रम मंत्रालय के द्वारा प्रदेश के अन्दर काम करने  वाले मजदूरो का श्रम कार्ड बनाया जा रहा है ! इस कार्ड के बन जाने के बाद से दिल्ली के मजदूरो को वो सभी सुविधाएँ दी जाएँगी!जो की एक आम नागरिक को दी जाती है ! तो ऐसे में अगर आप भी Delhi Labour Card Online Apply करना चाहते है ! तो आज के इस लेख में हम आपको Delhi Labour Card Form के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! इसके साथ ही साथ Delhi Shramik Card Yojana के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ! इसके आप हमारे साथ अंत तक बने रहें ! आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

Key High Lights Of Delhi Labour Card

Scheme Delhi Labour Card
Inaugurator Delhi Government
Beneficiary Labour Of Delhi
Benefits Provide Labour Card
Official Website Click Here

दिल्ली लेबर कार्ड योजना के उद्देश्य 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा दिल्ली के मजदूरो के लिए लेबर कार्ड योजनां की शुरुआत की है ! जिसमें की दिल्ली के अन्दर काम करने वाले 18 वर्ष से अधिक के मजदूरो का लेबर कार्ड (श्रमिक कार्ड )बनाया जायेगा ! दिल्ली श्रमिक कार्ड को बनाने के पीछे सरकार के कई सारे उद्देश्य है! जैसे – कितनें मजदूर प्रदेश के अन्दर काम कर रहे है ! इसके साथ ही ऐसे कितने श्रमिक है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहें है ! दिल्ली श्रमिक कार्ड बनने के बाद इन सभी श्रमिको के लिए सरकार भविष्य में कई सारी कल्याण कारी योजनायें ले कर आएगी !  जिसका विस्तृत लाभ इन कार्ड धारको को दिया जायेगा !

दिल्ली लेबर कार्ड के फायदे 

  • दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली के मजदूरो का लेबर कार्ड बन जाने के बाद से उन कई साडी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा !
  • कार्ड धारक मजूदर के बच्चे अगर स्कूल जाते है ! तो उनको स्कूल में छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जा सकेगा !
  • Delhi labour Card के बन जाने के  बाद से मजदूर की बेटियों के! विवाह के लिए सरकार 55 हजार रूपये सहायता भी देगी !
  •  कार्ड धारक के बच्चे अगर किसी स्कूल में प्रवेश लेते है ! तो उन्हें क्लास में प्रवेश के हिसाब से स्कालरशिप दी जाएगी ! जैसे 5 वीं से 7 वीं तक  4 00 0  रूपये ! 8 वीं से 10 वीं तक 5000 रूपये ! और 11 वीं से 12 वीं तक 8000 रूपये दिए जायेगे !
  • वहीँ अगर लाभार्थी मजूदर का कोई बच्चा डिप्लोमा या फिर ग्रेजुएशन करता है ! तो उसको 11 हजार से लेकर 22 हजार रूपये तक की राशि दी जा सकती है !
  • कार्ड के बन जाने के बाद से इन अन्य साडी योजनाओं का भी लाभ दिया जायेगा !
  • मजदूरो को आवास योजना के अंतर्गत आवास का भी लाभ दिया जा सकता है !

कौन लोग दिल्ली लेबर कार्ड योजना के लिए पात्र है ?

इस कार्ड को बनाने के लिए जो लोग पात्र है! वह सब नीचे बताये जा रहें है ! अगर आप इनमें से कोई काम करते है ! तो फिर आप इस कार्ड के अप्लाई कर सकते है !

  • इलेक्ट्रीशियन , प्लम्बर !
  • पेंटर, कार्पेंस्टर
  • राजगीर , मिस्त्री , पत्थर तोड़ने वाले !
  • फेरी वाले , दिहाड़ी मजदूरी करने वाले !
  • रोड रोलर चलाने वाले मजदूर !
  • दर्जी का काम करने वाले !
  • हथौड़ा चलाने वाले !
  • सेटरिंग का काम करने वाले !
  • ईट भट्ठा पर काम करने वाले !
  • रेहड़ी पटरी के लोग !
  • लुहार , बढ़ई !
  • सड़क बनाने वाले !
  • फल , सब्जी की दुकान करने वाले !
  • सीमेंट धोने वाले लोग !

यह भी पढ़ेंDigi Shakti Portal 2023 यूपी डीजी शक्ति पोर्टल फ्री टेबलेट,स्मार्ट फ़ोन

दिल्ली लेबर कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज 

Delhi Labour Card Registration  के लिए आपको जो भी जरुरी दस्तावेज चाहिए होते है ! वह सब आपको नीचे बताये जा रहें है ! आप इन दस्तावेजो की मदत से आसानी से दिल्ली लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है !

  • आप दिल्ली के निवासी होने चाहिए !
  •  आधार कार्ड !
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र !
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड !
  • जाति प्रमाण पत्र !

यह भी पढ़ेंVoter card Photo change kaise kare वोटर कार्ड में फोटो कैसे बदलें ?

Delhi Labour Card Registration ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया –

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे  पहले दिल्ली लेबर कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है !

Delhi Labour Card Registration

  • यहाँ पर आपको Online Registration के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होता है !

Delhi Labour Card Registration

  • इस फॉर्म में आपको अपना नाम , एड्रेस ,सिटी ,टेलीफ़ोन , ई-मेल , सब कुछ भर कर Continue के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आपका फॉर्म Delhi Labour Card Registration दिल्ली लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म 2022-23 के अंतर्गत भर जाता है !

यह भी पढ़ेंUP Caste Certificate Apply Online जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस

Leave a Comment

Index